Free Online Rajasthan Gerneral Knowledge Mock Test Series 1

Rajasthan Gerneral Knowledge Mock Test Series 1


Enhance your knowledge by participating in online Rajasthan Gerneral Knowledge Mock Test Series 1 on Rajasthan History, Geography, Art & Culture, Politics, Economics, Current Affairs and other subjects. his online test paper is important for Rajasthan Police, Patwari, School Lecturer, 2nd grade, Reet, Ras, LDC clerk and all your exams. Kindly participate till end of test.


Directions:



  1. Read the following Rajasthan Gerneral Knowledge Mock Test Series 1 carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 100

  4. Time alloted : 60 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


निर्देश:

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 100

  4. समय: 60 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


Best of Luck for Quiz

कौन सी मिट्टी राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर विस्तृत है ?

 

निम्न में से किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से नहीं लगती है

 

कौनसा पठार अरावली पर्वत से संबंध नहीं है?

 

राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में सर्वाधिक जन घनत्व है ?

राजस्थान की किस भौगोलिक प्रदेश का निर्माण गंगा तथा यमुना द्वारा लाई गई मृदा से हुआ है ?

 

विंध्यन कगार भूमि किन नदियों के मध्य स्थित है वह है

 

सुमेलित कीजिए

पर्वत/पठार         जिला

(1)  सुंडा पर्वत       a. जालौर

(2) मेसा पठार       b. उदयपुर

(3) भोरठ का पठार c. चितौड़गढ़

(4) त्रिकुट पहाड़ी    d. जैसलमेर

अ       ब      स      द

भारत के मरुस्थलीकरण एवं भू अवनयन एटलस (इसरो 2007) के अनुसार राजस्थान में मरुस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र है ?

 

वायुमंडलीय दिशाएं शांत होने के कारण उस कटिबंध को क्या कहते हैं

 

प्रो. थार्न्थवेट ने जलवायु प्रदेशो के वर्गीकरण का आधार माना है !

  1. वनस्पति  2. वर्षा  3. तापमान 4. वाष्पीकरण

निम्न मे से सही कुट है?

 

असुमिलित चयन कीजिए :-

जिला      आँधियाँ के दिन

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कब राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सोयल हेल्थ कार्ड स्कीम ( मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना) का शुभारंभ किया

 

\"किस्मत\" योजना संबंधित है ?

 

आई सोपान योजना किससे संबंधित है

 

इफको की स्थापना कब एवं कहां पर हुई थी

 

राजस्थान के भौतिक निर्माण क्रम का असुमेलित क्रम हे ?

 

सही सुमेलित नहीं हे ?

 

सुमेलित नहीं हे (पहाड़ियों का स्वरूप) ?

 

निम्न में से शुष्क जलवायु प्रदेश हैं ?

 

सूची -1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये

सूची - 1 (नदी)         सूची - 2 (उद्गम स्थल)

अ. बेडच                1. खमनौर पहाड़ियां

ब. बाणगंगा           2. विंध्यन श्रृंखला

स. पार्वती              3. गोगुंदा पहाड़ियां

द. बनास                4. बैराठ पहाड़ियां

कूट - अ, ब, स, द

निम्न में से कौनसी नदियां सांभर झील में गिरती हैं ?

अ. काकनी

ब. कान्तली

स. मेंढ़ा

द. रूपनगढ़

 

निम्न में से कौनसा युग्म सही है -

 

दसवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों के विकास के लिए कुल परियोजना व्यय का कितना भाग व्यय करने का प्रावधान था ?

 

राजस्थान की कौनसी शुगर मिल्स शराब बनाने का कार्य भी करती है

 

गुलाबी संगमरमर कहां पाया जाता है

 

अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की कहरानी गांव में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोट ग्लास संयंत्र किस कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा है ?

 

किस संस्थान द्वारा राजस्थान के फतेहपुर (सीकर ) एवं ढूंड (जयपुर ) में होहोबा (जोजोबा) फार्म विकसित किए गए हैं ?

 

राज्य व राष्ट्रीय लैंड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन व डेवलपमेंट कमिशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हैं उनका संबंध है?

 

राज्य व राष्ट्रीय लैंड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन व डेवलपमेंट कमिशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हैं उनका संबंध है?

 

वहां कौन सी प्रक्रिया है जिसमें पश्चिमी राजस्थान की मिट्टियां अम्लीय तथा क्षारीय बन जाती ?

