Psychology Motivation Objective Questions Quiz 1

सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super TET, HTET, UPTET, KVS, DSSSB, RTET, REET Level 1 and 2, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, NET Jrf आदि सभी मे मनोविज्ञान (Psychology) से सम्बंधित 30-50% प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसी को ध्यान में रखे हुए Psychology Motivation Objective Questions Quiz में सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

Free Psychology : अभिप्रेरणा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1 मनुष्य के शरीर की चालक शक्ति कहलाती है-

Q2  सामुदायिकता है-

Q3 एक व्यक्ति अफीम का सेवन करता है इस क्रिया में अभिप्रेरक है-

Q4.  "अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग अभिप्रेरणा है", यह कथन है-

Q5  शरीर में किसी भी वस्तु की कमी अथवा अधिकता से उत्पन्न होने वाली स्थिति का नाम है-


Q6  "भूख व प्यास" अभिप्रेरणा के संदर्भ में हैं-


Q7  चारु एक IAS बनना चाहती है इस क्रिया में अभिप्रेरक है-

Q8  मनोवैज्ञानिक क्रेच व क्रेचफिल्ड के अनुसार अभिप्रेरणा उत्तर देती है-


Q9 अधिगम का हृदय व स्वर्ण पथ है-

Q10 युयुत्सा है-

Q11  एक पशु अपने बच्चों को मारकर खा जाता है इस क्रिया में अभिप्रेरक है-

Q12  अचेतन प्रेरणा, मदव्यसन है-

Q13  जो बालक जीवन में अत्यधिक सफलता की इच्छा रखते हैं उनमें कौन सी अभिप्रेरणा पाई जाती है-

Q14 सिगमंड फ्रायड का सिद्धांत था-


Q15 एक व्यक्ति एकांत में विश्वास रखता है उसे कहा जाता है-

Q16 बाह्य प्रेरणा को प्रदान करने वाले तत्व हैं-

Q17 प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा प्रदान करने का सर्वोत्तम उपाय है-

Q18 राहुल अपनी इच्छा को संतुष्ट करने के लिए कार्य करता है साथ ही उसे उस कार्य द्वारा आय भी प्राप्त होती है जिसका प्रयोग वह जीवन निर्वाह में करता है उपयुक्त परिस्थिति में अभिप्रेरक है-


Q19  आंतरिक उत्तेजना का अर्थ मनोविज्ञान में लिया गया है-

Q20 "व्यक्तित्व व्यक्ति के उन मनोदैहिक गुणों का गतिशील संगठन है जो उसका वातावरण के साथ अपूर्व समायोजन स्थापित करता है" यह परिभाषा है-

Q21 किसी अरुचिकर कार्य को संपन्न कराने हेतु शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को किस प्रकार अभिप्रेरित करना चाहिए-

Q22  भूख- चालक है, तो भोजन है-

Q23  एक व्यक्ति जब प्रथम  बार अफीम खाता है तो उसे प्रसन्नता का अनुभव होता है परंतु जब वह अफीम खाने का अभ्यस्त हो जाता है उसकी प्रसन्नता या सुख बहुत कम हो जाता है इस प्रक्रिया को किस सिद्धान्त में रखा जा सकता है-

Q24   एक व्यक्ति गोल्ड मेडल को प्राप्त करने के उद्देश्य से अध्ययन करके परीक्षा पास करता है इस कार्य में निहित अभिप्रेरणा है-


Q25 अभिप्रेरणा के संदर्भ में कौन सा तथ्य सही नहीं है-

Q 26  प्राणी की वह जैविक अवस्था जो किसी कमी या अधिकता के कारण उत्पन्न होती है-

Q27- समस्थिति से तात्पर्य है-

Q28 गैरेट के अनुसार अभिप्रेरकों का वर्गीकरण कौनसा है ?

Q29 अधिगम की कुंजी किसके हाथ में रहती है ?

Q30 "Motivation" लेटिन की किस धातु से बना है ?


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

Free Online Important Test and Notes

 

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website