Rajasthan ki Chitrakala Quiz 01 | Art and Culture

सभी Rajasthan State परीक्षाओं (RAS, RPSC, RSMSSB, Rajasthan Police Constable & SI, Patwari, Forest Gard, High Court LDC, Lab Technician, Rajasthan Roadways, RPSC 1st Grade Teacher, 2nd Grade Teacher, School Peon Bharti, CHO, PTI 2nd & 3rd Grade) को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार टीम के द्वारा Rajasthan ki Chitrakala Quiz 01 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को निःशुल्क उपलब्ध कराया है आप इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ कर भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है

Important Rajasthan ki Chitrakala Question Answer

Q.1 किस चित्र शैली में पीले रंग की बहुलता रही है एवं शैली के  भित्ति चित्र अजारा की ओवरी , व मोती महल आदि में देखने को मिलते हैं

Q.2 किस शैली के पूर्ण विकास का काल 16वीं  से 17 शताब्दी रहा है तथा किस शैली में कला एवं संस्कृति का नवीन परिवेश देने का श्रेय मालदेव को है

Q.3 जोधपुर चित्र शैली में किस राजा के समय ऐतिहासिक सचित्र ग्रंथों में ढोला मारू तथा पुस्तक प्रकाश ,जोधपुर की `भागवत´ का प्रमुख स्थान माना जाता है

Q.4 महाराजा मानसिंह ने किस चित्रशैली को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाया तथा इसके चित्रकार शिवदान द्वारा सन 1816 में बने इस शैली कें चित्र में स्त्री को हुक्का पीतेहुए दिखाया गया है बताइए यह सभी विशेषता किस चित्रशैली की मानी गई है

Q.5 किस चित्र शैली में आकाश को सुनहरे छल्लो युक्त मेगाच्छादित दिखाया गया है बरसते बादलों में से सारस -मिथुनों की नयनाभिराम आकृतियां भी इस शैली की प्रमुख विशेषताएं यहाँ फ़व्वारों , दरबार के दिखाओ आदी में दक्षिणी शैली का प्रभाव दिखाई देता :निम्न विशेषताएं किस शैली को दर्शाती है

Q.6 राजस्थान की प्रमुख शैलियों में से किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय `एरिक डिकिन्सन तथा ड्रा फ़ैयान अली´ को जाता हैं।

Q.7 निम्न में से किस शैली की प्रमुख विशेषताएं में कानों में कुंडल, गले में मोतियों का हार, माथे पर वैष्णवी तिलक, हाथ में तलवार, कमर में कटार, तथा पैरों में मोजड़ी धारण किए सांमत कला के उत्तम उदाहरण माने जाते हैं

Q.8 राजस्थान की प्रमुख शैलियों में से एक कौन सी शैली की प्रमुख विशेषता यह रही है कि इसमें मुगल या जोधपुरी शैली का प्रभाव में आने दिया बल्कि यह एकदम स्थानीय शैली है जिसको वैज्ञानिको द्वारा स्थानीय सैनी की मान्यता प्रदान की गई हैं

Q.9 बूंदी शैली की प्रमुख विशेषताओं में रंगमहल है तो बताइए प्रसिद्ध रंगमहल किस शासक ने बनाया जो सुंदर भित्ति चित्रों के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां के भित्ती चित्रों की सुंदरता व अनुपम रंग उपन्यास को देख दर्शक आश्चर्यचकित सा रह जाते है

Q.10 आकाश में उमड़ते हुए काले कजरारे मेघ, बिजली की कौध, घनघोर वर्षा ,नदी में उड़ती जल तरंगें ,हरे भरे वृक्ष ,और उन पर चहकती चिड़िया ,नाचते मोर,  कलाबाजी दिखाते वानर, तथा पहाड़ की तलहटी में विचरण करते वन्य-जीवों का चित्र किस शैली में बड़ा ही मनोहारी है

Q.11 किस शैली में नारियों एवं रानियों को भी शिकार करते हुए दिखाया जाना एक गहन जंगलों में शिकार की बहुलता के कारण यह इस शैली का प्रतीक चिन्ह बन गया यह किस शैली की बात है

