Free Aadikal Mock Test 7 for all Exams | Hindi Sahitya

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं ( TGT/PGT, KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, 1st Grade Teacher, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए हिंदी साहित्य : आदिकाल से संबंधित प्रश्नोत्तरी 6 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

Hindi Sahitya: Free Aadikal Mock Test 7 

Q.1 आधुनिक काल के लिए इनमे से कोनसा नाम नही दिया गया है?

Q.2 इनमे से फोर्ट विलयम कॉलेज कलकत्ता में कौन काम नही करता था?
 

Q.3 इनमे से कोनसी रचना लल्लू लाल की नही है?

Q.4 लल्लू लाल जी कहां कर निवासी थे?

Q.5 मुंशी सदासुख लाल कहां कर निवासी थे?
 

Q.6 आचार्य शुक्ल ने हिंदी गद्य के पर्वतकों में इनमें से किसे स्थान दिया है?

Q.7 सर सैयद अहमद खां की भाषा का नीति का विरोध हिंदी के किस लेखक ने पुरजोर ढंग से किया?

Q.8 निम्न में से असंगत का चयन कीजिये?

Q.9 'हमारे मत में हिंदी और उर्दू दो बोली न्यारी न्यारी है-। कथन है?

Q.10 पंजाब में उर्दू का विरोध करने वाले ओर हिंदी के समर्थक विद्वान कोन थे?

Q.11 बनारस सेंट्रल हिंदू कॉलेज की स्थापना का श्रेय किसको हैं ?

Q.12  हिंदी प्रचार में इनमे से किस संस्था का योगदान सर्वाधिक रहा?

Q.13  इनमें से पंडीताऊपन किस लेखक की भाषा में शुक्ल जी ने माना है?
 

Q.14 हिंदी साहित्य को नवीन विषयों की ओर प्रवृत्त करने का श्रेय किस लेखक को दिया गया है ?

Q.15 भारतेंदु युग के कवियों में से 'हर गंगा ' कविता किसने लिखी ?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई हिंदी साहित्य आदिकाल वस्तुनिष्ठ प्रश्न Test 7 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


3 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website