गंगा भारत की सबसे लंबी व सबसे महत्वपूर्ण नदी है
यह नदी उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में केदारनाथ चोटी के उत्तर में गौमुख के निकट गंगोत्री हिमनद से निकलती है, यहां यह भागिरथी के नाम से जानी जाती है फिर भागिरथी मध्य व लघु हिमालय श्रेणियां से गुजरती हुई देवप्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है और इसके बाद यह गंगा कहलाती है
अलकनंदा नदी - इसका का स्र्रोत बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमनद है धोली, विष्णुगंगा, पिंडार, मंदाकिनी या काली गंगा अलकनंदा की सहायक नदियां हैं भागीरथी नदी पर उत्तराखंड में टिहरी बांध परियोजना निर्मित की गई है
बहाव क्षेत्र - गंगा की लंबाई 2510 किलोमीटर है हरिद्वार के निकट गंगा मैदान में प्रवेश करती है यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में बहती है
हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, पटना, भागलपुर, एवं वाराणसी गंगा नदी के किनारे स्थित नगर है कोलकाता गंगा की एक शाखा हुगली नदी पर बसा है यह भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र (Drainage system) है जिसमें उत्तर में हिमालय से निकलने वाली बारहमासी वह नित्यवाही नदियां तथा दक्षिण में प्रायदिप से निकलने वाली अनित्य वाली नदियां शामिल है
इसके दाहिने तट पर आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदिया यमुना, सोन और पुन पुन है तथा बाये तट की प्रमुख सहायक नदियां रामगंगा, गोमती, घाघरा, राप्ती, गंडक, कोसी और महानंदा है
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के फरक्का नामक स्थान से नीचे गंगा दो भागों हुगली और पदमा में विभाजित हो जाती है हुगली दक्षिण की तरफ बहती है और डेल्टा के मैदान में होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिलने के बाद यह मेघना नाम से जानी जाती है अंत में गंगा (मेघना) सागर दीप के निकट बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है हुगली व मेघना नदियों के बीच गंगा का डेल्टा (सुंदरवन का डेल्टा) विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है
गंगा की प्रमुख सहायक नदियां यमुना, गोमती, कोसी, गंडक, रामगंगा, शारदा, महानंदा, सोन, घागरा, और दामोदर है
1. यमुना नदी - गंगा की सबसे बड़ी एवं सबसे पुर्व से मिलने वाली सहायक नदी है उद्गम यमुनोत्री हिमनद उत्तराखंड से निकलती है एवं उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी में बहकर इलाहाबाद में गंगा में संगम हो जाता है सहायक नदियां चंबल, बेतवा, सिंध, केन एवम् बाणगंगा है
2. गोमती नदी - उद्गम- पीलीभीत UP में ही बहकर गाजीपुर के पास गंगा में मिल जाती है लखनऊ में जौनपुर इस नदी पर स्थित है
3. गण्डक नदी - इसका उद्गम नेपाल में धौलागिरी व माउंट एवरेस्ट के बीच से दो धाराओं कालीगण्डक एवं त्रिशूलगंगा के मिलन से बनती हैपटना के निकट सोनपुर मे इसका मिलन गंगा मे होता है
4. कौसी नदी - यह एक पूर्ववृति नदी है इसका उद्गम ऐवरेस्ट के उत्तर मे तिब्बत में अरुणा नाम से होता है मार्ग बदलने के एवं फलस्वरूप आने वाली बाढ़ के कारण इसे बिहार का शोक कहा जाता है भागलपुर के कालागोला के पास गंगा में मिल जाती है
5. रामगंगा नदी - गैरसेन के निकट कुमायूं गढ़वाल की पहाड़ियों से निकलती है शिवालिक के बाद यह अपना मार्ग दक्षिण पूर्व की तरफ बदल लेती है उत्तर प्रदेश में बहती हुई गंगा में मिल जाती है
6. शारदा नदी - नेपाल हिमालय में मिलाप हिमनद से निकलती है, नेपाल भारत की सीमा पर इसे कालीगंगा कहते हैं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के पास जब यह घाघरा नदी में मिलती है तब इसे चौक नदी कहते है
आपको हमारा ये निःशुल्क प्रयास कैसा लगा आप Comment करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए और बेहतर प्रयास करते रहे – धन्यवाद
0 Comments