Teacher Exam Test Paper 04

Teacher Exam Test Paper 04


Q..1-लांगुरिया लोक गीत है??
A-विवाह गीत
B-होली गीत
C-प्रेम गीत
D-भक्ति गीत


D-भक्ति गीत✔?

Q..2-भूरिया बाबा आराध्य देवता है!?
A-गोडवाड के मीणाओं के
B-देवड़ा राजपूतो के
C-अजमेर के चौहानो के
D-उदयपुर के सिसोदिया के

A-गोडवाड के मीणाओं के✔?

Q..3-फूलडोल महोत्सव मनाया जाता है??
A- परनामी पंथ द्वारा
B-वल्लभ पंथ द्वारा
C-रामस्नेही पंथ द्वारा
D-सतनामी पंथ द्वारा

C-राम स्नेही पंथ द्वारा✔?

Q..4-राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है??
A-जैसलमेर-जोधपुर
B-बांसवाड़ा-प्रतापगढ़
C-बांसवाड़ा-डूंगरपुर
D-जालौर बाड़मेर

C-बांसवाड़ा डूंगरपुर✔?

Q..5-अखिल भारतीय राज्य लोक परिषद् का प्रथम अधिवेशन हुआ था??
A-मुंबई में
B-कोलकाता में
C-जयपुर में
D-दिल्ली में

A-मुंबई में ✔?

Q..6-बूंदी में रंग महल का निर्माण करवाया??
A- रतन ने
B-भावसिंह ने
C-छत्रसाल ने
D-माधोसिंह ने

C-छत्रसाल नें✔?

Q..7-तिमणिया(थमणिया) नामक आभूषण पहना जाता है!?
A-सिर पर
B-हाथों में
C-गले में
D-भुजाओं पर

C-गले में✔?

Q..8-राजस्थान में परमाणु केंद्र कहां स्थित है!?
A-रावतभाटा
B-सूरतगढ़
C-उदयपुर
D-भीलवाड़ा

A-रावतभाटा✔?

Q..9-निम्न में से किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है??
A- हाड़ौती में
B-मारवाड़ में
C-बागड़ में
D-मेवाड़ में

A-हाड़ोती में✔?

Q..10-बेलीक्रिसन रुकमणी किस भाषा का ग्रंथ है??
A-पूर्वी मारवाड़ी
B-उत्तर मारवाड़ी
C-दक्षिणी मारवाड़ी
D-उत्तर-पूर्वी मारवाड़ी

B-उत्तर मारवाड़ी✔?

Q..11-जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण करवाया गया?!
A-राठौरों द्वारा
B-प्रतिहारों द्वारा
C-कच्छवाहों द्वारा
D-चौहानों द्वारा

B-प्रतिहारो द्वारा✔?

Q..12-माउंट आबू में दिलवाड़ा मंदिर प्रसिद्ध है??
A-जैन मंदिर में कला हेतु
B-बौद्ध स्थापत्य कला हेतु
C-राजपूत कला हेतु
D-मुस्लिम कला हेतु

A-जैन मंदिर में कला हैतु✔?

Q..13-सुल्तान नामक चिंपैंजी पर परीक्षण करने वाले वैज्ञानिक हैं??
A-स्किनर
B-कोहलर
C-वुडबर्थ
D-वाटसन

B-कोहलर✔?

Q..14-मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत देने वाले हैं??
A-एडलर
B-मेकडुगल
C-साइमण्डस
D-थार्नडाईक

B-मेकडुगल✔?

Q..15-व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी के शिक्षण के लिए प्रयोजना पद्धति के निर्माता थे??
A-थार्नडाईक
B-पार्कहर्स्ट
C-किलपैट्रिक
D-वाटसन

C-किलपैट्रिक✔?

Q..16-पावलव के अनुबंधन प्रयोग में भोजन से पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते हैं??
A-अनुबंधित उद्दीपक
B-अनानुबंधित उद्दीपक
C-विलंबित उद्दीपक
D-ध्वन्यात्मक उद्दीपक

A-अनुबंधित उद्दीपक ✔?

Q..17-निम्न में से कौन सा तत्व अभिप्रेरणा से संबंधित नहीं है??
A- मूल प्रवृत्ति
B-प्रेरणा
C-आवश्यकता
D-प्रोत्साहन

A-मूल प्रवृत्ति✔?

Q..18-असहयोग आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था??
A-5 फरवरी 1922 को दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में
B-12 फरवरी 1922 को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में
C-10 फरवरी 1922 को मुंबई में  कांग्रेस की बैठक में
D-28 फरवरी 1922 को कलकत्ता में  कांग्रेस की बैठक में

B-12 फरवरी 1922 को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में✔?

Q..19-भारत में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के पद के खाली होने की स्थिति में जो व्यक्ति राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेगा वह है??
A-लोकसभा का सभापति
B-राज्यसभा का अध्यक्ष
C-भारत का मुख्य न्यायाधीश
D-महान्यायवादी

C-भारत का मुख्य न्यायाधीश✔?

