Jhunjhunu District GK MCQ Test

यहां हमने राजस्थान के नए जिले पैटर्न के अनुसार झुंझुनू जिले के इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल और नवीनतम समसामयिक पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Jhunjhunu District GK MCQ Test मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

Jhunjhunu District GK MCQ Test

राजस्थान : झुंझुनू जिला दर्शन | शेखावाटी का सिरमौर | मरुस्थल का सिंह द्वार

Q.1 निम्न में से झुंझुनूं किस क्षेत्र में आता है:-


Q.2 वर्तमान में झुंझुनूं जिला किस संभाग में आता है?

Q.3 राव शेखा की छतरियां झुंझुनूं जिले के किस गांव में स्थित है?

Q.4 राजस्थान में मरूस्थल का सिंहद्वार किस जिले को कहा जाता है?

Q.5 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौनसा है?

Q.6 निम्न में कौनसा एक जिला शेखावाटी क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता?

Q.7 पहले झुंझुनूं जिला किस संभाग में आता था?

Q.8 राणी सती का मंदिर झुंझुनूं जिले के किस शहर में स्थित है?

Q.9 झुंझुनूं जिला किस रियासत के अधीन आता था?


Q.10 Western Dedicated Freight Corridor (WDFC) जिसे 'दिल्ली-मुंबई डेडीकेटेड फ्रैट काॅरिडोर'  भी कहा जाता है, यह काॅरिडोर शेखावाटी के किस जिले में से होकर गुजरेगा?

Q.11 केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (CEERI) झुंझुनूं जिले के किस शहर में स्थित है?


Q.12 झुंझुनूं जिले में बहने वाली नदी है?

Q.13 राजस्थान में तांबा जिला कहा जाता है?

Q.14 शेखावाटी का सिरमौर कहा जाता है:-

Q.15 Open Air Art Gallery किस जिले को कहा जाता है?

Q.16 निम्न में से किस एक जिले के साथ झुंझुनूं जिले की सीमा नहीं लगती है?

Q.17 काटली नदी के किनारे मिली सभ्यता का नाम है:-

Q.18 झुंझुनूं जिले का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?

Q.19 बालनन्दाचार्य की मुख्य पीठ झुंझुनूं जिले में कहा स्थित है?

Q.20 राणी सती का वास्तविक नाम क्या है?

Q.21 कच्छी घोड़ी किस क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है?


Q.22 गीदड़ नृत्य किस क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है? जोकि पुरुषों द्वारा किया जाता है।

Q.23  शेखावाटी क्षेत्र में होली पर किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है?

Q.24 शेखावाटी ख्याल कहा का प्रसिद्ध है?

Q.25 प्रदेश के किस जिले की मूक रामलीला प्रसिद्ध है?

Q.26 झुंझुनूं जिले में सोने चांदी की हवेली एवं तोलाराम जी का कमरा कहा स्थित है?

Q.27 राज्य के झुंझुनूं जिले में बगड़िया की हवेली कहा स्थित है?

Q.28 झुंझुनूं जिले में ईसरदास मोदी की हवेली, टीबड़ेवाले की हवेली एवं खेतड़ी महल कहा स्थित है?


Q.29 शेखावाटी का हवामहल कहा जाता है?

Q.30 झुंझुनूं जिले में सेठ लालचंद गोयनका की हवेली कहा स्थित है?

Q.31 झुंझुनूं जिले में सेठ राधाकृष्ण एवं केसरदेव कानेडिया की हवेली कहा स्थित है?

Q.32 निम्न में से कौनसी एक हवेली झुंझुनूं जिले के बिसाऊ में नहीं है?

Q.33 मनसा माता का मंदिर शेखावाटी के किस जिले में स्थित है?

Q.34 हजरत शक्कर बाबा जिसे विष्णु का अवतार भी कहा जाता है, प्रदेश के झुंझुनूं जिले में कहा स्थित है?

Q.35 बागड़ का धणी धौरी किसे कहा जाता है?

Q.36 राजस्थान की चित्रकला को भौगोलिक व सांस्कृतिक रूप से चार भागों में बांटा गया है। प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र में किस प्रकार की चित्रकला प्रसिद्ध है?

Q.37  शेखावाटी चित्रकला शैली में किसका प्रभाव अधिक दिखाई देता है?

Q.38 पत्रकारिता के भीष्मपितामह कहे जाने वाले पंडित झाबरमल शर्मा का संबंध किस स्थान से है?

Q.39 राजस्थान के One District One Product के तहत झुंझुनूं जिले को किस उत्पाद के लिए चिह्नित किया गया है?


Q.40 राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी का संबंध किस जिले से है?


Q.41 राजस्थान के प्रथम पी परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरू सिंह (1948 में) का संबंध किस जिले से है?

Q.42 झुंझुनूं जिले से संबंध रखने वाले पद्म विभूषण से सम्मानित राज्य के प्रथम व्यक्ति हैं?

Q.43 राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा सिंह का संबंध किस जिले से है?

Q.44 राजस्थान को सामान्य रूप से चार भौतिक प्रदेशों में बांटा गया है। इनमे से झुंझुनूं जिला किस भौतिक प्रदेश का हिस्सा है?

Q.45 राज्य के झुंझुनूं जिले की जलवायु किस प्रकार की है?


Q.46 निम्न में से असत्य कथन है:-

Q.47 राजस्थान के प्रथम पदम विभूषण से सम्मानित व्यक्ति घनश्याम दास बिड़ला(पिलानी, झुंझुनूं) को किस वर्ष यह पुरस्कार दिया गया था?

Q.48 प्रदेश के प्रथम शोर्य चक्र विजेता कोन है जिनका सम्बन्ध झुंझुनूं जिले से है?

Q.49 राजस्थान में वैधानिक स्तर पर वनों के लिए 12 मंडल बनाएंगे है इनमें से झुंझुनूं जिला किस वन मंडल के अंतर्गत आता है?

Q.50 राजस्थान में वानिकी कार्यक्रम के अन्तर्गत झुंझुनूं जिला किसके अंतर्गत आता है?


 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

  1. राजस्थान के प्रमुख स्थलों पर पाए गए सिक्के
  2. Rajasthan Ki Sabhyata Questions Quiz
  3. Computer Networking Questions MCQ Test
  4. Rajasthani Parampara or Virasat Questions Test | Ras and RPSC Exam
  5. Indian Climate Free Online MCQ Test
  6. Rajasthan ke Lok Devta Quiz for All Competition Exams
  7. राजस्थान में प्राप्त सिक्के

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Jhunjhunu District GK MCQ Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

 

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website