Niti Nirdeshak Tatva Questions Practice Mock Test 3 | Indian Constitution

हमने Online Niti Nirdeshak Tatva Questions Practice Mock Test 3 में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, State PSC, CDS, NDA, Patwari, Samvida, Police, SI, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा - 

नीति निर्देशक तत्व

Q1. आयरलैंड के संविधान में नीति निर्देशक तत्वों को किस देश के सविधान से लिया गया है?

Q2. नीति निदेशक तत्व है?

Q3. नीति निदेशक तत्वों को उनकी दिशा व दशा के आधार पर कितने श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है?

Q4. नीति निर्देशक तत्वों को उनकी दिशा व दशा के आधार पर वर्गीकृत किया गया है?

Q5. स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नशीली दवाओं मदिरा ड्रग्स के औषधीय प्रयोजनों और सामाजिक अन्याय एवं शोषण से सुरक्षा का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

Q6. गाय बछड़ा व अन्य दुधारू पशुओं की बलि पर रोक और उनकी नस्लों में सुधार का प्रोत्साहन का वर्णन किस अनुच्छेद में दिया गया है?

Q7. पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन और वन तथा वन्य जीवो की रक्षा का प्रावधान दिया गया है?

Q8. सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता का वर्णन किस अनुच्छेद में?


Q9. राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना?

Q10. किसने नीति निर्देशक तत्त्व और मूल अधिकारों को संविधान की मूल आत्मा कहा है?

Q11. निम्न में से किसने निदेशक तत्वों की आलोचना करते हुए कहा था कि यह सिद्धांत नववर्ष प्रस्ताव की तरह है जो जनवरी को टूट जाते हैं?

Q12. किसने निदेशक तत्वों की आलोचना करते हुए कहा था कि इन तत्वों से केंद्र एवं राज्यों के बीच प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच संवैधानिक टकराव उत्पन्न हो सकता है?

Q13. किस भूतपूर्व न्यायधीश ने कहा था कि निदेशक तत्वों का सही रूप से पालन किया जाए तो हमारे देश पृथ्वी पर सूर्य की भांति लगने लगेगा?

Q14. ग्राम पंचायतों का गठन संबंधी प्रावधान किस विचारधारा से संबंधित है?

Q15. नीति निदेशक तत्वों की मूल प्रकृति का वर्णन किस अनुच्छेद में दिया गया?

Q16. सविधान के किस भाग में नीति निदेशक तत्व का उल्लेख मिलता है?

Q17. सविधान में किन अनुच्छेदो में नीति निदेशक तत्व हैं?

Q18. सविधान निर्माताओं ने यह विचार कहा से एवं कब लिया था?

Q19. किस संसोधन अधिनियम के तहत नीदेशक तत्व की मूल सूची में 4 तत्व और जोड़े गए थे?

Q20. निदेशक तत्वों की आलोचना नही है?


Our Important Articles & Test Series -

Specially thanks to Quiz Authors - नेहा शर्मा (झालावाड़), कपिल झुंझुनूं, चित्रकूट त्रिपाठी श्रीगंगानगर

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़कर नियमित Test/Quiz देने के लिए 9015746713 पर मैसेज करें

आपको हमारे द्वारा आयोजित Quiz/Test कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website