Reasoning Questions in hindi with Answer

Reasoning Questions in hindi with Answer

Reasoning

Que.1 = सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गयी। तब, वह बाएं घूमी और 6 किमी चली। फिर वह दाएं घूमी और 4 किमी चली। वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है।
【a】10 किमी✔
【b】14 किमी
【c】 8 किमी
【d】5 किमी

Que.2 = एक दिन सुबह,रीता ने सूर्य की ओर चलना शुरू किया। कुछ दूर चलने के बाद,वह अपने बायीं ओर मुड़ी और फिर एक बार बायीं ओर मुड़ी। फिर कुछ देर चलने के पश्चात,वह फिर दाई ओर मुड़ी।उसका मुह अब किस दिशा की ओर है।
【a】पूर्व
【b】पश्चिम
【c】 उत्तर✔
【d】दक्षिण

Que. 3= एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे। यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बायीं ओर पड़ रही थी,तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुह करके बैठ था।
【a】पश्चिम
【b】पूर्व
【c】 उत्तर✔
【d】दक्षिण

Que. 4 = एक दिन प्रातः 7 बजे नरेश ने सूर्य की ओर अपनी पीठ किये हुए चलना प्रारम्भ किया। फिर वह बायीं ओर मुड़कर सीधे चलता रहा और फिर दाई ओर मुड़कर सीधे चला। वह फिर से बायीं ओर मुड़ा। अब उसका मुंह किस दिशा की ओर है।
【a】 उत्तर
【b】 पूर्व
【c】 पश्चिम
【d】 दक्षिण✔

Que. 5 = मैंने और मेरे मित्र ने 100 मि0 दूर दो स्थानों से एक दूसरे की ओर एकसाथ चलना प्रारम्भ किया। 30 मि0 चलने के बाद मेरा मित्र बाएं घूमा और 10 मीटर चला, फिर दाएं घूमा और 20 मीटर चला,फिर वह दुबारा दाएं घूमा और वापस उस सड़क तक पहुँच गया जिस पर उसने चलना शुरू किया था। यदि हम दोनों एक ही गति से चले, तो इस समय हम दोनों के बीच कितनी दूरी है।
【a】50 मि
【b】20 मि✔
【c】30 मि
【d】40 मि

Que.6 = सुशील दक्षिण की ओर 15 मि चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 20 मि चलता है,एक बार फिर बाएं मुड़ता है तथा 15 मि चलता है। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है।
【a】20 मि , पश्चिम
【b】 20 मि, पूर्व✔
【c】 50 मि , पश्चिम
【d】 50 मि, पूर्व

Que.7 = एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है और फिर बायीं ओर घूम जाता है और 6 किमी चलता है,फिर दाई ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है
【a】उत्तर✔
【b】 पूर्व
【c】 दक्षिण
【d】पश्चिम

Que. 8= एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना प्रारम्भ किया। 75 मि चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ी और दुबारा अपने बायीं ओर मुड़ी । कुछ दूर चलकर, वह बायीं ओर मुड़ी। वह अब किस दिशा में मुँह किये हुए है
【a】 उत्तर
【b】 पूर्व
【c】 पश्चिम
【d】दक्षिण✔

Que.9 = एक व्यक्ति टॉवर पर खड़ा है और दो पहाड़ी चोटियां, एक जो उत्तर-पूर्व एवं दूसरी जो उत्तर-पश्चिम में है, देखता है।टॉवर में दोनों चोटियों की दूरी समान है। वह उत्तर-पूर्व की चोटी पर चढ़कर दूसरी चोटी को देखता है ऐसा करने के लिए वह किस दिशा में देखता है

【a】दक्षिण
【b】पश्चिम✔
【c】उत्तर-पश्चिम
【d】दक्षिण- पश्चिम

प्रश्न 10 = निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक शब्द नीचे दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है ?
R, O, E, N, L
18,15,5,14,12

A 5,14,18,15,12(enrol)✔
B 14,18,15,12,5
C 18,15,12,5,14,
D उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न11 = निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक शब्द नीचे दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है ?
D,I,C, R,A,A,L
4,9,3,18,1,1,12

A 1,4,9,3,18,11,12
B 18,1,4,9,3,1,12(radical)✔
C 1,1,3,18,11,12,4
D उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 12 = निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक शब्द नीचे दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है ?
M,U, C,S, L, E
4,21,3,19,12,5

A 21,19,3,12,5,4
B 12,5,4,3,19,21
C 4,21,19,3,12,5(muscle)✔
D 19,4,3,12,21,5

प्रश्न 13 = निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक शब्द नीचे दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है ?
R, A, C, M, I, L, E
7, 1, 3, 4, 9, 5, 6

A 1,3,5,6,9,7,4
B 4, 9, 7,1, 3, 5,6(MIRACLE)✔
C 4,7,1,9,3,5,6
D

प्रश्न 14 = निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक शब्द नीचे दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है ?
L , O, G, R, Y
12,15,7,18,25

A 12,15,25,18,7
B 12,7,15,18,25
C 7,12,15,18,25(GLORY)✔
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

रविकान्त दिवाकर, चित्रकूट त्रिपाठी

Reasoning Questions in hindi with Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top