 

ईसरलाट का निर्माण किसने करवाया ?

 

मेवाड़ के शासक अमरसिंह द्वितीय ने किसे आमेर प्राप्त कराने में मदद की ?

 

किसके द्वारा बूंदी के उत्तराधिकार युद्ध में हस्तक्षेप करने के कारण मराठों का राजस्थान में प्रवेश हुआ?

 

इतिहासकारों ने चाणक्य की संज्ञा किसे दी

 

जयपुर का वह पर्यटन स्थल जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है ?

 

कछवाहा वंश की कुलदेवी व आराध्य देवी क्रमशः  है ?

जोधपुर को पाकिस्तान में मिलाने की साजिश करने वाला कौन था ?

 

देवताओं, परियों एवं फॉरेस्टओं द्वारा निर्मित महल किसे कहा गया है ?

 

मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुंडा माता नागणेची माता मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

 

सुरसिंह के देहावसान के बाद बीकानेर के सिंहासन पर कौन बैठे थे ?

 

बीठु सूजा ने किसे अपने ग्रंथ \"राव जतेसी रो छंद\" में कलयुग का कर्ण कहा है ?

कल्याणमल के बड़े पुत्र का नाम रायसिंह था जबकि छोटे पुत्र का नाम ?

 

संस्कृत ग्रंथ अनूप विवेक काम प्रमोद व अनुपोदय की रचना किसने की ?

 

जंगल धर बादशाह की उपाधि किस बीकानेरी शासक को मिली ?

गंगा रिसाला है ?

 

किस शासक ने एक विशेष छोटी सी हल्की ठाट बनवाई थी ताकि वह अपने दादा द्वारा भोगे दुर्भाग्य से स्वयं को बचाने के लिए सोते समय किनारों पर अपने पैर लटका सके

 

चौहान वंश की प्रारंभिक शासकों में बड़ा प्रभावशाली व योग्य शासक कौन था

 

डॉ दशरथ शर्मा ने चौहानों को ब्राह्मण वंश किस शिला लेख के द्वारा माना है ?

 

निम्न में से सही सुमेलित नहीं है

 

अलाउदीन ने अपने किस अभियान में अपनी सेना अपनी एक दासी गुलबहिस्त के नेतृत्व में भेजी

 

भुताला का युद्ध किस शासक के मध्य हुआ था

 

अलवर जिले के किस पराक्रमी वीर ने खानवा के प्रसिद्ध युद्ध में महाराणा सांगा के साथ बाबर से युद्ध करते हुए वीरगति पर्याप्त की ?

 

कौन से जिला कारागार से आकाशवाणी के तर्ज पर जेल वाणी का प्रसारण किया गया ?

 

‘खुमाण रासौ’ के रचयिता कोन है ?

 

राजस्थान के लोकायुक्त के संबंध में कौन सा कथन गलत है ?

 

राजस्थान की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सत्य हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |

(i) राजस्थान की जलवायु दशाएं तापमान एवं वर्षा की अतिशयता प्रकट करती हैं |

(ii) गत दस वर्षों में पश्चिमी मरुप्रदेश में वर्षा की मात्रा घटी है जबकि मेवाड़ क्षेत्र में बढ़ी है |

(iii) पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा का मूल कारण अतिउष्ण स्थलखण्ड का दक्षिण - पूर्वी आर्द्रतावाही पवनों का आकस्मिक प्रवेश है |

(iv) जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकतर भाग उपोष्ण कटिबन्ध में स्थित है |

कूट :

 

कौन सा युग्म में असंगत है ?

 

महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं यह किस रियासत से संबंधित थे ?

 

क्रांतिकारियों की नर्सरी के नाम से विख्यात वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की ?

 

राजस्थानी साहित्य का वीरगाथा काल है

 

सुमेलित कीजिए.

a राजपूतों के भाट  -   क बही बच्या भाट

b चारणों के भाट  -    ख जागा

C माहेश्वरीयों के भाट -  ग बड़वा

d भाटों के भाट - घ राव

 

.\"नायक-नायिका पेड़ की छांव में संगीत सुन मनोरंजन करते\" चित्रित किस शैली की विशेषता है ?

 

\"हाथी वैडो\" एक अनूठी वैवाहिक परम्परा है जिसका संबंध किस जनजाति से है ?

 

 

लंदन के विंडसर महल की तरह विशाल , राजपूताने  सबसे बड़ा महल फर्ग्यूसन ने किसे बताया है-?

