Carbon and its Compounds Quiz

Carbon and its Compounds Quiz

कार्बन और इसके यौगिक

1. एथेन का आण्विक सूत्र C2H2 है। इसमें:

  1. 6 सहसंयोजक आबंध हैं
  2. 7 सहसंयोजक आबंध हैं ✔
  3. 8 सहसंयोजक आबंध हैं
  4. 9 सहसंयोजक आबंध हैं

2. ब्युटेनॉन चतु: कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह

  1. कार्बोक्सिलिक अम्ल
  2. ऐल्डिहाइड
  3. कीटोन ✔
  4. ऐल्कोहॉल

3. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि

  1. भोजन पूरी तरह नहीं पका है।
  2. ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है। ✔
  3. ईंधन आर्द्र है।
  4. ईंधन पूरी तरह से जल रहा है।

ब्याख्या: वायु की आपूर्ति को सीमित कर देने से अपूर्ण दहन होने पर संतृप्त हाइड्रोकार्बन से भी कज्जली ज्वाला निकलती है। घरों में उपयोग में लाई जाने वाली गैस/केरोसीन के स्टोव में वायु के लिए छिद्र होते हैं, जिनसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन समृद्ध मिश्रण जलकर स्वच्छ नीली ज्वाला देता है। यदि कभी बर्तनों के तले काले होते हुए दिखाई दें तो इसका अर्थ होता है कि वायु छिद्र अवरूद्ध है तथा ईंधन व्यर्थ हो रहा है।

4. कारबन का कौन सा अपरूप विद्युत का सुचालक होता है
(अ) हीरा
(ब) ग्रेफाइट
(स) फुलरीन ✔
(द) कोई नहीं

5. कोयले तथा पैट्रोलियम जैसे ईधनों में किन तत्वों की उपस्थिति के कारण इन्हें जलाने पर पर्यावरण में प्रदूषण होता है
(अ) नाइट्रोजन
(ब) सल्फर
(स) अ व ब दोनों ✔
(द) कोयले एवं पेट्रोलियम से प्रदूषण नहीं होता

6. कार्बनिक कारण क्या है

(अ) मृत वनस्पतिक के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले में परिवर्तन होना ✔
(ब) मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा पेट्रोल में परिवर्तन होना
(स) मृत वनस्पति धीमे प्रक्रम द्वारा डीजल में परिवर्तन होना
(द) मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा केरोसिन में परिवर्तन होना

7. एन्र्थेसाइट कोयले में कार्बन की प्रतिशत मात्रा होती है
(अ) 50-52%
(ब) 70-75%
(स) 80-85%
(द) 94-98% ✔

8. निम्न में से कौन सा कार्बन का अक्रिस्टलीय अपररूप है
(अ) चारकोल ✔
(ब) हीरा
(स) उपरोक्त दोनों
(द) कोई नहीं

9. LPG का मुख्य घटक होता है
(अ) मीथेन
(ब) एथेन
(स) प्रोपेन
(द) ब्यूटेन ✔

10. प्रतिहिम मिश्रण है
(अ) अल्कोहल व क्लोरोफॉर्म का मिश्रण
(ब) अल्कोहल तथा जल का मिश्रण ✔
(स) अल्कोहल व मिथेन का मिश्रण
(द) अल्कोहल व ब्यूटेन का मिश्रण

11. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने के कारण थकावट का अनुभव होता है
(अ) सौमिक अमल
(ब) एसिटिक अम्ल
(स) सिटिक अम्ल
(द) लैक्टिक अम्ल ✔

12. साबुन के उत्पादन में सहउत्पाद है
(अ) वसा अम्ल
(ब) सोडियम क्लोराइड
(स) सोडियम लवण
(द) गिलसराल ✔

13. Carban की संयोजकता होती है ?
अ 3
ब 4 ✔
स 5
द 7

14. जंतु वसा में पायी जाती है ?
अ संतृप्त श्रृंखलाएं ✔
ब असृंप्त श्रृंखलाएं
स दोनो
द कोई नही

15. शुद्ब एथनाँइक अम्ल का गलनांक होता है ?
अ 290k ✔
ब 292k
स 280 k
द 293 k

16. सबसे सरलतम एरोमेटिक हाइडो्काबंन है ?
अ फाँस्पीन
ब बेंजीन ✔
स फुलरीन
द लिथियम

17. साबुन को पारदर्शी बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है ?
अ बेंजीन
ब ग्लिसरीन ✔
स फाँस्पीन
द क्लोरीन

18. यदि कार्बन में कार्बन परमाणु की संख्या 3 है तो पूर्वलग्न होगा
अ एथ
ब प्रोप ✔
स ब्यूट
द पेन्ट

19. भारी जल एक प्रकार का है ?
अ- शीतलक
ब -मंदक ✔
स- अयस्क
द-ईधन

18. एलकीन् श्रेणी का सप्तम उत्पाद क्या होगा??
अ- c7h9
ब- c7h12
स c7h14 ✔
द c7h2

19. प्राकृतिक रबर किस का बहुलक होता है
अ नियोप्रिंन
ब ऐसोप्रिंन  ✔
स बुना-N
द 1,3 बुयटाडाइन

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

दीपक मीना सीकर, ज्योति वाधवा, धर्मवीर शर्मा अलवर

Carbon and its Compounds Quiz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top