Bal Vikas And Shiksha Shastra Questions Quiz 4

सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super TET, HTET, UPTET, KVS, DSSSB, RTET, REET Level 1 and 2, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, NET Jrf आदि सभी मे मनोविज्ञान (Psychology) से सम्बंधित 30-50% प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसी को ध्यान में रखे हुए Psychology Bal Vikas And Shiksha Shastra Questions Quiz 4 में सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

Free Psychology : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रश्नोत्तरी

Q1 सीखना विकास की प्रकिया है

Q2. मनोविज्ञान में चेतना शब्द को निर्रथक  माना है" उक्त परिभाषा किसने दी

Q3. किस विधि ने मनोविज्ञान को विज्ञान का दर्जा दिलाया-

Q4. "The outline of Psychology" पुस्तक किसने लिखी

Q5. वाटसन ने संवेगो की संख्या बताई -

Q6 युयत्सा है 

Q7  बालक जन्म से होता है 

Q8 प्रतिभाशाली किस प्रकार के व्यक्तित्व वाले बालक होते हैं


Q9  बालक दुबला पतला कमज़ोर शक्तिहीन होता है 

Q10   बालक में हड्डियों का विकास पूर्ण हो जाता है

Q11 19 वी शताबदी में मनोविज्ञान है 

Q12 बालक शारिरिक विकास के लिये आत्मनिर्भर होता है

Q13  बालक की उत्तेजित दशा ही संवेग है-

Q14 बालक का मन मोम के तख्ते के समान होता है -


Q15  बालक का सामाजिक विकास सर्वाधिक होता है


Q16 किसी जाति में भुण अवस्था से लेकर प्रौढास्तथा तक परिवर्तन कहलाता है 

Q17 बाल-मनोविज्ञान अधिक बल देता है 


Q18 प्याजे ने अवस्थाओ को कहा है.

Q19 बालक दुसरो की राय/विचार स्वीकार करता है.

Q20. बालक का अह्रम केन्दित होता है 

Q21 अण्डाणु से शुक्राणू के निषेचन का परिणाम एक कोशिका होती है वह कहलाता है 

Q22 स्नायूमण्डल, हड्डियो में परिवर्तन कहलाता है 

Q23 विभिन्न ऊतकों में समन्वय से एक तंत्र बनने की प्रकिया कहलाती है 


Q24 शिक्षक को बाल्यावस्था एंव किशोरावस्था में शारीरिक एंव मानसिक विकास की विशेषताओं एंव उनके प्रभावक कारकों का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि 

Q25 संवेगो को छिपाने या छदम रूप से अभिव्यक्त करने की प्रवर्ति विकसित होती है 

Q26 बाल-विकास को सर्वाधिक प्रभावीत करने वाला कारक है 

Q27 प्रथम मनोवैज्ञानिक जिन्होंने व्यक्ति को "जन्म से ही क्रियाशील एंव सुचना प्रक्रमणीत" प्राणी माना है 

Q28 किसने चरित्र को "आदतों का पुंज" कहा है 


Q29 मनोविज्ञानी गुड़एनफ के अनुसार व्यक्ति के सम्पूर्ण मानसिक विकास का कितना भाग 3 वर्ष तक की आयु में हो जाता है 

Q30 शारिरिक विकास का क्षेत्र है 


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

Free Online Important Test and Notes

 

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website