मनोविज्ञान बुद्धि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 1

सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि को ध्यान में रखते हुए हमने मनोविज्ञान बुद्धि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 1 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे

Free Online Intelligence MCQ Test

प्रश्न=1 बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने प्रारंभ किया ?

प्रश्न=2 बुद्धि का/कें स्रोत है ?

प्रश्न=3 अंतर्वैयक्तिक बुद्धि से तात्पर्य है ?
 

प्रश्न=4 गिलफोर्ड का बुद्धि संबंधी मॉडल में कुल (कोष्ठ) खाने हैं ?
 

प्रश्न=5 एक अध्यापक के लिए बुद्धि परीक्षण की क्या उपयोगिता है ?

प्रश्न=6 बहु बुद्धि सिद्धांत को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि ?

प्रश्न=6 बहु बुद्धि सिद्धांत को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि ?

प्रश्न=7 बुद्धि लब्धि के संबंध में क्या सत्य है ?
 

प्रश्न=8 बहुविध बुद्धि सिद्धांत के अनुसार सभी प्रकार के पशुओं,, खनिजों और पेड़- पौधों को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता कहलाती है ?

प्रश्न=9 निम्नलिखित में से कौन सा निरीक्षण "हावर्ड गार्डनर" के बहुविध बुद्धि सिद्धांत का समर्थन करता है ?

प्रश्न=10 निम्न में से कौन सा कथन बुद्धि के बारे में सत्य नहीं है ?

प्रश्न=11 अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है बहुत कम लोग प्रतिभासंपन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मंद बुद्धि के होते हैं यह कथन के प्रतिस्थापित सिद्धांतों पर आधारित है ?

प्रश्न=12 संवेगात्मक बुद्धि का सूत्र दिया था ?

प्रश्न=13  एक बालक को बगीचे में ले जाकर हरियाली से परिचित कराया जाता है,, तथा उस बालक को विद्यालय में हरियाली पर निबंध लिखने कहा जाता है,, यहां बुद्धि का कौन सा प्रकार कार्य करेगा ?

प्रश्न=14 किसने कहा की "बुद्धि सीखने की योग्यता है" ?

प्रश्न=15  "बुद्धि अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की योग्यता है"- यह कथन है ?

16. Teacher प्रदान करता है ?

17. बुद्धि लब्धि के आधार पर बालक हो सकते हैं ?

18. दैनिक जीवन (Daily Life) में अधिक उपयोगी योग्यता है ?

19. पायलट व ड्राईवर में होनी चाहिए ?

20. समूह कारक (Group factor) सिद्धांत का घटक नहीं है ?

21 खेत में कार्यरत निरक्षर किसान के बुद्धि परीक्षण (Intelligence test) में सहायक है ?

22. अशाब्दिक बुद्धि ( Non-verbal intelligence) परीक्षण का घटक है ?

23. बुद्धि में समावेशित नहीं है ?

24. संवेगात्मक बुद्धि से संबंधित है ?

25. अमूर्त बुद्धि से संबंधित नहीं है ?

26. सही कथन है ?

27. सुमेलित नहीं है

28. प्रतिदर्श सिद्धांत ( Model theory) के प्रतिपादक हैं ?

29. 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 14 वर्ष है वह कहलायेगा

30. गिलफोर्ड का बुद्धि सिद्धांत है ?


ऐसे ही अधिक से अधिक निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

आपको हमारे द्वारा आयोजित मनोविज्ञान बुद्धि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 1 कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website