Teacher Exam Test Paper 07
प्रश्न-01.बरमूडा त्रिभुज (Barmuda Triangle) स्थित है-
{A} उत्तरी अटलांटिक महासागर में
{B} दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
{C} उत्तरी प्रशांत महासागर में
{D} दक्षिणी प्रशांत महासागर में
{A}✅
प्रश्न-02 'जेट स्ट्रीम' पवनों के प्रवाह की दिशा होती है-
{A} पश्चिम से पूर्व की ओर
{B} पूर्व से पश्चिम की ओर
{C} उत्तर से दक्षिण की ओर
{D} ध्रुवों से विषुवत वृत्त की ओर
{A}✅
प्रश्न-03 .अम्ल वर्षा में -
{A} गंधक का अम्ल वर्षा जल के साथ धरातल पर आता है।
{B} नमक का अम्ल वर्षा जल के साथ धरातल पर गिरता है।
{C} साइट्रिक एसिड वर्षा जल के साथ धरातल पर आता है।
{D} नाइट्रिक अम्ल वर्षा जल में घुलकर पृथ्वी पर आता है।
{B}✅
प्रश्न-04.निम्न में से असुमेलित युग्म है-
{A} देश में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों का अनुपात - 13.6%
{B} अरुणाचल प्रदेश में शिशु लिंगनुपात - 972
{C} गोवा की साक्षरता दर -92%
{D} राजस्थान का जनसँख्या घनत्व-200
{C}✅
प्रश्न-05.विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय का कहाँ स्थित है ?
{A} रोम
{B} पेरिस
{C} जिनेवा
{D} वारसा
{C}✅
प्रश्न-06.किशोरावस्था की विशेषताओं के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
1) यौनांगों का विकास पूर्णता प्राप्त करता है
2) समूह भावना का तीव्र विकास
3) विविध रुचियों का विकास
4) दिवास्वप्नों का बाहुल्य
कूट:-
(A) 1,2 और 3
(B) 2,3 और 4
(C) 1,2,3 और 4
(D) 1,3 और 4
{C}✅
प्रश्न-07.शैशवावस्था की विशेषताओं के सन्दर्भ में निम्न बिंदुओं पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए-_
1) खेलने की तीव्र प्रवृति
2) स्व-केंद्रितता तथा आत्मप्रेम
3) काम प्रवृति की प्रबलता
4) स्थायी स्मरण शक्ति
कूट:-
(A) 1,2 और 4
(B) 1,2 और 3
(C) 1,2,3 और 4
(D) 1,3 और 4
{B}✅
प्रश्न-08. अनुक्रिया शैली के प्रभाव को नियन्त्रित करने हेतु व्यक्तित्व मापन में निम्नलिखित प्रविधियों में से किसका प्रयोग किया जाता है-
(A) बहुविकल्प प्राविधि
(B) अनुक्रमिक वर्ग प्राविधि
(C) वलकृत अनुक्रिया प्राविधि
(D) मुक्त अनुक्रिया प्राविधि
{D}✅
प्रश्न-09. अंतर्मुखी बालक होता है-
{A} सब से मिलकर चलने वाला
{B} समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
{C} एकान्त में विश्वास रखने वाला
{D} स्वयं को यथार्थ में ढालने वाला
{C}✅
प्रश्न-10. बुद्धि-
1) पर्यावरण के साथ अनुकूलन एवं समायोजन की क्षमता है।
2) सीखने की योग्यता है।
3) अमूर्त चिन्तन है।
4) समस्या समाधान की योग्यता है।
कूट:-
{A} 1,2 और 4
{B} 1,2,3 और 4
{C} 2,3 और 4
{D} 2 और 3
{B}✅
प्रश्न-11 .निम्नलिखित कथनों में से कौन निष्पादन परीक्षण का सही वर्णन करता है-
{A} यह एक गति परीक्षण है
{B} यह एक शक्ति परीक्षण है
{C} इसमें भाषा का प्रयोग निहित नहीं होता
{D} यह एक विशेष योग्यता परीक्षण है
{C}✅
प्रश्न-12. "समायोजन के फलस्वरूप प्रसन्नता होती है ,क्योंकि इससे संवेगात्मक द्वन्द्व और तनाव दूर हो जाते है"- उक्त कथन है ?
{A} कूप्पूस्वामी
{B} स्किनर
{C} गैट्स
{D} बोरिंग,लैंगफिल्ड व बैल्ड
{A}✅
प्रश्न-13. "समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओ और इन आवश्यकताओ की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में सन्तुलन रहता है"- उक्त कथन है?
{A} गैट्स
{B} स्किनर
{C} बोरिंग, लैंगफेल्ड व बैल्ड
{D} कुप्पुस्वामी
{C}✅
प्रश्न-14. बाल अपराध का कारण है-
{A} माता-पिता में अनबन रहना।
{B} परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार।
{C} परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना
{D} समृद्ध परिवार
{A}✅
प्रश्न-15. एलेक्सिया है-
{A} पढ़ने की अक्षमता
{B} लिखने की अक्षमता
{C} सीखने की अक्षमता
{D} सुनने की अक्षमता
{C}✅
प्रश्न-16.तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्रायः प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है?
