Important Rajasthan History Questions Quiz 9

यहां हमने राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Free Important Rajasthan History Questions Quiz 9 मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D, SBI Junior Associate, Banking Assistant, Manager, Senior Manager, Statistical Officer, Agriculture Graduate Trainees, Rajasthan High Court System Assistant NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, RO/ARO, Librarian, MTS, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

राजस्थान के इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q1 तिर्थो की नानी


Q2 पृथ्वीराज सिसोदिया की पत्नि ताराबाई के नाम से विख्यात गढ़ जिसे अजयमेरु दुर्ग, राजस्थान का ह्रदय, अरावली का अरमान, राजपुतानो की कुंजी, गढ़ बिठली, राज्य का जिब्राल्टर, जहा एकमात्र घोड़े की मज़ार भी है

Q3 अजमेर के चौहानो का अंतिम प्रतापी शासक, जिसे "राय पिथौरा, दल पूंगल(विश्व विजेता), कहा जाता था और उस ने जयचंद की बेटी सयोगीता से शादी की और दोनों में लड़ाई का कारण 'सयोगिता' बनी, जो तराई के प्रथम युद्ध(1191) में जीता, और द्वितीय युद्ध(1192) में हारा था.


Q4 जालौर का प्रतापी शासक था

Q5 सिवाना दुर्ग जितने के बाद अलाऊद्दिन ने उस दुर्ग का नाम रखा

Q6 राजस्थान की सबसे प्राचीन रियासत


Q10 जैत्रसिंह ने जिस मुस्लिम सुल्तान को पराजित किया था


Q11 अलाउद्दिन ख़िलजी के चितौड़गढ़ पर अभियान के समय कौनसा प्रसिद्ध लेखक उसके साथ था

Q12 चितौड़ के राणा रतनसिंह की पत्नी का नाम था

Q13 हम्मीर देव चौहान शासक था

Q15 1298 में जब अलाउद्दिन ख़िलजी ने जालौर पर आक्रमण किया, उस समय जालौर का राजा कौन था

Q16 कोटा राज्य में 1857 की क्रान्ति के नेतृत्व करने वाले थे


Q17 मेवाड़, वागड़ और पास के क्षेत्रो के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए "लसोडिया आंदोलन" का सूत्रपात किसने किया

Q18 राज्य में कृषिक (किशान) आन्दोलन प्रारम्भ करने में पहले की

Q19 वह व्यक्ति, जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्योछावर कर दिया

Q20 किसकी अध्यक्षता में शेखावटी क़िसान आन्दोलन में 10, 000 से अधिक जाट महिलाओ ने कताराथल में 25 अप्रैल 1934 को भाग लिया

Q21 वर्धा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई


Q22 "व्रहत्त राजस्थान" संघ का उद्घाटन किसने किया

Q23 मत्स्य संघ का राजस्थान में कब विलय किया गया

Q24 राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण में गठित "मत्स्य सघ" में सम्मिलित हुए

Q25 राजस्थान में प्रजाण्डलो की स्थापना का प्रेरक तत्व था


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - Ayub khan bhilwada

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Important Rajasthan History Questions Quiz 9 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website