Vice President ( भारत का उप-राष्ट्रपति )

Vice President ( भारत का उप-राष्ट्रपति )


 

भीमराव अंबेडकर के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का पद कोई महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन कुछ निश्चित कार्य के लिए इस पद की आवश्यकता अवश्य है इसका मुख्य कार्य राज्यसभा का सभापति तू करना है कभी-कभी इसे विदेशों में सद्भावना राजदूत के रूप में भी बेचा जाता है

अनुच्छेद 63 में अमेरिका के समान भारत में भी उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान है जो राष्ट्रपति के बाद भारत का सर्वोच्च अधिकारी होता है

संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के संविधान से लिए हैं इस कारण भारत के उपराष्ट्रपति का पद कुछ हद तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति के समान है

उपराष्ट्रपति अनुच्छेद 65 के तहत राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में अधिकतम 6 महीने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है जब तक वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तब इसे राष्ट्रपति पद के समान समस्त सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन इस दौरान राज्यसभा के अधिवेशनों की अध्यक्षता राज्यसभा का उपसभापति करता है

अनुच्छेद 64 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है और इसके अधिवेशन की अध्यक्षता करता है जिस प्रकार लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा की अध्यक्षता करता है

उपराष्ट्रपति जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया--- वी वी गिरी( डॉ जाकिर हुसैन के निधन पर), मोहम्मद हिदायतुल्ला (वी वी गिरी के त्यागपत्र के बाद), बी डी जत्ती (फखरुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद)

उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए महाभियोग लगाने की आवश्यकता नहीं है वर्तमान में उपराष्ट्रपति का वेतन 1.25 लाख से बढ़ाकर ₹4लाख कर दिया गया है लोकसभा अध्यक्ष को भी उपराष्ट्रपति के बराबर ही वेतन मिलता है

उल्लेखनीय है कि जब उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहा होता है तो उस समय उसे वेतन और भत्ते व पद से हटाने की प्रक्रिया राष्ट्रपति पद के अनुसार लागू होती है

उपराष्ट्रपति दिल्ली विश्वविद्यालय का पदेन कुलपति होता है उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य ना होते हुए भी उसके अधिवेशन की अध्यक्षता करता है

यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाता है तो उसके पद को भरना सरकार की इच्छा पर निर्भर करता है क्योंकि संविधान में कार्यवाहक उपराष्ट्रपति का कोई उल्लेख नहीं किया गया है

☘उपराष्ट्रपति से संबंधित तथ्य☘


? उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए जमानत की राशि ₹15000 और 20 प्रस्तावक तथा 20 अनुवादकों की आवश्यकता होती है

? डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉक्टर हामिद अंसारी लगातार दो कार्यकाल के लिए चुने गए

? निर्विरोध चुने गए उपराष्ट्रपति(3)---- ट्रिक-RAHISH (रहीश)

1-RA-डॉक्टर राधाकृष्णन
2-HI-मोहम्मद हिदायतुल्ला
3-SH-शंकर दयाल

? ऐसे उपराष्ट्रपति जो राष्ट्रपति नहीं बने-गोपाल स्वरूप पाठक, वी डी जत्ती, मोहम्मद हिदायतुल्ला, कृष्णकांत, भैरं सिंह शेखावत और हामिद अंसारी वैकेया नायडू ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति नहीं बन सके

?ट्रिक जी.वी. में के.बी.ह. नायडू
1-जी-गोपाल स्वरूप पाठक
2-वी-वी डी जत्ती
3-मैं -मोहम्मद हिदायतुल्ला
4-के-कृष्णकांत
5-बी-भैरो सिंह शेखावत
6-ह-हामिद अंसारी
7-नायडू-वैकेया नायडू

? वैकेया नायडू ने गोपाल कृष्ण गांधी को हराकर देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने थे जो कार्यकाल की दृष्टि से 15वें उपराष्ट्रपति हैं

? इनको 11 अगस्त 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा शपथ दिलाई गई

? वैकेया नायडू भारतीय पार्टी से बनने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति हैं (इससे पूर्व भैरव सिंह शेखावत) वैकेया नायडू 2002 से 2004 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं

? उल्लेखनीय है कि जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति पद का निर्वहन करता है तो वह सभापति के कार्य से मुक्त हो जाता है

? राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति के कार्यों का वर्णन अनुच्छेद 64 में है जबकि राष्ट्रपति के द्वारा निर्गत किए गए राष्ट्रपति पद के कार्यों का वर्णन अनुच्छेद 70 में है

?????????

☘ भारत के अब तक के उपराष्ट्रपति ☘


?ट्रिक--- राजा गि गोबी हिवेश के कृष्ण शे अच्छे नायडू है

1⃣ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन-- (1952- 1957- 1967 )
1-सबसे लंबा कार्यकाल( दो बार)
2-स्वतंत्र भारत की राज्यसभा के प्रथम सभापति

2⃣ डॉ जाकिर हुसैन-- (1962 से 1967)

3⃣ वी वी गिरी (1967 से 1959 )तक---इनका सबसे कम कार्यकाल था और भारत के प्रथम कार्यवाहक उपराष्ट्रपति

4⃣ जी एस पाठक (गोपाल स्वरूप पाठक )-1969 से 1974

5⃣ बी डी जत्ती --(1974 से 1979)

6⃣ मोहम्मद हिदायतुल्ला-( 1979 से 1984)

7⃣ आर वेंकटरमन-(1984 से 1987)

8⃣ शंकर दयाल शर्मा-(1987 से 1992)

9⃣ के आर नारायणन--( 1992 से 1997)

? कृष्णकांत--(1997 से 2002)-- प्रथम उपराष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई

1⃣1⃣ भैरों सिंह शेखावत--( 2002 से 2007)

1⃣2⃣ डॉ हामिद अंसारी--( 2007-2012-2017)

1⃣3⃣ वैकेया नायडू (2017 से लगातार)

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website