राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नोत्तरी | President of India : Constitution

हमने राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नोत्तरी में महत्वपूर्ण प्रश्न & पिछली परीक्षाओं में भी आए हुए प्रश्नों को सम्मिलित किया है, सभी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, RAS, Banking, State PSC, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Police, CTET, TET, Army, IBPS PO, IBPS Clerk, REET, में इनसे संबंधित 1-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है, यह Test आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा |
 

Free राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नोत्तरी Specific Instructions - 

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 30 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 25 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

Best of Luck for Quiz

अंतरराष्ट्रीय संधि एवं समझौते किन के नाम पर किए जाते हैं?  

अनुदान की कोई भी मांग किसकी सिफारिश के बिना नहीं की जा सकती?  

राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति कौन से अनुच्छेद में है?  

राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति समझने के लिए विशेष रूप से कौन से अनुच्छेद के प्रावधानों का संदर्भ दिया गया है?  

किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य का राज्यपाल की क्षमादान की शक्तियां रखता है?  

राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में है?  

राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित मामले किस अनुच्छेद में है?  

संघ के कार्यपालक शक्ति किस अनुच्छेद में है?  

राष्ट्रपति की सर्वोच्च न्यायालय से सलाह लेने की शक्ति किस अनुच्छेद में है?  

भारत सरकार द्वारा कार्यवाही का संचालन किस अनुच्छेद में दिया गया है?  

\"अध्यादेश जारी करने की प्रक्रिया राष्ट्रपति को उस परिस्थिति से निपटने में योग्य बनाती है जो आकस्मिक व अचानक उत्पन्न होती है जब संसद के सत्र कार्यरत नहीं होते हैं ।\" उपरोक्त कथन किसका है?  

राष्ट्रपति के अध्यादेश पुनः जारी करने के संबंध में कितने मामले उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं ?  

संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को क्षमा करने की शक्ति प्रदान की गई है?  

लघु करण का अर्थ है?  

\"भारतीय संविधान में ,भारतीय संघ के कार्यकलापों का एक प्रमुख होगा ,जिसे संघ का राष्ट्रपति कहा जाएगा\" । निम्न में से राष्ट्रपति की वास्तविक स्थिति किसने बताई है?  

किसी विधेयक पर भारत के राष्ट्रपति की शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति शक्ति से........ है?  

1986 ईस्वी में भारतीय डाक संशोधन अधिनियम के संदर्भ पर वीटो का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था ?  

किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राष्ट्रपति को संविधान संशोधन विधेयकों पर अपनी स्वीकृति देने के लिए बाध्यकारी बना दिया?  

जब कोई भी विधेयक राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ आरक्षित किया जाता है तो राष्ट्रपति के पास कौन से विकल्प होते हैं (अनुच्छेद 201)?  

सामान्य विधेयकों के संबंध में केंद्रीय विधायीका से संबंधित सत्य कथन नहीं है?  

संविधान संशोधन विधेयकों के संबंध में राज्य विधायिका से संबंधित सही कथन है ?  

राष्ट्रपति को संसद के सत्रावसान की अवधि में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है यह शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्रदान की गई है ?  

राष्ट्रपति  कि अध्यादेश जारी करने की सर्वाधिक महत्वपूर्ण सकती है?  

निम्न में से राष्ट्रपति की विधाई शक्ति से संबंधित सीमाएं है? 1. वह अध्यादेश केवल तभी जारी कर सकता है जब संसद के दोनों अथवा दोनों में से किसी भी एक सदन का सत्र ना चल रहा हो 2. वह कोई अध्यादेश केवल तभी जारी कर सकता है जब वह इस बात से संतुष्ट हो कि मौजूदा परिस्थिति ऐसी है कि उसके लिए तत्काल कार्रवाई करना आवश्यक है

किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रपति की संतुष्टि और और सदभाव के आधार पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा सकता है इसका अर्थ है कि राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने के निर्णय पर न्यायालय में इस आधार पर प्रश्न उठाया जा सकता है कि राष्ट्रपति ने विचार पूर्वक संसद के एक सदन अथवा दोनों सदनों को कुछ समय के लिए स्थगित कर एक विवादास्पद विषय में अध्यादेश प्रख्यापित किया है और संसद को नजरअंदाज किया है?

किसी अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितने महीने तक होती है ?  

संसद की मंजूरी न मिलने की स्थिति में अध्यादेश की अवधि होती है?  

संसद के दोनों सदनों के मध्य अधिकतम अवधि कितने महीने होती है?  

जब राष्ट्रपति विधेयक पर  न तो कोई सहमति देता है  न अस्वीकृत करता है और ना ही लौटाता है परंतु एक अनिश्चित काल के लिए विधेयक को लंबित कर देता है जो राष्ट्रपति की विधेयक पर किसी प्रकार का निर्णय न देने की शक्ति कहलाती है?  

संसद जब किसी पुन संशोधन करके राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुत करें तो राष्ट्रपति को अपनी स्वीकृति देनी होगी यह कथन है ?  

वर्तमान राज्यों के कार्यकारी प्रमुखो की वीटो शक्ति को कितने प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है ?  



हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें।

Important Notes & Test Series को जरूर पढ़ें –


Specially thanks to – लालशंकर पटेल(डूंगरपुर), कोमल शर्मा, सुमन शर्मा , भरत चौधरी अलवर, नेहा शर्मा (झालावाड़)

आपको हमारे द्वारा आयोजित राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रश्नोतरी कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website