Therapeutic Approach ( चिकित्सात्मक उपागम एवं परामर्श )

Therapeutic Approach


( चिकित्सात्मक उपागम एवं परामर्श )


 

1 - चिकित्सा का सामान्य अर्थ है -

1)मन का उपचार करना
2)शरीर का उपचार करना
3) रोगों का उपचार करना ✅
4) उपरोक्त सभी

2- "मनोचिकित्सा का तात्पर्य उन मनोवैज्ञानिक शाब्दिक तथा अभिव्यंजक प्रविधियों से है , जिनका उपयोग को क़ुसमायोजी व्यवहार में किया जाता है ।" यह कथन है -

1)क्रो एंड क्रो
2)सरासन तथा सरासन ✅
3)गेट्स व अन्य
4)सुंडबर्ग एवं टाईलर

3 - मनश्चिकित्सा के प्रमुख लक्षण या उद्देश्य है -

1 - आत्म ज्ञान प्राप्त करना
2 - संज्ञानात्मक रचनाओं को परिवर्तित करना
3 - अपनी आदतों को बदलने में मदद करना
4 - अचेतन की वर्तमान अवस्था को परिवर्तित करना

1) 1 व 2
2) 2 व 3
3) 1,2 व 3 ✅
4) 1,2,3 व 4

4 - मनश्चिकित्सा का प्रमुख लक्ष्य नहीं है -

1)सेवार्थी के सामाजिक वातावरण को परिवर्तित करना है
2)अचेतन की वर्तमान अवस्था को परिवर्तित करना✅
3)शारीरिक अवस्थाओं में परिवर्तन करना
4)वर्द्धन के लिए सामर्थ्यता कि अभिव्यक्ति करना

5 - किसने कहा कि-" चिकित्सकीय संबंध में आसक्ति लाने तथा अनासक्तिक या अलगाव का संतुलन होना चाहिए ।" -

1)निटजील
2)बर्नस्टीज
3)कोरचीन ✅
4)मिलिच

6 - किसी दूसरे व्यक्ति के परिप्रेक्ष्य से या उसके स्थान पर स्वयं को रखकर बातों को समझना कहलाता है -

1)अलगाव
2) आसक्ति
3)तदनुभूति ✅
4)इनमें से कोई नहीं

7 - मनश्चिकित्सा के प्रमुख भेद माने गए हैं -

1)दो
2)तीन ✅
3)चार
4)पांच

8 - जब सेवार्थी अपने द्वंद्वों पर काबू पा लेता है और अपनी समस्याओं के समाधान की ओर काफी कुछ अग्रसर हो जाता है तो चिकित्सा के किस चरण में पहुंच जाता है -

1)समापन ✅
2)संवेगात्मक पुनर्शिक्षा
3)अंतर्दृष्टि
4)संवेगात्मक अभिव्यक्ति

9 - मनश्चिकित्सा का सबसे प्राचीन रूप माना जाता है -

1) मुक्त साहचर्य
2)विश्लेषण
3)स्वप्न विश्लेषण
4)मनोगतिक ✅

10 - अवदमित सामग्री अथवा संवेगों को प्रकट करने वाली विधि को कहा जाता है-

1) मुक्त साहचर्य विधि
2) मनोविश्लेषण उपचार विधि
3) 1 व 2 दोनों ✅
4) इनमें से कोई नहीं

11 - ' दी इंटरप्रेटेशन ऑफ ड्रीम्स ' नामक पुस्तक किसने लिखी -

1)मिलिच
2)फ्राइड ✅
3)रैथस
4)नेविड

12 - ' दी साईकोपैथोलॉजी ऑफ एवरीडे लाइफ ' के लेखक हैं -

1) मिलिच
2)फ्रायड ✅
3)रैथस
4)नेविड

13 - विश्राम का प्रशिक्षण देने में क्रमिक विश्राम प्रशिक्षण किसने व कब प्रतिपादित किया -

1)जैकोवसन,1938 ✅
2) आइजैक,1938
3)वोल्प,1938
4)सरासन तथा सरासन,1938

14 - स्थानांतरण का प्रकार नहीं है -

1)धनात्मक स्थानांतरण
2)ऋणात्मक स्थानांतरण
3)प्रति स्थानांतरण
4)उपरोक्त में से कोई नहीं ✅