{A} चक्रवात
{B} भूकंप
{C} भूस्खलन
{D} टाॅरनेडो
{A}✅
प्रश्न-17.दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि -
{A} इसमें प्रायः तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
{B} इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
{C} इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
{D} यह बारहमासी नदी नहीं है
{A}✅
प्रश्न-18.सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-?
(अ) सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को प्रारंभ किया है
(ब) सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज की दर 8.1 से मिलेगी व आयकर पर छूट प्रदान करेगी
(स) एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 2.5 लाख रुपए जमा किए जा सकेंगे
(द) खाते को केवल किसी डाकघर में ही खोला जा सकेगा
उपरोक्त कथनो मे से कोनसा/सें कथन सत्य है-?
{A} केवल अ
{B} अ और द
{C} अ,ब,द
{D} अ,ब,स
{A}✅
प्रश्न-19.सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
सूची-I सूची-II
नदियाँ महाद्वीप
{अ} वोल्गा,डेन्यूब,राइन 1.एशिया
{ब} याँगटीसीक्याँग,दजला,मेकांग 2.यूरोप
{स} नील,जायरे,नाइजर 3.उत्तरीअमरीका
{द} सैंटलॉरेन्स,मिसीसीपी,रायोग्रांडे 4.अफ्रीका
कूट :-
{A} 2,1,3,4
{B} 1,2,4,3
{C} 2,1,4,3
{D} 1,2,3,4
{C}✅
प्रश्न-20.सुमेलित कूट का चयन कीजिए -
{अ} प्रायद्वीपों का महाद्वीप 1.एशिया
{ब} महाद्वीपों का महाद्वीप 2.यूरोप
{स} प्यासी भूमि का महाद्वीप 3.आस्ट्रेलिया
{द} विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप 4.अण्टार्कटिका
{A} 2,1,3,4
{B} 2,4,1,3
{C} 1,2,3,4
{D} 3,2,1,4
{A}✅
प्रश्न-21.किसके अनुसार ,"सृजनात्मकता पांच तत्वो को गुणात्मक योग का नाम है ।ये पाच तत्व (1)ग्रहणशीलता (2)केन्द्राघिमुख चिन्तन (3) केन्द्र विमुख चिन्तन (4) स्मृति (5) मूल्यांकन
{A} स्टैन
{B} गिलफोर्ड
{C} स्टैगर
{D} मेडनिक
{B}✅
प्रश्न-22.सृजनात्मक विचारक वह व्यक्ति है जो खोज करता है, नए अवलोकन करता है ,नई भविष्यवाणी ,नए क्षेत्रो में है ,करता है तथा नए नए परिणाम निकालता है - उक्त कथन है ?
{A} स्किनर
{B} गिलफोर्ड
{C} स्टैन
{D} बिनै
{A}✅
प्रश्न-23."दो वर्ष की उम्र तक बालक में लगभग सभी संवेगों का विकास हो जाता है।" यह कथन है-
{A} स्टैंग
{B} गार्टन
{C} ब्रिजेस
{D} सिम्पसन
{C}✅
प्रश्न-24.किसने "बाल्यवस्था को जीवन का अनोखा काल" कहा है-
{A} रॉस
{B} कोहलर
{C} कोल एवं ब्रूस
{D} गैसल
{C}✅
प्रश्न-25.किसने "शैशवावस्था को सीखने का आदर्शकाल" कहा है-
{A} वैलेंटाइन
{B} बर्ट
{C} जोन्स
{D} एडलर
{A}✅
प्रश्न-26."शिशु में काम प्रवृति बहुत प्रबल होती है पर वयस्कों की भाँति उसकी अभिव्यक्ति नहीं होती है।" यह कथन है-
{A} ब्रूस
{B} ब्लेयर
{C} गैसल
{D} सिग्मंड फ्रायड
{D}✅
प्रश्न-27.शैशवावस्था में सीखने की सीमा व तीव्रता विकास की अन्य अवस्था से बहुत अधिक होती है।" यह कथन है-
{A} रूसो
{B} वाटसन
{C} गैसल
{D} फ्रायड
{B}✅
प्रश्न-28.निर्वाण प्राप्त करना किस शिक्षा का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है?
{A} वैदिक शिक्षा
{B} ब्राह्मणकालीन शिक्षा
{C} बौद्ध शिक्षा
{D} इस्लामी शिक्षा
{C}✅
प्रश्न-29.एक कक्षा में छात्रों की संख्या कम क्यों होनी चाहिए?
{A} छात्र पर शिक्षक के व्यक्तिगत ध्यानाकर्षण हेतु।
{B} भीड़ कम करने हेतु।
{C} अधिक फीस प्राप्त करने हेतु।
{D} इनमें से सभी।
{A}✅
प्रश्न-30.प्रतिभाशाली बालक की क्या विशेषता होती है?
{A} अध्ययन में अरुचि
{B} सेवाभाव
{C} मानसिक प्रक्रिया की तीव्रता
{D} पर्यटन में रुचि
{C}✅
0 Comments