RPSC School Lecturer Political Science Question Test Series 1

School Lecturer Political Science Question Test 1 


Political Science Question test Series for competitive exam prepration

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in RPSC School Lecturer (1st grade teacher) Exam 2020. In this online RPSC School Lecturer Political Science Question Test Series 1, we have included important -

Indian Constitution (Preamble, Constitutient Assembly, Characteristics of
Constitution, Fundamental Rights, Rights, Citizenship and
Development, Liberty, Equality, Justice Secularism, Directive Principles of State Policy) 


Union & State Government ( Parliament, Supreme Court, Legislature, High Court, President, Prime Minister & Council of Ministers, Governor, Chief Minister & Council of Ministers, Panchayati Raj, Urban Local Self-Government, Party System)

World Politics (International Organisation : UN, EU, ASEAN, SAARC, ALBA&NAM, Foreign Policy of India, Political Thought : Plato, Machiavelli, Hobbes, Locke, Rousseau, Bentham, Nauroji, Gandhi, Aurbindo, Ambedkar, Nehru, Lohiya & other  )

Questions with answers and explanation.

Directions:



  1. Read the following RPSC School Lecturer Political Science Question Test Series carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 100

  4. Time alloted : 60 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


निर्देश:

  1. निम्नलिखित RPSC School Lecturer Political Science Question Test Series को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 100

  4. समय: 60 मिनट


Best of Luck for Quiz

प्रथम गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था?

यूरोपीय संघ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

शब्द \"इनर सिक्स\" किस से संबंधित है ......

एल्बा से सम्बंधित निम्न कथनो पर विचार कीजिए ?
1 एल्बा की सामान्य मुद्रा सुक्रे हे।
2 इस संगठन के 11 पूर्ण सदस्य हे।
3 हूगो शावेज एल्बा के संस्थापक हे।

दक्षेस के 4 सदस्य राष्ट्र ने वर्ष 2015 में अलग से मोटर वाहन समझौता किया इनमें से कौन सा देश उसमें शामिल नहीं था

भारत से सार्क के महासचिव कौन बने हैं ?

निम्नलिखित में से किस सम्मेलन में निश्चित किया गया कि सार्क का मुख्यालय काठमांडू में स्थापित किया जाएगा?

आसियान का 15 वा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित होगा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 2015 में आयोजित 70वें सत्र में \'सतत विकास शिखर सम्मेलन\' में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब भाग लिया ?

संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख उद्देश्य है?

संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के किस अनुच्छेद में संयुक्त राष्ट्र के अंगों का उल्लेख किया गया है?

अमेरिका ने \' ऑपरेशन इराकी फ्रीडम \' के कुटनाम से इराक पर सैन्य हमला कब किया ?

क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोनसी नीति अपनाई थी

साल्टा -। समझौता हस्ताक्षरित हुआ —

निम्नलिखित मे से कौन एक वोट देने की पद्धति \'भेददर्शी वोट पद्धति\' के रूप में जानी जाती हैं।

स्वतंत्र भारत के समक्ष तत्कालीन समय में प्रमुख चुनौतियां थी ?

भारत में जाति सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक दल है\"|यह कथन है :

राजस्थान में 1 ग्राम सभा बनती है?

कोनसा सही नहीं है

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ अथवा प्रतिज्ञान के संबंध में असत्य कथन है?

उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए?

कौन से संविधान संशोधन के पश्चात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की शपथ में भारत की एकता और अखंडता वाक्यांश जोड़ा गया

निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है

विधान परिषद में सदस्य संख्या के बारे में सही नही है?

.यदि किसी राज्य विधानसभा के निर्वाचन मे निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता हैं तो उसका अर्थ है कि--

वर्तमान मे भारत के पदासीन मुख्यमंत्रीयों मे से सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन हैं।

निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

मुख्यमंत्री की शपथ में शामिल नहीं है?

अध्यादेश निर्माण के मामले में राज्यपाल के अधिकारो में शामिल नहीं है?

सुप्रीम कोर्ट में जज बनने के लिए कौन सी अर्हता गलत है?

न्यायाधीशों के कार्यकाल से सम्बंधित कौन सा कथन सही नही है?

निम्न में से वह कोनसा प्रमुख सिद्धांत हे जिस पर संसदीय प्रणाली कार्य करती हे?

संसद के किसी सदन के सदस्यों की योग्यताओं से संबंधित प्रश्नों पर विनिचए करने के पहले भारत के राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से किस की राय लेनी होती है?

क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है ?

कौन से संविधान संशोधन विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि प्रधानमंत्री सहित प्रधानमंत्री को क्षति सदस्यों की कुल संख्या लोकसभा के कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी

राष्ट्रपति द्वारा अब तक तीन बार आपातकाल की घोषणा की जा चुकी हे! निम्न मे से कोनसी आपातकाल की घोषणा सही नही हे?

