नगरपालिका कार्य संचालन और वार्ड समिति MCQ | RPSC RO/EO Quiz

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (RAS, RPSC RO/EO, REET, Police, Patwari. LDC Clerk, 2nd Grade) को ध्यान में रखते हुए इस राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 : नगरपालिका कार्य संचालन और वार्ड समिति MCQ Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे – 

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 के अनुसार नगरपालिका की विशेष बैठक कौन बुलायेगा?

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 के अनुसार 1 वर्ष में न्यूनतम कितने नगर पालिका की सामान्य साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए?

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 का कौनसा अध्याय कार्य संचालन एवं वार्ड समिति से संबंधित है?

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की कौनसी धारा किसी नगरपालिका सदस्य को नगरपालिका के कार्य संचालन हेतु किसी भी सुधार का सुझाव देने की शक्ति प्रदान करती है?

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 के अनुसार नगरपालिका के कम से कम एक तिहाई सदस्यों द्वारा लिखित प्रस्तावित संकल्प विनिर्दिष्ट करते हुए हस्ताक्षरित अनुरोध प्रस्तुत करने पर अध्यक्ष द्वारा कितने समय के भीतर-भीतर विशेष बैठक बुलायेगा?

प्रत्येक नगरी निकाय के कार्यपालक समिति कितनी हो सकेगी?

नगरी निकाय की कार्यपालक समिति का अध्यक्ष कौन होगा?

नगरीय निकाय की कार्यपालिक समिति का उपाध्यक्ष कौन होगा?

किसी नगरपालिका बोर्ड में कार्यपालक समिति में नगर पालिका बोर्ड द्वारा निर्वाचित कितने सदस्य होंगे?

किसी नगरीय निकाय की कार्यपालिक समिति का पदेन सचिव कौन होगा?

यदि किसी नगरी निकाय की किसी वार्ड समिति में केवल एक ही वार्ड है तो उस वार्ड समिति का अध्यक्ष कौन होगा?

किसी नगरी निकाय में गठित वार्ड समिति की कालावधि क्या रहेगी?

किसी नगरी निकाय की वार्ड समिति के लिए नियम कौन बनाएगा?

किसी नगरीय निकाय की वार्ड सीमित की गणपूर्ति कैसे होगी?

राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत समितियों का गठन कौन सी धारा के अधीन किया जाता है?

नगर पालिका की सामान्य साधारण बैठक कितने दिनों के भीतर एक बार होगी?

कोई नगरीय निकाय या नगरपालिका निम्न में से किन समितियों का गठन कर सकती है?

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अधीन कार्यपालक समिति का गठन किस धारा के अंतर्गत किया जाता है?

यदि कोई नगरीय निकाय बोर्ड के गठन के 90 दिनों के भीतर समितियों का गठन नहीं करता है तो समितियों का गठन कौन कर सकेगा?


Must participate in our other Important Tests & Notes Also.


2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website