Reasoning Watch Question Quiz for Competition Exams

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Computer Science Special Quiz 15 में Computer Related महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

16 मिनट में, मिनट की सुई घंटे की सुई की अपेक्षा आगे आ जाएगीः

यदि घड़ी की दो सुईयाँ 3 मिनट के अंतराल पर हैं तो दोनों के बीच का कोण होगाः

2:30 बजे घड़ी की दोनों सुईयों के बीच का न्यून (acute) कोण क्या होगा ?

कितने कोण पर घड़ी की दोनों सुईयाँ 5 बजकर 15 मिनट दिखाएगी ?

कोई घड़ी 33 सेकेंड में 12 बार धड़कती है, तो यह घड़ी कितने समय में 6 बार धडकेगी ?

एक त्रुटीहीन घड़ी में सुबह के 8 बजे हैं। घंटे की सुई के कितने डिग्री घूमने के बाद इस घड़ी में दोपहर का 2 बजेगा ?

घड़ी का सही समय का मिलान 5 a.m. पर किया जाता है। घड़ी 24 घंटे में 16 मिनट पीछे हो जाती है। इस घड़ी द्वारा चैथे दिन 10 p.m. पर वास्तविक समय क्या होगा ?

एक घड़ी 15 मिनट प्रति दिन आगे हो जाती है। 12 बजे इस घड़ी का सही समय मिलान किया जाता है। अगले दिन 4.00 बजे इस घड़ी द्वारा दर्शाया गया समय क्या होगा ?

दो घड़ियों को रविवार दोपहर 12 बजे सही समय का मिलान किया गया। एक घड़ी 24 घंटे में 2 मिनट आगे और दूसरी घड़ी 3 मिनट पीछे हो जाती है। सही समय क्या होगा जब प्रथम घड़ी बुधवार को 3 p.m. इंगित कर रहा है?

कोई घड़ी 24 घंटे में 5 मिनट आगे हो जाती है। सोमवार को 10 a.m. पर इस घड़ी का सही समय का मिलान किया गया। अगले रविवार को वास्तविक समय क्या होगा जबकि इस घड़ी में 10ः30 a.m. बजा हो?


ऐसे ही daily टेस्ट देने के लिए 9015746713 न पंर whatsapp मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए अन्य महत्वपूर्ण नोट्स और Test Series

आपको हमारा ये निःशुल्क प्रयास कैसा लगा आप comment करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए और बेहतर प्रयास करते रहे और अन्य महत्वपूर्ण Test and Notes निःशुल्क उपलब्ध कराते रहे – धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website