Hanumangarh Jila Darshan MCQ Test

यहां हमने राजस्थान के नए जिले पैटर्न के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल और नवीनतम समसामयिक पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Hanumangarh Jila Darshan MCQ Test मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

Q.1 हनुमानगढ़ का परिवहन कोड क्या है 

Q.2 हनुमानगढ़ जिले का शुभंकर क्या है

Q.3 हनुमानगढ़ को जिला कब बनाया गया

Q.4 मलाला यूसुफजई दिवस कब मनाया जाता है


Q.5 राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का प्रवेश बिंदु क्या है

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सी झील हनुमानगढ़ जिले में है --


Q.7 भटनेर दुर्ग के बारे में यह कथन किसने कहा कि `` मैंने ऐसा सुरक्षित और मजबूत दुर्ग पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखा '' |


Q.8 हनुमानगढ़ जिले में कौन सी नदी प्रवाहित होती है

Q.9.  2011 की जनगणना के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की जनसंख्या कितनी है

Q.10 हनुमानगढ़ जिले के वर्तमान जिला कलेक्टर कौन है

Q.11 भटनेर दुर्ग के बारे में यह कथन किसने कहा था कि `` कोई भी विदेशी आक्रमणकारी इस दुर्ग का दरवाजा नहीं खोल सका ''

Q.12 राजस्थान के किस दुर्ग पर सर्वाधिक विदेशी आक्रमण हुए हैं 

Q.13 राज्य में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन हनुमानगढ़ जिले में होता है


Q.14 लू, कालजे की कोर कविताओं के रचयिता कौन है 

Q.15 गोगा जी का मेला प्रतिवर्ष कब आयोजित होता है 

16. सेम की समस्या के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है

17. गोगाजी का मकबरेनुमा मंदिर किस शासक ने बनवाया था

18. हनुमानगढ़ जिला किस संभाग में आता है

19. स्वामी केशवानंद स्मारक संग्रहालय कहां स्थित है

20. हनुमानगढ़ जिले के किन-किन राज्यों की सीमा लगती है 

21. निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा हनुमानगढ़ जिले से नहीं लगती है

22. कौन सा सभ्यता स्थल हनुमानगढ़ में स्थित है

23. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर हनुमानगढ़ में स्थित नहीं है

24.   हनुमानगढ़ जिला प्रसिद्ध है -

25. किस सभ्यता को राजस्थान की निर्धन सभ्यता कहा जाता है

26. सभ्यताओं का पालन स्थल और मरू गंगा का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है

27. नाली नस्ल की भेड़ का प्रजनन और अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है 

28. सिला माता को मुस्लिम संप्रदाय के लोग किस नाम से पुकारते हैं 

29. तैमूर लंग ने भटनेर दुर्ग पर आक्रमण कब किया था

30 किस सभ्यता स्थल से चावल के दाने के अवशेष मिले है

Q.31. कालीबंगा म्यूजियम की स्थापना कब की गई?

Q.32 गोगामेड़ी के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए 

Q.33. सर छोटू राम संग्रहालय किस जिले में स्थित है ?

Q.34. सर छोटू राम संग्रहालय की स्थापना किसने व कब की थी ?

Q.35. हनुमानगढ़ जिले में स्थित काली माता का मंदिर कितना मंजिला है ?

Q.36. कबूतर साहिब गुरुद्वारा कहां है?

Q.37. किस माता को नमक का पानी चढ़ाया जाता है, जिससे महामारी जैसे रोग दूर हो जाते हैं ?

Q.38. सुखा सिंह मेहताब सिंह गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है ?

Q.39. भटनेर दुर्ग के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए

Q.40. चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर से कौन-कौन से जिले लाभान्वित है ?

Q.41. हनुमानगढ़ जिले में कितनी तहसील है ?

Q.42. हनुमानगढ़ जिले की आकृति कैसी है?

Q.43. योधेय क्षेत्र के अंतर्गत कौन-कौन से जिले आते हैं ?

Q.44. राजस्थान का दूसरा पक्षी अभ्यारण कहां बनाया गया है?

Q.45. हनुमानगढ़ की जलवायु कैसी है ?

46.  पेयजल हेतु ``आपणी योजना'' किस देश के सहयोग se चलाई जा रही है ?

47. हिंदू और मुस्लिम महिलाओं के जौहर के प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं ?

48. IGNP का जल उद्घाटन कब हुआ?

49. हनुमानगढ़ जंक्शन में अंतिम बार बाढ़ कब आई थी ?

50. सेम की समस्या को रोकने के लिए इडो डच जल निकास कार्यक्रम किस देश के सहयोग से चलाया जा रहा है?


ऐसे ही अधिक से अधिक निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Specially thanks to Quiz Author - Monika Churu

नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Hanumangarh Jila Darshan MCQ Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

 

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website