15 - निर्वचन की प्रमुख तकनीक है -

1)प्रतिरोध
2)स्पष्टीकरण
3)1 व 2 दोनों ✅
4)1 व 2 दोनों ही नहीं

16 - क्रमबद्ध असंवेदीकरण की प्रवृत्ति विकसित की -

1)जैकोवसन
2)वोल्प ✅
3)आइजैक
4)रैथस व नेविड

17 - क्रमिक विसंवेदीकरण चिकित्सा प्रविधि का प्रमुख चरण नहीं है -

1)आराम करने का प्रशिक्षण
2) चिंता के पदानुक्रम का निर्माण
3)असंवेदीकरण की कार्यविधि
4) इनमें से कोई नहीं ✅

18 - सेवार्थी का परिस्थिति या उद्दीपक से वास्तविक रूप में आमना-सामना करवाने वाली शिक्षा प्रविधि है -

1)फ्लडिंग प्रविधि ✅
2)अंतः स्फोटात्मक प्रविधि
3) दृढ़ग्राही चिकित्सा प्रविधि
4) प्रतिरूपण प्रविधि

19 - गेस्टाल्ट शब्द किस भाषा का है -

1)ग्रीक
2)लैटिन
3)जर्मन ✅
4)फ्रेंच

20 -गेस्टाल्ट चिकित्सा के प्रतिपादक है -

1)सिगमंड फ्रायड
2)फ्रेडरिक ऑगस्ट फ्रोबेल
3) फ्रेडरिक एस. पर्ल्स ✅
4) कार्ल रोजर्स पतंजलि

21 - पतंजलि द्वारा प्रतिपादित पद्धति है -

1)योग ✅
2)ध्यान
3)एक्यूपंक्चर
4)वनौषधि

22 -परामर्श संबंधी विशेष बिंदु है -

1- परामर्श एक प्रक्रिया है
2- इसमें अनेक अनुक्रमिक गतिविधियां संपन्न होती है
3- परामर्शदाता परामर्शी के व्यवहार के बारे में निर्णय नहीं करता है

1)1व 2
2)2 व 3
3)1 व 3
4)1,2 व 3 ✅

23 -परामर्श का स्वरूप नहीं है -

1)विकासात्मक
2)निरोधात्मक
3)उपचारात्मक
4)इनमें से कोई नहीं ✅

24 - परामर्श प्रक्रिया की अवस्थाएं होती है -

1- तैयारी
2- आरंभिक
3- मध्यवर्ती
4- समापन
5- अनुवर्ती

1)1,2,3 व 4
2)2,3,4 व 5
3)1,3,4 व 5
4)1,2,3,4 व 5 ✅

25 - वैकल्पिक चिकित्सा का प्रकार नहीं है -

1)शेपिंग ✅
2)एक्यूपंक्चर
3)योग
4)ध्यान

26 - अल्बर्ट एलिस ने किस चिकित्सा विधि का प्रतिपादन किया था -

1)व्यवहार चिकित्सा
2) रैशनल -इमोटिव चिकित्सा ✅
3) मॉडेलिंग चिकित्सा
4)विरुचि चिकित्सा

प्रश्न=27- चिकित्सा प्रक्रिया में कितने व्यक्ति शामिल होते हैं?
अ) चार
ब) तीन
स) दो ✅
द) एक

प्रश्न=28- चिकित्सात्मक प्रक्रिया में शामिल होते हैं?
अ) चिकित्सक एवं सेवार्थी ✅
ब) चिकित्सक एवं परिवार का सदस्य
स) चिकित्सक एवं समाज का सदस्य
द) सेवार्थी एवं परिवार का सदस्य

प्रश्न=29- कौनसा संबंध एक गोपनीय ,अन्तवैयक्तिक ,एवं गत्यात्मक, संबंध होता है?
अ) चिकित्सक एवं परिवार का संबंध
ब) चिकित्सक एवं सेवार्थी का संबंध ✅
स)चिकित्सक एवं समाज का संबंध
द) सेवार्थी एवं परिवार का संबंध

प्रश्न=30- मनशि्चकित्सा के प्रमुख उद्देश्य हैं?
अ) संज्ञानात्मक रचनाओं को परिवर्तित करना
ब) आत्म ज्ञान प्राप्त करना
स) चेतन की वर्तमान अवस्था को परिवर्तित करना
द) उपरोक्त सभी✅

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

टीकूराम चौहान हनुमानगढ़, प्रभुदयाल मूडं चूरु, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website