Fundamental Rights MCQ Test | मूल अधिकार संबंधित प्रश्नोत्तरी

हमने Fundamental Rights MCQ Test ( भारतीय संविधान : मूल अधिकार ) में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा - 

Free Fundamental Rights MCQ Test Specific Instructions – 

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 37 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 25 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

Best of Luck for Quiz

कौन सा अनुच्छेद घोषित करता है कि संविधान संशोधन कोई विधि नहीं है इसलिए इसे चुनौती नहीं दी जा सकती ?  

किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा?  

\'विधि के समक्ष समता \" का विचार  किस संविधान से लिया गया है?  

जहां समान और असमान के बीच अलग अलग व्यवहार होता है वहां कौन सा अनुच्छेद लागू नहीं होता है?  

सर्वोच्च न्यायालय का मानना है कि विधि का शासन ही संविधान का मूलभूत तत्व है यह किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?  

भारत के राष्ट्रपति एवं राज्यपालों को किस अनुच्छेद के अंतर्गत शक्तियां प्राप्त है?  

कौन सा अनुच्छेद \"अनुच्छेद 14 \"का अपवाद है ?  

केंद्र सरकार ने केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान अधिनियम 2006 पारित किया है जिसके अंतर्गत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में कितने सीट आरक्षित की गई है ?  

किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था दी गई है कि राज्य किसी नागरिक के प्रति केवल धर्म , मूल वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान को लेकर विभेद नहीं करेगा?  

अपराधों के लिए दोष सिद्धि के संबंध में सरक्षण का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?  

कुछ दशकों में गिरफ्तारी और निरोध से सरक्षण का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?  

केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त मूल अधिकार एवं जो विदेशियों को प्राप्त नहीं है?  

कारखानों आदि में बच्चों के नियोजन का प्रतिषेध है इसका उल्लेख है ?  

अल्प संख्याओं की शिक्षा संबंधी अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?  

अल्पसंख्यक को अपने धर्म प्रसार हेतु शिक्षण संस्थाओं की स्थापना का अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में?  

कुछ शिक्षा संस्थाओं से धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थिति होने के बारे में स्वतंत्रता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?  

मौलिक अधिकारों का संविधान के किस भाग में उल्लेख है?  

निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है?  

संघ या संघटन बनाना किस प्रकार का मौलिक अधिकार है?  

किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों से संपत्ति का अधिकार हटाकर इसे मात्र एक कानूनी अधिकार बना दिया गया?  

सांवैधानिक उपचारों (Constitutional Remedies) का अधिकार है?  

भारत में मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है?  

निम्न में से कोन सा मूल अधिकार नहीं है ?  

1976 ई. में किस संशोधन द्वारा भारत के संविधान में मौलिक अधिकार जोड़ा गया?  

समानता का अधिकार (Right to Equality) का वर्णन है - -  

संविधान के अनुच्छेद 25 से ...................तक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार (Right to Freedom of Religion) का वर्णन है.  

बेगार को निषिद्ध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक कौन-सा मौलिक अधिकार लगाता है?  

निम्न लिखित मौलिक अधिकार में से किस को बी.आर आंबेडकर ने ‘संविधान की आत्मा’ की संज्ञा दी ?  

भारतीय संविधान में ”अस्पृश्यता का उन्मूलन” सम्बंधित है –  

भातीय नागरिको को प्रदान किये गए मूल अधिकारों को –  

भारत के संविधान में मौलिक अधिकार है ?  

किस अधिनियम के अंतर्गत छुआछूत को दंडनीय अपराध घोषित किया गया ?  

उपाधियों का अंत कौन सा अनुच्छेद करता है?  

1996 में उच्चतम न्यायालय ने जिन उपलब्धियों की संवैधानिक वैधता को उचित ठहराया व है ?  

राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना कब हुई?  

भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत एक न्यायधीश किसी संगठित बैठक को किसी व्यवधान के खतरे के तहत रोक सकता है?  

भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत 5 या उससे अधिक लोगों का संगठन गैरकानूनी हो सकता है ?  


Our Important Articles & Test Series -


Specially thanks to - महेन्द्र चौहान, भरत चौधरी अलवर, सुमन शर्मा, नेहा शर्मा (झालावाड़), कोमल शर्मा

आपको हमारे द्वारा आयोजित Quiz/Test कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website