Start Q1. किसी समतल सतह के लंबवत पड़ने वाले किरण हमेशा अपनी दिशा में पुनः लौट जाती है अभिलंब के लंबवत हो जाती है शून्य के अतिरिक्त थीटा डिग्री के कोण पर मुड़ती है उपरोक्त में से कोई नहीं Q2 =आपतित किरण परावर्तित किरण और अभिलंब सदैव द्वीअक्षीय होते हैं त्रिअक्षीय होती है एक ही अक्ष में बनते हैं उपरोक्त में से कोई नहीं Q3 अवतल दर्पण (Concave mirror) के अंदर प्रतिबिंब देखने के लिए वस्तु को कहां रखा जाता है फोकस तथा ध्रुव के मध्य फोकस तथा प्रकाश केंद्र के मध्य फोकस तथा प्रकाश केंद्र के मध्य कहीं भी रखें प्रतिबिंब दर्पण के अंदर ही तैयार होगा D. अनंत पर Q4. निम्नलिखित में से किस प्रकाशिक यंत्र में वस्तु का सीधा वस्तु के समान तथा समान दूरी पर प्रतिबिंब प्राप्त होता है उत्तल लेंस तथा अवतल दर्पण (Convex lens and concave mirror) अवतल लेंस तथा उत्तल दर्पण (Concave lens and convex mirror) उत्तल दर्पण (Convex mirror) उपरोक्त में से कोई नहीं Q5. एक वायु का बुलबुला जल में किस प्रकार व्यवहार करेगा गोलाकार लेन्स की तरह अवतल लेन्स की तरह उत्तल लेन्स की तरह कांच के टुकडे की तरह Q6. परवलयाकार दर्पण का उदाहरण है गोलीय दर्पण (Spherical mirror) अवतल दर्पण (Concave mirror) उत्तल दर्पण (Convex mirror) समतल दर्पण (Plane mirror) Q7. पूर्ण आंतरिक परावर्तन की घटना निम्नलिखित में से किससे हो सकती है जब किरण वायु से बारिश के जल की बूंद में प्रवेश करती है जब किरण बारिश की बूंद से वायु में प्रवेश करने की कोशिश करती है दर्पण तथा परावर्तक सतह द्वारा उपरोक्त सभी Q8. निम्नलिखित में से पूर्ण आंतरिक परावर्तन के बारे में सत्य कथन है1 यह तभी उत्पन्न होता है जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है2 यह तब उत्पन्न होता है जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण से अधिक हो जाता है3 पूर्ण आंतरिक परावर्तन में संपूर्ण प्रकाश का परावर्तन हो जाता है केवल प्रथम दो कथन सत्य है केवल अंतिम दो कथन सत्य हैं . तीनों कथन सत्य है प्रथम तथा अंतिम कथन सत्य है Q9 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सत्य कथन की पहचान करें1 मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणें दर्पण से परावर्तन के पश्चात मुख्य फोकस से गुजरती हैं2 जो किरणें वक्रता केंद्र से जाती हैं वह उसी दिशा में वापस मुड़कर चली जाती है दोनों कथन सत्य है . केवल कथन 1 सत्य है केवल कथन 2 सत्य है ना कथन 1 और ना ही कथन 2 सत्य हैं Q10. एक बच्चा एक जादुई दर्पण के सामने खड़ा है वह अपना सर छोटा धड़ उसी आकार का तथा पैरों को बढ़ा महसूस करता है ऊपर से नीचे दर्पणओं का क्रम है समतल अवतल उत्तल समतल उत्तल अवतल उत्तल समतल अवतल उत्तल अवतल समतल Q 11. लेंस की पावर का मात्रक होता है ? डाई आफ्टर Watt Horse power All of the above Q12. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ? समतल लेंस convex lens . Concave lens उपरोक्त में से कोई नहीं Q 13. किस लेंस की फोकस दूरी ऋण आत्मक होती है ? समतल लेंस उत्तल लेंस अवतल लेंस उपरोक्त में से कोई नहीं Q 14. निम्न में से प्रकाश केंद्र की परिभाषा है? लेंस के मध्य में स्थित ऐसा बिंदु जहां से प्रकाश बिना अपवर्तन हुए निकल जाता है लेंस के मध्य स्थित ऐसा बिंदु जहां से प्रकाश बिना विचलित हुए निकल जाता है उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं Q 15. निम्न में से कौन सी परिभाषा फोकस के लिए सही बैठती है ? मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणें अपवर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती हैं उसे फोकस कहते हैं मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणें अपवर्तन के बाद जिस बिंदु पर आती हुई प्रतीत होती हैं उसे फोकस कहते हैं उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं Q 16. यदि एक उत्तल लेंस को ऐसे जल में डाल दिया जाए जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक से कम है तो ? उत्तल लेंस अवतल लेंस की भांति कार्य करेगा उत्तल लेंस उत्तल लेंस की भांति कार्य करेगा उत्तल लेंस समतल लेंस की तरह कार्य करेगा यह अपवर्तन नहीं करेगा Q 17. एक कांच की समतल कंटेनर में ऐसा दर्द भरा हुआ है जिसका अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक के समान है और ठीक वैसे ही अपवर्तनांक का एक लेंस इस द्रव में डुबाया