Indian Wildlife and Biodiversity Questions Quiz

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Indian Wildlife and Biodiversity Questions Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

वन्य जीव एवं जैव विविधता से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Q1. निम्न में से कौन सा कथन सही है
A. राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी को 'राजस्थान का सागवान' 'रेगिस्तान का गौरव' 'थार का कल्पवृक्ष 'के नाम से जाना जाता है
B. खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसेसिंप सिनेरेरिया है
C. खेजड़ी वृक्ष को 1983 ईस्वी में राज्य वृक्ष घोषित किया गया था
D. खेजड़ी वृक्ष की पूजा विजयदशमी व दशहरे पर की जाती है

Q2. टाइगर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री कैलाश सांखला को पदम श्री अवार्ड से कब नवाजा गया

Q 3 Red Data Book से संबंधित कौन सा कथन गलत है
A. लाल रंग के पृष्ठो पर मुद्रित वह है जो लुप्त हो रही जातियां जिनके बचाव का समग्र रूप से ध्यान रखा जाता है
B. हरे रंग के पृष्ठों पर मुद्रित वह जातियां है जो एकदम से समाप्त हो गई है
C. पीले रंग के पृष्ठो पर मुद्रित वह है जो जिन की जातियां संख्या सत्तत रूप से तेजी के साथ कम होती जा रही है
A. A, B

Q4 कुंभलगढ़ अभयारण्य निम्न में से कौन से जिले में अवस्थित नहीं है

Q5 उम्मेद गंज पक्षी विहार कंजर्वेशन रिजर्व राजस्थान के किस जिले में स्थित है

Q6 सुनहरा त्रिकोण (दिल्ली-आगरा-जयपुर) राजस्थान के किस अभयारण्य पर अवस्थित है

Q7 रियो डी जेनेरियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन का संबंध है  (CPMT)

Q8 रेड डाटा बुक किसके आंकड़े उपलब्ध करवाती हैं  (RPMT)

Q9 भारत में बनने वाला प्रथम राष्ट्रीय पार्क है(AIIMS)

Q10 भारत में अत्यधिक जैव विविधता का धनी क्षेत्र हैं  ( MP PMT )

Q11 विश्व वन्यजीव सप्ताह होता है  ( CBSE PMT )


Q12 राजस्थान के बजट घोषणा 2013 के अन्तर्गत किस गाँव में पक्षी अभ्यारण्य स्थापित किया गया है

Q13 राजस्थान के किस वन्यजीव क्षेत्र को एशिया की सबसे बड़ी पक्षी प्रजनन स्थली कहा जाता है

Q14 राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वन्य जीव अभयारण्य है

Q15 राजस्थान का सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौनसा है


Q16 राजस्थान का सबसे छोटा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौनसा है

Q17  राजस्थान का सन 1974 में घोषित प्रथम बाघ परियोजना क्षेत्र कौनसा है

Q18  साथीन व ढेंचू आखेट (शिकार) निषिद्ध क्षेत्र किस जिले में है

Q19  आकल वुड फॉसिल पार्क ( आकल जीवाश्म क्षेत्र ) किस जिले में स्थित है

Q20  सीतामाता अभयारण्य का अधिकांश क्षेत्र किस जिले में आता है

Q21  राजस्थान का 1985 में विश्व धरोहर के रूप में घोषित अभयारण्य है 

Q22. टाॅडगढ. रावली अभयारण्य किस जिले मे स्थित हैं


Q23. मृग संरक्षण के लिये कौनसी जाति प्रसिद्ध हैं


Q24. दर्रा वन्य जीव अभयारण्य किस जिले मे स्थित हैं

Q25. राजस्थान के किस जिले मे 'नेशनल वुड फाॅसिल्स पार्क'स्थित हैं


Q26 राष्ट्रीय मरु उद्दान को किस नाम से भी कहा जाता हैं

Q27 बर्फ में उगने वाले पौधों को कहते हैं


Q28  निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. ठोस अपशिष्ट का निस्तारण केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर 2000 को जारी की गई और समय-समय पर संशोधित अधिसूचना के अनुसार किया जाएगा
2. इसी नियम के तहत ठोस अपशिष्ट ओं को जलाने अथवा इंसीनरेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी

Q29 राज्य स्तरीय राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार का शुभारंभ वर्ष है


Q30 किस नियम / अधिनियम के तहत किसी क्षेत्र विशेष, विशेष कर राष्ट्रीय उद्यान को पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जाता है

Q31 राज्य स्तरीय राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2015 में निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री को दिया गया यह स्थान कहां है

Q32 वेदांथगल अभ्यारण्य प्रसिद्ध है

Q33 निम्न में से संकटग्रस्त जाति नहीं है

Q34 बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां है

Q35 सज्जनगढ़ अभयारण्य कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

 

Specially thanks to Quiz Authors - रजनी तनेजा श्री गंगानगर, चित्रकूट त्रिपाठी श्रीगंगानगर, हवा सिंह, प्रभुदयाल मूंड, चूरु, Kanchan, Dinesh, पी एस शेखावत हनुमानगढ

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Indian Wildlife and Biodiversity Questions Quiz कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website