Teacher Exam Test Paper 06

Teacher Exam Test Paper 06


Q..1-किसके नाम पर साक्षरता क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है??
A-सुगना बाई
B-कालीबाई ✔✔
C-संतोष बाई
D-अंजना देवी


Q..2नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रही रेवासा झील किस जिले में है??
A-नागौर
B-सीकर ✔✔
C-बीकानेर
D-जयपुर

Q..3डूंगर शाही ओढनिया कहां पर तैयार की जाती है??
A-जयपुर
B-उदयपुर
C-कोटा
D-जोधपुर✔✔

Q..4कौन सा फूँक वाद्ययंत्र नहीं है??
A-अलगोजा
B-शहनाई
C-चंग ✔✔
D-पुंगी

Q..5-हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक हर साल इस्लामी हिजरी कैलेंडर के अनुसार अजमेर शरीफ में मनाया जाता है!?
A-1 से 3 रज्जब तक
B-1से 4 रज्जब तक
C-1से 6 रज्जब तक✔✔
D-1से 7 रज्जब तक

Q..6-वह स्थान जहां पर राज्य पक्षी गोडावण पाया जाता है??
A-बदनोर(भीलवाड़ा)
B-गोठड़ा(दोसा)
C-भैंसरोडगढ़ (चित्तोड़)
D-सोंखलिया (अजमेर )✔✔


Q..7-त्रिकाल में होता है??
A-अन्न, भूमि व जल की कमी
B-अन्न जल व कपड़े की कमी
C-अन्न जल व चारे की कमी ✔✔
D-इनमें से कोई नहीं


Q..8-मार्च 2017 में नरेगा श्रमिकों की मजदूरी में ₹11 की बढ़ोतरी की है बताएं अब कितनी मजदूरी हो गई है??
A-181 रूपए
B-201 रूपए
C-211 रूपए
D-192 रूपए✔✔

Q..9-हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगाने के अपने फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका को खारिज किया है यह जलीकट्टू क्या है??
A-एक खेल ✔✔
B-एक लोकगीत
C-एक अंधविश्वास
D-इनमें से कोई नहीं

Q..10-राजस्थान सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं??
A-डी.के. मित्तल
B-डी.सी.सामंत ✔✔
C-एम. पी. दीक्षित
D-टी. श्रीनिवासन

Q..11-नरपत मल लोढ़ा है??
A-राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त
B-राज्य के मुख्य न्यायाधीश
C-राज्य के महाधिवक्ता ✔✔
D-राज्य के पुलिस अधीक्षक


Q..12-"कच्छबली गांव"के हाल ही में चर्चा में रहने का कारण है??


A-राज्य का पहला दहेज विहीन गांव बना है
B-राज्य का पहला कैशलेस गांव बना है
C-राज्य का पहला औद्योगिक गांव बना है
D-राज्य का पहला शराब मुक्त गाव बना है✔✔

Q..13-केंद्र की तर्ज पर शुरू की गई "राजस्थान हृदय योजना" का संबंध है??
A-राज्य का सीमेंट बनाने के लिए
B-ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ अभियान के योगदान के लिए
C-हेरिटेज महत्व वाले शहरों का विकास ✔✔
D-इनमें से कोई नहीं

Q..14-अजमेर के किस शहर को 6 वार्डों की चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका और घोषित होने की अधिसूचना नवंबर 2016 में स्थानीय निकाय निदेशालय ने जारी किए??
A-पुष्कर
B-नसीराबाद ✔✔
C-किशनगढ़
D-इनमें से कोई नहीं

Q..15-राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर नवंबर 2016 में नियुक्त किया गया है??
A-अश्विनी भगत
B-हरिशंकर गोयल
C-रेखा गुप्ता ✔✔
D-राम लुभाया

Q..16-राजस्थान प्रदेश के दूरदराज के गांव ढाणियों में बिजली का इंतजार कर रहे 5Lakh से अधिक परिवारों के लिए राजस्थान सरकार ने किस योजना की शुरुआत की है??
A-पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना
B-दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
C-मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना ✔✔
D-इनमें से कोई नहीं

Q..17-केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण केंद्र की स्थापना कहां की जा रही है??
A-बीकानेर➖मुकाम ✔✔
B-जैसलमेर➖रामदेवरा
C-जोधपुर➖फलोदी
D-बाड़मेर➖बालोतरा

Q..18-भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रुप में मनाया जाता है इस दिन को किस देश में राष्ट्रीय शोक दिवस के रुप में मनाया जाता है??
A-पाकिस्तान
B-बांग्लादेश ✔✔
C-ताजीकिस्तान
D-अफगानिस्तान

Q..19-"पोलन इस्टलीज" किस प्रकार की हवाएँ है??
A-गरल शुष्क हवा
B-शीत शुष्क हवा ✔✔
C-वर्षा ऋतु हवा
D-स्थानीय हवा

Q..20-किशोरावस्था बड़े संघर्ष तनाव तूफान की अवस्था है यह किसने कहा??
A-थाँर्नडाइक
B-स्किनर
C-फ्रायड
D-स्टैनले हॉल✔✔