Q.12 कोटा शैली में एक नवीन परिवर्तन सन 1771 में आया जिसका श्रेय उमेद सिंह को है कोटा शैली का चरमोत्कर्ष उमेद सिंह के समय में हुआ ।जवान महाराव को शिकार का शोक था। कोटा का गहन एवं विकट जंगल शिकार के लिए अत्यधिक उपयोगी था ।*कोटा के किस खाने के कलाकारों ने भित्तीयों पर तो बड़े बड़े चित्र बनाए ही, साथ ही बड़ी-बड़ी वसलियों पर शिकार का समूह चित्रण हूआं।जिसने कोटा शैली को विशिष्टा प्रधान की वों किस खाने के व्यक्ति थे

Q.13 सोहरियाँ क्या हैं

Q.14 कैनवास की चितेरी?

Q.15  राई के दाने पर मीरा का चित्रांकन करने वाला चित्रकार कौन था

Q.16 राजस्थान में बैराठ जयपुर , दर भरतपुर नामक स्थानों से शैलाश्रयों में आदिमानव द्वारा बनाए रेखाकण इस प्रदेश की प्रारंभिक चित्र परंपरा का उद्घाटिन करते हैं प्राचीन अभिलेखों से भी उद्घाटित होता है तो बताइए राजस्थान में आलनिया दर्रा किस जिले में स्थित है

Q.17 मेवाड़ शैली में प्रारंभिक चित्र 1260 ईस्वी में प्राप्त हुआ इस ग्रंथ का चित्रांकन तेज सिंह के समय हुआ तो बताइए मेवाड़ शैली का दूसरा प्रमुख ग्रंथ जो देलवाडा में चित्रित हुआ उसका नाम क्या है

Q.18 रायकृष्णदास जी के अनुसार राजस्थानी चित्र कला का उद्भव किस अपभ्रंश से किस शैलियों के प्रभाव द्वारा 15वीं सदी में हुआ माना जाता है

Q.19 भारतीय चित्रकला के नामकरण पर विद्वानों में बड़ा मतभेद है तो बताइए राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला विज्ञानिक विभाजन किसने किया था

Q.20 राजस्थानी चित्रकला के लिए वैज्ञानिक एस सी मेहता ने अपने स्टेटस इन इंडियन पेंटिंग में राजस्थानी चित्र शैली का नाम क्या बताया

Q.21 डगलस बैरेट एवं बेसिल ग्रे ने चौरपंचाशिका शैली का उद्गम किस शैली से माना है

Q.22 मेवाड़ राज्य राजस्थानी चित्रकला का सबसे प्राचीन केंद्र माना जा सकता है तो बताइए मेवाड़ शैली में राणा जगतसिंह कालीन प्रमुख दो चित्रकारों के नाम कौन-कौन से हैं जिन्होंने मेवाड़ शैली को एक अच्छी शैली को चित्र से लिखा गौरव प्राप्त करवाया

Q.23 राजा राजसिंह को काव्य तथा भवन में विशेष रुचि थी सन 1655 ईस्वी में साहबदीन कलाकार द्वारा चित्र दो प्रमुख महान उपलब्धियों का नाम

Q.24 निम्नलिखित में से मेवाड़ शैली की उत्कृष्ट उदाहरणों में  शामिल नहीं है

Q.25 उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाई थे

Q.26 चावंड शैली  के प्रसिद्ध चित्र नसीरुद्दीन  ने रागमाला का चित्रण किस शासक के सरंक्षण में किया बताइए

Q.27 पक्षियों को महत्व देने वाली चित्र शैली कौनसी मानी जाती है

Q.28 जयपुर राज्य के कारखानों का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे बताइए

Q.29 मंडावा क्यों प्रसिद्ध है

Q.30 ओका -नोका -गुणा क्या है



 

Free online Notes and Test Series


आपको हमारा ये छोटा सा प्रयास कैसा लगा Comment करके जरुर बताये - धन्यवाद 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website