Important Science Practice MCQ Questions Test 8

यहाँ हमने RAS, RPSC, MPPSC, HSSC, UPPSC, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, GD, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, REET, CTET, Super Tet, MPTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, RPSC 2nd Grade Teacher आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Important Science Practice MCQ Questions Test 8 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा –

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Qग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है क्यों

Qसौर सेलों को संयोजित करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग कर सौर पैनल बनाया जाता है

Qकौन सी धातु ऊष्मा की कुचालक है

Qऐसे दर्पण का नाम बताइए जिस में प्रतिबिंब सीधा बड़ा व आभासी बनता है

Q5  धोने के सोडे के रूप में किसका उपयोग किया जाता है

Qपुनरुदभवन की असीम क्षमता कौन से जीव में पाई जाती है

Qदूध के निष्कासन के लिए कौन सा हार्मोन जिम्मेदार है

Q8  अंतः स्त्रावी तंत्र का सर्वोच्च कमांडर किसे माना जाता है

Qअविकसित बच्चे को जन्म देने वाला प्राणी है

Q10 सोनार उपकरण में कौन सी तरंगों का उपयोग किया जाता है

Q11 इनमें से कौन कीटाहारी पादप है

Q12 हृदय का पेसमेकर किसे कहते हैं

Q13 पादप को कौन सा ऊतक यांत्रिक साहारा प्रदान करता है

Q14 ऊतको के अध्ययन को क्या कहते हैं

Q15 कौन से जंतु को चप्पल जंतु कहते हैं

Q16. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है

Q17. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है

Q18. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है

Q19. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है

Q20. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है

Q21. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है

Q22. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है

Q23. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है

Q24. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है

Q25. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है

Q26. निम्नलिखित में से चूना पत्थर का रासायनिक नाम है:-

Q27. पाॅलीथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता,क्योंकि वे बनी होती है

Q28. चिकित्सक परामर्श देते है कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए,क्योंकि 

Q29. निम्नलिखित में से कौन सा एक आर.डी.एक्स. का अन्य नाम है

Q30. स्वचालित इंजनों में से कौन सा एक हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त होता है


Important Notes and Test Series - 

 

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website