सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार के द्वारा आपकी बेहतर तैयारी के लिए यहां Human Body (मानव शरीर) : Digestive System (पाचन तंत्र) से संबंधित जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को उपलब्ध करवाया है जिन्हें पढ़कर आप भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC, Railway, Police, Patwari, LDC Clerk, Lekhpal, MPPSC, RPSC, RRB, NTPC, Group D, UPPSC, PCS) में अच्छे अंकों के साथ सफलता को प्राप्त कर सकते हैं
मानव भोजन के द्वारा शरीर के लिए आवश्यक ऊर्जा एवं कायिक पदार्थ प्राप्त करता है भोजन विभिन्न घटकों जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा विटामिन खनिज लवण आदि से बना होता है भोजन में इनमें से अधिकतर घटक जटील अवस्था में होते हैं चरित्र में अवशोषण हेतु इन्हें सरलीकृत किया जाता है
इस प्रक्रिया को संपादित करने हेतु भोजन के अंतर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एकतंत्र जिसमें अनेकों अंग ग्रंथियां आदि सम्मिलित हैं सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं यह तंत्र पाचन तंत्र कहलाता है पाचन में भोजन के जटिल पोषक पदार्थों को बड़े अणुओं को विभिन्न रासायनिक क्रियाओं तथा एंजाइमों की सहायता से सरल छोटे व घुलनशील पदार्थों में परिवर्तित किया जाता है
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़कर महत्वपूर्ण पोस्ट और रोजाना टेस्ट देने के लिए - Click Here
पाचन तंत्र ( Digestive System Organs ) में सम्मिलित किया -
अंग Organ
मुख Mouth
ग्रसनी Pharynx
ग्रासनली Esophagus
छोटी आंत small intestine
बड़ी आंत Big intestine
मलद्वार Anus
ग्रंथियां ( Gland )
लार ग्रंथि salivary gland
यकृत ग्रंथि Hepatic gland
अग्नाशय Pancreatic
सभी अंग मिलकर आहारनाल का निर्माण करते हैं जो मुख से शुरू होकर मलद्वार तक जाती है यह करीब 8 से 10 मीटर तक लंबी होती है इसे पोषण नाल भी कहा जाता है
आहारनाल के तीन प्रमुख कार्य ( Dietary work )
आहार को सरलीकृत कर पचाना
पचीत आहार का अवशोषण
आहार को मूल से मलद्वार तक पहुंचाना
पाचन कार्य को करने के लिए आहार नाल में पाई जाने वाली ग्रंथियों का अन्यत्र उपस्थिति ग्रंथियों द्वारा उत्पन्न पाचन रस उत्तरदाई होते हैं यह पाचक रस विभिन्न रासायनिक क्रियाओं द्वारा भोजन को सरलीकृत कर उसे शरीर द्वारा ग्रहण किए जाने वाले रूप में परिवर्तित करते हैं
बातचीत भजन रस में कई घटक पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन विटामिन कार्बोहाइड्रेट वसा खनिज लवण जल आदि इन पोषक तत्वों को आहारनाल के विभिन्न घटक विशेष कोशिकाओं की मदद से अवशोषित करते हैं मुख से ग्रसित भोजन अपनी लंबी यात्रा में विभिन्न पेशियों के संकुचन में विस्तार से गति करता है विभिन्न स्तरों पर स्वर्ण पेशियां भोजन पचीत भोजन रस तथा अवशिष्ट की गति को नियंत्रित करती हैं
आपको पर लिखा गया लेख कैसा लगा, कृपया Comment करके जरूर बताये
हमारी वेबसाइट पर पोस्ट पढ़ने के लिए आपका तहेदिल से धन्यवाद, आपको हमारा निःशुल्क और निःस्वार्थ कार्य अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा भाई बहनों तक इस पोस्ट को शेयर करे
0 Comments