 

.\"मुछाला महावीर का मंदिर\"जो भारत में यही एकमात्र मंदिर है,जहां मूछों वाले महावीर स्वामी की कल्पना की गई है। किस जिले में स्थित है

 

राजस्थानी चित्रकला का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रन्थ जैसलमेर संग्रहालय में 1060 ई. के \"ओध निर्युक्तिवृति\" एवं \"दास वैकालिका सूत्रचूर्णि\"मिले है।इन दोनों ग्रंथो को कहा जाता है -?

 

निम्न में से चौहानों की जालौर शाखा के संस्थापक कीर्तिपाल से सम्बंधित कथन नहीं है

【A】उनके पिता का नाम अल्हण था।

【B】उनकी माता का नाम अण्णाला देवी था।

【C】उनको बड़े राजपूत के नाम से भी जाना जाता है।

【D】उनके नाना का नाम विजयराज था।

 

अलाउदीन खिलजी की निम्न विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये

A. रणथम्भोर  B. जालौर  C. चित्तोड़    D. सिवाना

 

राजस्थान का खनिज उत्पादन के योगदान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है

 

ईडाणी नृत्य में किन वाद्य यंत्रो का प्रयोग किया जाता है ?

 

अवनध्द वाद्य यंत्र होते हैं

 

कोनसा सही सुमेलित नही हैं ?

 

सारंगी तत् वाद्य यंत्र के बारे में सही कथन है

 

हम सीढो क्या है

 

जयपुर में किस मांगणियार कलाकार की स्मृति में लोक कला एवं अनुसंधान परिषद लोकरंग की स्थापना की गई है

 

नागभट्ट को राम का प्रतिहार एवं विशुद्ध क्षत्रिय कौन से अभिलेख में कहा गया है

 

राजस्थान में लाल काले मृदभांड वाली संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था

 

अच्छन कुमारी (इच्छिनी कुमारी) ने पृथ्वीराज के बन्दी बनाये जाने पर युद्ध भूमि में उसे छुड़ाने आई और युद्धभूमि में ही मारी गयी , किस राजा की पुत्री थी

 

राजस्थान का वह शासक जो 1857 के विद्रोह में कट्टर समर्थक था तथा जिसने अंग्रेजो की राज्य के बाहर ( पंजाब, मध्य प्रान्त आदि ) भी अंग्रेजो की सहायता की

 

\"भीलों के चितेरे\" के उपनाम से जाने जाते है

 

 

कोटा शैली को स्वतंत्र स्थापित करने का श्रेय किस को जाता हैं ?

 

राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों का सेवानिवृत्त होने के बाद भी कार्यकाल

क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सेट कीजिए

A. चित्तौड़गढ़

B. नागौर

C. उदयपुर

D. टोंक

 

राजस्थान में होने वाली मावठ के बारे में असत्य कथन बताइए

प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति और उपलब्धता के आधार पर वर्तमान में राजस्थान के औद्योगिक विकास में निम्न में से किस निवेश आधारित उद्योगों का समूह सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है ?

 

\"19वीं पशुगणना के अनुसार असंगत युग्म कोनसा है

 

23 \"1 अप्रेल 2011 से पारम्भ ज्योति योजना किस पर लागू होती है

 

राजस्थान जननी सुरक्षा कार्यक्रम कितने जिले में संचालित है

 

राजस्थान का प्रथम रोपवे भीनमाल जालौर में सुंधा माता पर्वत पर कब संचालित हुआ

 

जयपुर को सर्वप्रथम रेल सेवा से जोड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है

 

श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय, जो अलभ्य एंव दुर्लभ साहित्य का अप्रितम खजाना है, कहां स्थित है

 

वृहतकथा कोश के रचयिता हरिसन किस प्रतिहार शासक के समकालीन थे

 

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खंड कौन सा है

 

नागौर उच्च भूमि में फ्लोराइड के लिए कौन सी श्रेणी प्रमुख है ?

 

गोविंद गुरु को किससे प्रेरणा मिली

 

सन्त पीपाजी के गुरू रामानंद के कितने शिष्य थे ?

 

संत भूरी बाई अलख का  कार्यक्षेत्र था

\"खुशबू खाना\" तकनीक का सम्बंध इससे है

 

\"थली\" में शामिल जिले है

 

संलग्न राज्य का जिला जो प्रत्यक्ष रूप से राजस्थान को छूता नहीं है

 



 

Rajasthan Current Affairs Special Test  - Click Here

 

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website