Q..20-गांधीजी ने हिंद स्वराज की रचना की थी,जब वे-
A-इंग्लैंड से भारत की जहाज से यात्रा कर रहे थे
B-साबरमती आश्रम में से
C-जहाज में इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे थे
D-चंपारण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे

C-जहाज में इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे थे✔?

Q..21-किस सदन की अध्यक्षता करने वाले अधिकारी उच्च सदन का सदस्य नहीं होता है??
A-विधान परिषद
B-विधानसभा
C-लोकसभा
D-राज्यसभा

D-राज्यसभा ✔?

Q..22-चिल्का झील स्थित है??
A-कोकण तट पर
B-उड़ीसा में उत्तरी तट पर
C-कर्नाटक तट पर
D-मालाबार तट पर

B-ओडिशा में उत्तरी तट पर✔?
Q..23-सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना के साथ प्रारंभ हुआ??
A-रोलेट एक्ट
B-जलियांवाला बाग हत्याकांड
C-दांडी मार्च
D-1919 एक्ट के विरुद्ध

C-दांडी मार्च✔?

Q..24-भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है??
A-जोरहट
B-नीलगिरी
C-दार्जिलिंग
D-कूच बिहार

C-दार्जिलिंग✔?

Q..25-टिहरी पनबिजली कॉन्पलेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर अवस्थित है??
A-अलकनंदा
B-भागीरथी
C-धौलीगंगा
D-मंदाकिनी

B-भागीरथी✔?

Q..26-निम्नलिखित में से सरयू नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है??
A-पटना
B-इलाहाबाद
C-अयोध्या
D-वाराणसी

C-अयोध्या✔?

Q..27-राजस्थान में भीती चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है जिसे कहते हैं??
A-फड
B-सांझा चित्रण
C-मांडना
D-आरायश

D-आरायश✔?

Q..28-चारबैत जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है कहां की प्रसिद्ध है??
A-जैसलमेर
B-टोंक
C-बांसवाड़ा
D-श्रीगंगानगर

B-टोंक✔?

Q..29-पक्षियों को महत्व देने वाली चित्र शैली हे??
A- बूंदी शैली
B-चावंड शैली
C-जयपुर शैली
D-देवगढ़ शैली

बूंदी शैली✔?

Q..30-राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में महिला विधायकों की संख्या है??
A-26
B-27
C-28
D-29

C-28 ✔?

Q..31-हाल ही में देश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पहला स्थान किस राज्य ने प्राप्त किया है??
A-गुजरात
B-मध्यप्रदेश
C-महाराष्ट्र
D-राजस्थान

D-राजस्थान✔?

Q..32-राजीव गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय कर उदयपुर से इसे किस जिले में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है??
A-डूंगरपुर
B-बांसवाड़ा
C-प्रतापगढ़
D-चित्तौड़गढ़

B-बांसवाड़ा✔?

Q..33-वन्य जीव गणना-2013 राज्य में कब शुरू की गई थी??
A-चैत्र पूर्णिमा
B-वैशाख पूर्णिमा
C-ज्येष्ठ पूर्णिमा
D-आषाढ़ पूर्णिमा

वैशाख पूर्णिमा✔?

Q..34-राजस्थान में BPL परिवारों के लिए आवास सुविधा के बाद निशुल्क बर्तन वह बिस्तर देने की योजना का शुभारंभ कहां से हुआ था??
A-बांसवाड़ा
B-सवाईमाधोपुर
C-डूंगरपुर
D-प्रतापगढ़

C-डूंगरपुर✔?

Q..35-मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना कब लागू हुई थी??
A- 2009
B-2010
C-2011
D-2012

B-2010✔?

Q..36निजी क्षेत्र में किस एक नए बैंक का शुभारंभ 23 अगस्त 2015 को हुआ??
A-बंधन बैंक
B-इंडसइंड बैंक
C-यस बैंक
D-कोटक महिंद्रा बैंक

A-बंधन बैंक✔?

Q..37-मुद्गल कमेटी का संबंध है??
A-कालाधन वापसी
B-पेट्रोलियम अनुसंधान
C-क्रिकेट फिक्सिंग
D-परीक्षा प्रणाली में सुधार

C-क्रिकेट फिक्सिंग✔?

Q..38-भारत के मंगल अभियान का नाम है??
A-माँर्स ऑर्डिटिंग मिशन
B-माँर्स ऑर्निजिंग मिशन
C-माँर्स ऑर्विनिंग मिशन
D-माँर्स ऑर्बिटर मिशन

D-माँर्स ऑर्बिटर मिशन✔?

Q..39-मोदी ने हाल ही में किस देश में बनी नई संसद इमारत का उद्घाटन किया था??
A-अफगानिस्तान
B-पाकिस्तान
C-रूस
D-नेपाल

A-अफगानिस्तान✔?

Q..40-प्लास्टिक के मतदाता पहचान पत्र जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य है??
A-असम
B-नागालैंड
C-मणिपुर
D-अ+ब दोनों

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website