कोशिका चक्र ओर विभाजन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Science MCQ

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) को ध्यान में रखते हुए इस General Science : कोशिका चक्र ओर विभाजन MCQ Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे -



निम्न में से किस कोशिका घटक ( Cell component) की संख्या एक विशेष जाति के लिए हमेशा स्थिर रहती हैं ?

निम्न में से कौन सी अर्ध सूत्री विभाजन की प्रथम अवस्था की सबसे लंबी अवस्था है ?

कोशिका चक्र ( cell cycle) का सही क्रम हैं ?

कोशिका चक्र की जी-2अवस्था में गुणसूत्र गुणसूत्र में डीएनए हेलीकस.( DNA helix) की संख्या होती है?

जब कोशिका में DNA प्रति कृति विशाख निष्क्रिय हो जाता है तो कौन सी जांच बिंदु प्रभावी तौर पर सक्रिय होती हैं ?

निम्न में से किस कोशिका चक्र को सम विभाजन कहते हैं ?

कोशिका चक्र की किस अवस्था में गुणसूत्र पदार्थ का संघनन प्रारंभ होता हैं ?

किस अवस्था में गुणसूत्र की संख्या व आकार की का अध्यन बहुत ही सरल तरीके से किया जा सकता है ?

जंतु कोशिका ( Animal cell) में तर्क तनतु किससे जुड़े होते हैं ?

शरीर की कि कोशिका में विभाजन नहीं होता ?

अर्ध सूत्र विभाजन शब्द प्रस्तावित किया ?


.



Must participate in our other Important Tests & Notes Also. 



Specially thanks to Quiz Author ( With Regards ) - गोविंद प्रजापत

आपको हमारा प्रयास कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये - धन्यवाद

4 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website