Teacher Training Institute MCQ Test

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षक कल्याण एवं प्रोत्साहन हेतु हितकारी निधि, शैक्षिक प्रकाशन, दूरस्थ शिक्षा एवं राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रुपरेखा

Q1. कक्षा 1 व 2 के बालकों को हिंदी,गणित एवं पर्यावरण अध्ययन से सम्बंधित M.L.L. आधारित अभ्यास पुस्तिकाओं का निर्माण कराया जाता है

Q2. वार्षिक अंशदान कटौती से प्राप्त राशि जो सेवारत कर्मचारियों से ली जाती है,इसका उपयोग किया जाता है
 

Q3. किस की अध्यक्षता में गठित समिति के आधार पर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रुपरेखा- 2005 का गठन किया गया
 

Q4. NNF-2005 का मुख्य सूत्र है

Q5. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान कहा स्थित है
 

Q6.NCERT की स्थापना 1961 में किन शिक्षा मंत्री भारत सरकार द्वारा की गई

Q7. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की स्थापना कब की गई

Q8. एजुसेट का मुख्य उद्देश्य सेटेलाइट आधारित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम को बढ़ावा देना है,इस योजना का राजस्थान में शुभारंभ कब किया गया
 

Q9. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) की स्थापना कब की गई
 

Q10. NCERT का घटकों में शामिल CIET की स्थापना कब की गई

Q11. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है
 

Q12. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना कब हुई
 

Q13. NCERT की पाठ्य पुस्तकें, शिक्षण सामग्री, विभिन्न आवश्यक पांडुलिपियां आदि तैयार करने का दायित्व किसका है

Q14. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का मुख्यालय कहा स्थित है
 

Q15. दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एजुसेट नामक उपग्रह का प्रक्षेपण किस वर्ष किया गया था

16. राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान (NIE) के संदर्भ में सत्य कथन है?

17. किस समिति की अनुशंसा के अनुसार राज्य में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई ?
 

18. हितकारी निधि नियम कब अस्तित्व में आए?

19. हितकारी निधि नियम के अनुसार राज्य कर्मचारियों से भुगतान कब से अनिवार्य रूप से लिया जाना अनिवार्य किया गया।?

20. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के कितने प्रभाग हैं

21. नवनियुक्त शिक्षकों को डाइट द्वारा कितने दिन का नियुक्ति पूर्णप्रशिक्षण का आयोजन करवाया जाता है 

22. पूर्व मे कार्यरत किस संस्था को समन्वित करके राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई ।?

23. SIERT की स्थापना कब की गई
 

24. SIERT संस्थान के उत्तरदायित्वो के निर्वाह के लिए कितने विभाग है

25. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान निम्न में से किसके शैक्षिक सलाहकार के रुप में कार्य करता हे ?


Specially thanks to Quiz Authors  - रमेश डामोर डूंगरपुर, राजेश कुमार, सुमन झालावाड़

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website