Science Magnetism Frequently Asked Questions Quiz

यहाँ हमने RAS, RPSC, MPPSC, HSSC, UPPSC, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, GD, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, REET, CTET, Super Tet, MPTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, RPSC 2nd Grade Teacher आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Science Magnetism Frequently Asked Questions Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा –

भौतिक विज्ञान : चुम्बकत्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है

Q2. अस्थायी चुम्बक बनाये जाते है-

Q3. विद्युत चुम्बक नर्म लोहे के क्यों बनाये जाते है क्यूंकि-

Q4. यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए

Q5. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है

Q6. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती है


Q7. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है

Q8. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है


Q9. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है


Q10. निम्नलिखित में से कौन लौह चुम्बकीय पदार्थ नही है

Q11. स्वतंत्रता पूर्वक लटका हुआ चुंबक सदैव ?

Q12. यदि चुंबकीय बल रेखाएं समांतर ना हो तो क्या होगा ?

Q13. चुंबकीय ध्रुव की सही परिभाषा है ?

Q14. निम्नलिखित में से किस स्थान पर चुंबक का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ?


Q15. लोहे की बनी वस्तुएं चुंबक द्वारा क्यों आकर्षित की जाती है ?

Q16. चुंबक का उत्तरी ध्रुव सदैव रहता है ?

Q17. निम्नलिखित में से किस विकल्प द्वारा इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि चुंबक सदैव एक विशेष दिशा में ठहरता है ?

Q18. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है

Q19. चुम्बकीय याम्योतर और भौगोलिक याम्योतर के बीच के कोण को कहते है-

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नही होता है

Q21. निम्न में से कौन प्रति चुम्बकीय है

Q22. एक शक्तिशाली चुम्बक-

Q23. मुक्त रूप से अपने गुरुत्व केंद्र पर आलम्बित चुम्बकीय सुई क्षैतिज के साथ जो कोण बनाती है उसे कहते है-

Q24. किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय किया जा सकता है-

Q25. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया -


Q26. ध्रुव पर नमन कोण का मान कितना होता है

Q27. मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सुई अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है

Q28. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की प्रत्येक अवस्था में यह उन कारणों का विरोध करती है जिसके कारण उसकी उत्पत्ति हुई है


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

महत्वपूर्ण Notes और Test Series - 

 

Specially thanks to Quiz Authors -  Jyoti di, Kanchan ji, चित्रकूट त्रिपाठी

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website