Q..21-जब व्यक्ति असफलता,दुख,पीड़ा को बलपूर्वक भूलने का प्रयास करता है इसे कहते हैं??
A-प्रतिगमन
B-दमन ✔✔
C-तादात्मीकरण
D-प्रक्षेपण

Q..22-कोई भी आंतरिक कारक अथवा अवस्था जो क्रिया आरंभ करने और बनाए रखने की प्रवृत्ति रखती है कहलाती है??
A-अधिगम
B-बुद्धि
C-सृर्जनशीलता
D-अभिप्रेरणा✔✔

Q..23-व्यक्तित्व उन मनोदैहिक गुणों का गत्यात्मक संगठन है जो व्यक्ति का वातावरण में आद्वित्य समायोजन निर्धारित करते हैं उक्त परिभाषा है??
A-मन
B-ऑलपार्ट ✔✔
C-बोरिंग
D-युंग

Q..24-एक बालक अनुपयोगी वस्तुओं से सुंदर पेंटिंग बनाता है यह दर्शाता है??
A-प्रतिभाशाली
B-सृर्जनशीलता ✔✔
C-श्रेष्टता
D-दार्शनिकता

Q..25-अधिगम सर्वोत्तम होगा जब??
A-बुद्धि होगी
B-अनुशासन होगा
C-अभिवृत्ति होगी
D-अभिप्रेरणा होगी✔✔

Q...26-हकलाने का मनोवैज्ञानिक कारण है??
A-शब्द भंडारा अपर्याप्त होना
B-संवेगों का तीव्र प्रवाह ✔✔
C-त्रुटिपूर्ण वाक् शैली
D-घर तथा विद्यालय का तनाव पूर्ण वातावरण

Q..27-राजस्थान जाट क्षेत्रीय सभा बनाई गई थी??
A-1923 में
B-1931 में ✔✔
C-1946 में
D-1947 में

Q.. 28-वह कौन सा प्रथम अंग्रेजी इतिहासकार था जिसने राजस्थान की जागीरदारी व्यवस्था पर लिखा??
A-मैक्स वेबर
B-कर्नल जेम्स टॉड ✔✔
C-जॉन मैल्कम
D-सी. के. एफ. वाल्टेयर


Q..29-किस प्रतिहार राजा के काल में प्रसिद्ध ग्वालियर प्रशस्ति की रचना की गई??
A-रामभद्र
B-भोज प्रथम ✔✔
C-वत्सराज
D-भोज द्वितीय


Q..30-सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने राम रासा की रचना की थी थे??
A-जुगल सरकार
B-अग्रदास
C-श्री कृष्ण भट्ट कवि काली निधि ✔✔
D-रामानंद


Q..31-सन्यासियों के सुल्तान के उपनाम से किसे जाना जाता है??
A-हमीम्मुद्दीन नागौरी ✔✔
B-ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
C-पीर हाजी निजामुद्दीन
D-गुल्हाम खॉ


Q..32-राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी??
A-श्रीमती मीनाक्षी हूजा
B-श्रीमती कृष्णा भटनागर
C-श्रीमती अलका काला
D-श्रीमती कुशल सिंह✔✔

Q..33-भारत में पिछड़ी जाति  आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे??
A-श्री बी.पी.मंडल
B-काका साहेब कालेलकर ✔✔
C-न्यायाधीश एस.पी.बरुचा
D-न्यायाधीश ए.एस.आनंद


Q..34-महात्मा गांधी को किस संघर्ष के दौरान भारतीय मूल इकाई का गठन करने के लिए ""केसर ए हिंद'" सम्मान से नवाजा गया था??


A-प्रथम विश्वयुद्ध और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय
B-द्वितीय बोहर युध्द और द्वितीय विश्व युद्ध के समय
C-द्वितीय बोहर युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध के समय ✔✔
D-प्रथम बोहर युध्द और प्रथम विश्व युद्ध के समय

Q.. 35-"कीव"किस देश की राजधानी है??
A-उक्रेन ✔✔
B-टोगो
C-तंजानिया
D-युगांडा

Q...36-कितने वर्षों के अंतराल के पश्चात भारत सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना??

A-19 वर्ष ✔✔
B-16 वर्ष
C-14 वर्ष
D-12 वर्ष

Q...37-किस तारीख को समस्त विश्व में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है??
A-10 जनवरी
B-10 दिसंबर ✔✔
C-31 मार्च
D-30 नवंबर

Q...38-राजस्थान में प्रवाह प्रणाली कितने रुप में पाई जाती है??
A--2
B--3 ✔✔
C--4
D--5

Q.. 39-1973 में भारत सरकार द्वारा राजस्थानी चित्र शैली के किस चित्र पर स्मरणीय डाक टिकट जारी किया गया था??
A-बारहमासा
B-पिछवाई
C-बणी-ठणी✔✔
D-रााग-रागिनी

Q..40-राजस्थान के वह कौन संत है जो राजस्थान छोड़कर बनारस गए और रामानंद के शिष्य बन गए??
A-रेदास
B-जांभोजी
C-दादू दयाल
D-धन्ना✔✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website