Free Current Affairs July 2023 MCQ Test

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Current Affairs July 2023 MCQ Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 हाल ही में फ्रांस में संपन्न हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियंसशिप में भारत ने कितने पदक जीते?


Q.2 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों व्यावसायिक उत्पादन किस राज्य में किया जायेगा?


Q.3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात राज्य का पहला ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किस जिले में किया गया है?

Q.4 हाल ही में लॉन्च की गई दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट सेटलाइट का क्या नाम है?


Q.5 हाल ही में आदित्य सामंत भारत के 83वें नए ग्रैंडमास्टर बने। ग्रैंडमास्टर बनने के लिए FIDE की कितनी रैंकिंग होनी चाहिए? 

Q.6 दक्षिण अफ्रीका में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

Q.7 हाल ही में किस राज्य ने नागदा नया जिला बनाया है?

Q.8 नूर शेखावत किस राज्य के पहले ट्रांसजेंडर का जन्म प्रमाणपत्र जारी किया है?

Q.9 फुटबाल का गोथिया कप 2023 किस देश में आयोजित किया गया?


Q.10 हाल ही में किस राज्य के मिर्च चावल को GI Teg मिला है?

Q.11 राष्ट्रीय शहीद स्मारक कहा बन रहा है?

Q.12 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में किसने किया?

Q.13 ChatGPT किस कंपनी का है:-

Q.14 Digital Payments Index किसके द्वारा जारी किया जाता है?

Q.15 पहला Olympics E-Sports सप्ताह किस देश में मनाया गया?

Q.16 तेनजिंग याग्की किस राज्य की पहली महिला IPS बनी हैं?

Q.17 एनएचपीसी द्वारा देश का सबसे बड़ा हाइड्रो प्रोजेक्ट किस राज्य में बनाया जा रहा है?

Q.18 हाल ही में संपन्न हुई पैरा एथलेटिक्स चैंपियंसशिप किस देश में आयोजित की गई?


Q.19 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर "भारत मंडपम" का उद्घाटन किया है?

Q.20 भारत का पहला अटल इन्क्यूबेशन सेंटर केरल यूनिवर्सिटी में बनाया गया है यह किस के लिए बनाया गया है?

Q.21 ISSF World Championship Juniors 2023 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?


Q.22 Men's Emerging Teams Asia Cup 2023 और Women's Emerging Teams Asia Cup 2023 क्रमशः किस Team's ने जीता?

Q.23 यूनेस्को ने एशिया प्रशांत साँस्कृतिक विरासत पुरस्कार 2023 किसे दिया गया है?


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज भेजें

नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Current Affairs July 2023 MCQ Test  कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website