44 वें संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति की शक्तियों में क्या वृद्धि की गई ?

निम्न में से कौन सी सिफारिश सरकारिया आयोग की नही है ?

संसद अंतरराज्यीय नदियों के बंटवारे से उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए कौन से अनुच्छेद के तहत कानून बनाती है ?

निम्नलिखित मामलों में से असंगत है ??

मौलिक अधिकार व नीति निदेशक तत्वों में क्या अन्तर हैं ?

निम्न में से किस अनुच्छेद में समान नागरिक संहिता का उल्लेख किया गया है?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 18 के अंतर्गत उपाधियों के अंत का प्रावधान है, इसके बारे में क्या सत्य नहीं है?

निम्न में से कौन सा कथन असत्य है

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्य की रूपरेखा दी गई है उनकी व्याख्या की गई हैं ?

 

संप्रभु भारत के मामले में कौन सा कथन सही नहीं है

किस मामले मे पंथनिरपेक्षता से संबंधित उच्चतम न्यायालय ने M.P.,H.P. or Rajasthan की भाजपा सरकारों की बरखास्तगी को ठीक ठहराया था।

मर्यादा और अधिकार में सभी लोग जन्म से स्वतंत्र एवं समान है ? यह कथन किस क्रांति से संबंधित है

आर्थिक स्वतंत्रता के अभाव में राजनीतिक स्वतंत्रता बेकार है एक भूखे नंगे व्यक्ति के लिए वोट देने तथा सार्वजनिक पद प्राप्त करने आदि स्वतंत्रताओ या अधिकारों का कोई महत्व नहीं है ? यह कथन है

जिस प्रकार से संपत्ति शास्त्र में संपत्ति का, जीव शास्त्र में जीव का, विधिशास्त्र में विधि का अध्ययन किया जाता है उसी प्रकार से राजनीति शास्त्र में सरकार का अध्ययन किया जाता है यह कथन किसका है ?

थामस पेन ने अपनी रचना The Rights of Man में अधिकार के किस सिध्दांत को मान्यता दी?

राजनीति शास्त्र के अध्ययन का परंपरागत उपागम है?

किसने कहा \" राज्य एक प्राकृतिक संस्था है \" -

भारत अमेरिका संबंधों को कितने कालों में बांट सकते हैं?

किसका कथन है कि “भारत की गुटनिरपेक्षता सोवियत संघ की ओर झुकी हुई है अतः इसे संतुलिन करना असली गुटनिरपेक्षता है।”

चीन की डम्पिंग नीति भारत के लिए एक खतरा है, इस नीति के तहत चीन करता है।

.नेहरू की विदेश नीति के तीन बडे उद्देश्य थे। एक जो नहीं था।

नव सामाजिक आंदोलन के विषय में निम्न में से कौन सा एक सही नहीं है?

कामराज योजना ने क्या प्रस्तावित किया?

निम्न में से किस दल का गठन धार्मिक आधार पर नही हुआ है ?

नेहरू जी ने अपनी पुस्तक \" विश्व इतिहास की झलक\" मे किस घटना को विश्व इतिहास की एक महानतम घटना बताया।

पांडिचेरी मे अरविंदो ने ,किसके साथ मिलकर श्री अरविंदो आश्रम की स्थापना की थी।

अंबेडकर के सामाजिक राजनीतिक दर्शन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू क्या है?

गांधी की राज्यविहीन समाज की कल्पना जिस राजनीतिक विचारधारा से मेल खाती है वह है

गांधी जी को सत्य निष्ठा शब्द किसने सुझाया

ऑन टू द लास्ट किसकी पुस्तक है

राष्ट्रीय पूंजी का एक तिहाई हिस्सा किसी ना किसी रूप मे ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से बाहर ले जाया जाता हैं।\"

मार्क्स की भविष्यवाणी शोषित व श्रमिक वर्ग के लिए एक बड़ी आशा थी यह कथन किसका है।

मार्क्स की किस पुस्तक में ऐंगल्स ने प्रस्तावना लिखी थी ?

रूसो के सामाजिक समझोते के बारे मे क्या सत्य हे?

यदि परीक्षा भवन मे अधिकांश विधार्थी नकल करना चाहें तो यह रूसो के अनुसार हो सकती हैं......\"

कोनसा कथन जॉन लॉक के संदर्भ में सही नही है

सामाजिक समझोता सिद्धांत का वैज्ञानिक और विधिवत रूप से प्रतिपादन हाँब्स, लाँक और रूसो ने किया, लेकिन इस सिद्धांत कि सव्रप्रथम वैज्ञानिक रूप से व्याख्या किसने की थी।

.हॉब्स के अनुसार सही नही है

एकमात्र रचना कौन सी थी जो मैकियावली के जीवनकाल में छपी थी ये रचना युद्ध-कौशल पर आधारित थी। इसी रचना के कारण कुटिल राजनीति को मैकियावेलीवाद कहा जाता है।

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन अरस्तु से संबंधित नहीं है ?

