Psychology Intelligence Important Questions Quiz 1

सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super TET, HTET, UPTET, KVS, DSSSB, RTET, REET Level 1 and 2, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, NET Jrf आदि सभी मे मनोविज्ञान (Psychology) से सम्बंधित 30-50% प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसी को ध्यान में रखे हुए Psychology Intelligence Important Questions Quiz 1 में सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

Free Psychology : बुद्धि महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q1. बुद्धि को स्थूलअमूर्त एवं सामाजिक तीन प्रकारों में किसने वर्गीकृत किया

Q2. UNESCO द्वारा हीन बुद्धि बालकों की बुद्धि लब्धि कितनी बताई है

Q3. भारत में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण का प्रारंभ हुआ

Q4. एक बालक की आयु 12 वर्ष है । बिने का बुद्धि परीक्षण करने पर वह 15 वर्ष के सामान्य बालक के समान अंक प्राप्त कर सका ।उसकी सही बुद्धि लब्धि निम्न में से किस विकल्प में दी गई हैं

Q5. बाल अभिबोधन परीक्षण किस मनोवैज्ञानिक ने निर्मित किया था

Q6. बुद्धि परीक्षण हेतु बिने साइमन द्वारा प्रथम बार निर्मित 1905 में बिने साइमन मापनी में कुल कितने प्रश्नों का निर्माण किया

Q7. इंद्रीय ज्ञान द्वारा बुद्धि की व्याख्या सर्वप्रथम 1879 में किसने की थी

Q8. Psychologist टरमन के बुद्धि संबंधी विचार हैं

Q9. यंत्रों एवं मशीनों से संबंधित कार्यों में दक्षता एवं रूचि कौनसी बुद्धि कहलाती हैं

Q10. मानसिक आयु की अवधारणा का विकास किस मनोवैज्ञानिक ने किया

Q11. भावात्मक बुद्धि का पारिभाषिक शब्द किस मनोवैज्ञानिक ने दिया

Q12. बहु बुद्धि सिद्धांत के प्रवर्तक हैं

Q13. बुद्धि के बहु कारक सिद्धांत के प्रवर्तक थार्नडाइक ने विशिष्ट योग्यताओं की संख्या कितनी बताई है

Q14. चित्रांकन, चित्र पूर्ति व वेसलर वैल्यू परीक्षण किस बुद्धि परीक्षण के अंतर्गत जाने जाते हैं

Q15. गिलफोर्ड ने कौन सा बुद्धि सिद्धांत दिया

Q16. बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ  किया

Q17. मानसिक आयु के संप्रत्यय को किसमे महत्वहीन समझा गया है

Q18. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था.

Q19. बुद्धि का स्रोत है.

Q20. Thorndike ने बुद्धि का कोनसा सिद्धांत प्रतिपादित किया है

Q21. बुद्धि लब्धि शब्द का जनक कोन है.

Q22. बुद्धि लब्धि सूत्र पूर्ण रूप से किसने दिया .

Q23. गिल्फोर्ड ने बुद्धि का कोनसा आयाम नही बताया.

Q24. एक बालिका की मानसिक आयु 10 वर्ष है और वास्तविक आयु 8 वर्ष है तो बालिका की बुद्धि लब्धि कितनी होगी.

Q25. एक बालक की मानसिक आयु वर्ष से बढकर वर्ष हो जाती है और उसकी वास्तविक आयु 10 वर्ष है तो बालक को आप किस श्रेणी में रखोगे

Q26. बुद्धि का विकास पूर्ण हो जाता है.

Q27. सामान जुड़वाँ बालको में सहसम्बद्ध गुणांक का मान होता है.

Q28. बुद्धि परीक्षण की आवश्यकता है.

Q29. अशाब्दिक सामूहिक  परीक्षण है.

30. जलोटा ने परीक्षण दिया.


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

Free Online Important Test and Notes

 

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website