26. सौरमण्डल की खोज किसने की ? (A) कॉपरनिकस (B) आर्यभट्ट (C) कार्ल रिटर (D) केप्लर ANS- A
27. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ? (A) 12 (B) 10 (C) 9 (D) 8 ANS- D
28. भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है, ऐसा किसने कहा था ? (A) वारेनियस (B) टेलर (C) काण्ट (D) इनमें से कोई नहीं ANS- A
29 मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ? (A) कार्ल रिटर (B) जीन ब्रून्श (C) हम्बोल्ट (D) हिप्पार्कस ANS- A
30. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ? (A) इरैटोस्थनीज (B) हेरोडोटस (C) हिप्पार्कस (D) इनमें से कोई नहीं ANS- A
31. स्वेज नहर की लम्बाई कितनी है ? (A) 65.1 km (B) 168 km (C) 155.1 km (D) 98.8 km ANS- B
32. किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ? (A) अफ्रीका (B) अंटार्कटिका (C) आस्ट्रेलिया (D) यूरोप ANS- B
33. निम्नलिखित में कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है ? (A) मलावी (B) चाड (C) विक्टोरिया (D) इनमें से कोई नहीं ANS- C
34. क्रा नहर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ? (A) फिनलैंड (B) जर्मनी (C) थाईलैंड (D) भारत ANS- C
35. बोयोमा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? (A) अमेजन (B) कांगो (C) नील (D) जैर ANS- D
36 निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ? (A) सुपीरियर झील (B) कैस्पियन सागर (C) बैकाल झील (D) मृत झील ANS- B
37. विश्व का सर्वाधिक लवणीय झील है ? (A) वॉन झील (B) मृत झील (C) सुपीरियर झील (D) बैकाल झील ANS- A
38. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रताप है ? (A) एंजिल (B) नियाग्रा (C) बोयोमा (D) नियाग्रा ANS- A
39. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ? (A) सुपीरियर झील (B) बैकाल झील (C) मिशीगन झील (D) विक्टोरिया झील ANS- A
40. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ? (A) चक्षु (B) परिक्षेत्र (C) केन्द्र (D) गर्त ANS- A
41. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ? (A) तूफानी मौसम (B) स्वच्छ मौसम (C) वर्षा मौसम (D) इनमें से कोई नहीं ANS- A
42. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ? (A) क्षोम मण्डल (B) समतल मण्डल (C) आयन मण्डल (D) क्षोभ मण्डल ANS- C
43. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ? (A) गोदावरी (B) टेथिस (C) शिवालिक (D) इनमें से कोई नहीं ANS- B
44. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ? (A) भारत (B) जापान (C) जर्मनी (D) इक्वेडोर ANS- D
45. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ? (A) ओजोन मण्डल (B) क्षोम मण्डल (C) समताप मण्डल (D) इनमें से कोई नहीं ANS- B
46. कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ? (A) न्यूजीलैंड (B) आस्ट्रेलिया (C) कनाडा (D) इक्वाडोर ANS- D
47. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ? (A) ग्रेनाइट (B) स्लेट (C) संगमरमर (D) स्फटिक ANS- C
48. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? (A) जायरे (B) चीन (C) भारत (D) ये सभी ANS- A
49. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ? (A) लौह (B) क्रोमियम (C) एलुमिनियम (D) पोटैशियम Ans-C
50. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ? (A) चन्द्रमा (B) पृथ्वी (C) शुक्र (D) मंगल Ans-C
0 Comments