अपनी किस क्रृति मे रूसो ने प्लेटो की रिपब्लिक को शिक्षा दर्शन की पहली पुस्तक माना हैं।

प्रजातंत्र यंत्र के चालन में राजनीतिक दल तेल के तुल्य हैं यह कथन किसका है ?

लॉ पालोम्बरा व माइनर विनर ने राजनीतिक दलों की उत्पत्ति के संबंध में कौन सा सिद्धांत नहीं दिया है ?

.निर्वाचन व्यवस्था में व्याप्त दोषों का अध्य्यन करने और सुधारो के सुझाव देने का सर्व प्रथम प्रयास जिसने किया वह है

प्रतिनिधित्व की सूची प्रणाली के अंतर्गत प्रतियोगी प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाती है –

प्लेटो ने अपनी किस पुस्तक में \' विधि के शासन \' पर बल दिया -

आधुनिक लोकतंत्र की उत्पति मे चार महान् क्रांतियों का योगदान माना जाता हैं। इनमें से संबंधित नहीं हैं।

ब्रिटेन के लोकसभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक असत्य है

भारत के मूल संविधान में राज्यों की मंत्रिपरिषद का आकार....

बोंदा की मान्यता थी कि \"संप्रभुता नागरिकों और प्रजाजनों पर लागू होने वाली वह सरवोच्च शक्ति है जो विधि द्वारा मर्यादित नहीं है।\"

“यदि संप्रभुता की संपूर्ण धारणा का ही परित्याग किया जाए तो यह राजनीति विज्ञान के लिए स्थाई रूप से लाभकारी होगा” उक्त कथन है-

तुलनात्मक राजनीति अध्ययन में पारंपरिक उपागम में उपेक्षा हुई?

परंपरागत राजनीति सिद्धांत के अंतर्गत अनुभवमूलक और मानकीय दोनों उपागमों को ......

राजनीति की भाषा में उपजाति के प्रति निष्ठा का भाव है जातिवाद है?

भारतीय संघात्मक वयवस्था को सौदेबाजी वाली वयवस्था कहा है।

1983 मे गठित R.S.सरकारिया की अध्यक्षता मे सरकारिया आयोग मे R.S. सरकारिया के अलावा दो अन्य सदस्य थे।

समानता को परिभाषित किया जा सकता हे?

गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन सामान्यतः कितने वर्ष बाद आयोजित किया जाता है?

निम्न में से यह विचार किसने प्रतिपादित किया कि भारत एक मृदु राज्य है ।तथा उससे जो प्रत्यक्षाए हैं उन्हें पूरी करने के लिए अल्प साधन युक्त है?

भारत- भूटानी खोलोंगचु पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी गई।

राजस्थान उच्च न्यायालय का उदघाटन 29 अगस्त 1949 जोधपुर मे किसके द्वारा किया गया था?

पंचायतों की शक्तियों अधिकारों व जिम्मेदारियों का उल्लेख कौन से अनुच्छेद में है ?

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ विश्वव्यापी अंग के रूप में कोनसा अभियान चलाया



 

आप पुराने टेस्ट पेपर में भी भाग लेना चाहते है तो आपकी सुविधा के लिए नीचे टेस्ट पेपर दिए है उन पर क्लिक करके आप ऐसे ही पहले वाले टेस्ट दे सकते है ये टेस्ट पेपर आपको एग्जाम में बहुत सपोर्ट करेगे टेस्ट पेपर में संकलित सभी प्रश्न RPSC School Lecturer Exam के syllabus अनुसार है जिसमे Rajasthan, India and World Current Affairs, Art and Culture, History, Geography, Political Science, Hindi, Psychology, Education Management, Mathematics, Reasoning Questions with answer शामिल किया गया है

Previous RPSC School Lecturer Exam Test Series 

  1. Free Online RPSC School Lecturer Exam Test 25

  2. Rajasthan Current Affairs 2019 Test 1

  3. Online Rajasthan General Knowledge Question Test 1


आप Rajasthan School Lecturer के साथ में Patwari, Reet, Rajasthan Police, MPPSC, UKSSSC परीक्षा से सम्बंधित Test Series में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  1. Patwari Exam 2020 Test Series

  2. Reet Exam 2020 Test Series 

  3. School Lecturer Exam 2020 Test Series

  4. MPPSC Exam 2020 Test Series

  5. UKSSSC Exam 2020 Test Series

  6. Police Exam 2020 Test Series


विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website