गया है तो लेंस की वक्रता त्रिज्या हो जाएगी ? अपरिवर्तित रहेगी अनंत हो जाएगी शून्य हो जाएगी कम हो जाएगी किंतु अनंत नहीं होगी Q18. पृष्ठों की प्रकृति के आधार पर लैंस को कितने में बांटा गया है दो तीन चार पांच Q19. वे लेन्स जो दिखने में किनारों पर पतले और मध्य में मोटे होते हैं क्या उन्हें _लैंस कहते हैं, गोलीय लेंस (Spherical lens) अवतल लेंस (Concave lens) उत्तल लेंस (convex lens) उपरोक्त सभी Q20. वे लेंस जो किनारों से मोटे होते है और मध्य से मध्य होते है इन्हें _लैंस कहते गोलीय लेंस अवतल लेंस उत्तल लेंस इनमे से कोई नही Q21. फोक्स दूरी किसे कहते है लेंस की प्रकाशिक केंद्र से दूरी प्रकाश के स्रोत से दूर लेंस के प्रकाशिक केंद्र और मुख्य फोकस बिंदु के मध्य की दूरी सभी Q22. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उपयुक्त लेंस बताइये गोलीय लेंस अवतल लेंस उत्तल लेंस उपरोक्त सभी इस्तेमाल होते है Q23. जरादूर दृष्टि को दूर करने के लिए उपयुक्त लेंस बताइये_ बेलनाकार लेंस अवतल लेंस उत्तल लेंस द्विफोकसी लेंस Q24. अवतल लेंस की पॉवर क्या है ? पॉजिटिव नेगेटिव Jero वेल्यू के अनुसार बदलती हैं Q25. प्रोजेक्टर में किस लेंस का इस्तेमाल होता है ? बेलनाकार लेंस अवतल लेंस उत्तल लेंस द्विफोकसी लेंस Q26. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ? काँच प्लास्टिक मिट्टी सभी Name Email Phone Submit
Q1. किसी समतल सतह के लंबवत पड़ने वाले किरण हमेशा
Q2 =आपतित किरण परावर्तित किरण और अभिलंब सदैव
Q3 अवतल दर्पण (Concave mirror) के अंदर प्रतिबिंब देखने के लिए वस्तु को कहां रखा जाता है
Q4. निम्नलिखित में से किस प्रकाशिक यंत्र में वस्तु का सीधा वस्तु के समान तथा समान दूरी पर प्रतिबिंब प्राप्त होता है
Q5. एक वायु का बुलबुला जल में किस प्रकार व्यवहार करेगा
Q6. परवलयाकार दर्पण का उदाहरण है
Q7. पूर्ण आंतरिक परावर्तन की घटना निम्नलिखित में से किससे हो सकती है
Q8. निम्नलिखित में से पूर्ण आंतरिक परावर्तन के बारे में सत्य कथन है1 यह तभी उत्पन्न होता है जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है2 यह तब उत्पन्न होता है जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण से अधिक हो जाता है3 पूर्ण आंतरिक परावर्तन में संपूर्ण प्रकाश का परावर्तन हो जाता है
Q9 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सत्य कथन की पहचान करें1 मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणें दर्पण से परावर्तन के पश्चात मुख्य फोकस से गुजरती हैं2 जो किरणें वक्रता केंद्र से जाती हैं वह उसी दिशा में वापस मुड़कर चली जाती है
Q10. एक बच्चा एक जादुई दर्पण के सामने खड़ा है वह अपना सर छोटा धड़ उसी आकार का तथा पैरों को बढ़ा महसूस करता है ऊपर से नीचे दर्पणओं का क्रम है
Q 11. लेंस की पावर का मात्रक होता है ?
Q12. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
Q 13. किस लेंस की फोकस दूरी ऋण आत्मक होती है ?
Q 14. निम्न में से प्रकाश केंद्र की परिभाषा है?
Q 15. निम्न में से कौन सी परिभाषा फोकस के लिए सही बैठती है ?
Q 16. यदि एक उत्तल लेंस को ऐसे जल में डाल दिया जाए जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक से कम है तो ?
Q 17. एक कांच की समतल कंटेनर में ऐसा दर्द भरा हुआ है जिसका अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक के समान है और ठीक वैसे ही अपवर्तनांक का एक लेंस इस द्रव में डुबाया गया है तो लेंस की वक्रता त्रिज्या हो जाएगी ?
Q18. पृष्ठों की प्रकृति के आधार पर लैंस को कितने में बांटा गया है
Q19. वे लेन्स जो दिखने में किनारों पर पतले और मध्य में मोटे होते हैं क्या उन्हें _लैंस कहते हैं,
Q20. वे लेंस जो किनारों से मोटे होते है और मध्य से मध्य होते है इन्हें _लैंस कहते
Q21. फोक्स दूरी किसे कहते है
Q22. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उपयुक्त लेंस बताइये
Q23. जरादूर दृष्टि को दूर करने के लिए उपयुक्त लेंस बताइये_
Q24. अवतल लेंस की पॉवर क्या है ?
Q25. प्रोजेक्टर में किस लेंस का इस्तेमाल होता है ?
Q26. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
Specially thanks to Quiz Authors - जानवी जी & चित्रकूट त्रिपाठी
हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद
आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments