Retikal Questions MCQ Test 1 | Hindi Sahitya

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं ( TGT/PGT, KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, 1st Grade Teacher, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए Hindi Sahitya : Retikal Questions MCQ Test 1 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

हिंदी साहित्य रीतिकाल संबंधित प्रश्नोत्तरी

1  'भाषा -भूषण' के रचयिता कौन हैं -


2 "अमिय हलाहल  रस भरे स्वाम स्वेत रतनार" यह पंक्ति किस कवि की हैं

3 कौनसा ग्रन्थ कवि भूषण रचित नहीं है?

4 छत्र प्रकाश किस की रचना है


5 'फीको पै नीको लगै ,कहिये समय बिचारि ' पंक्ति किस कवि की है


6 "जन्म ग्वालियर जानिए मथुरा बसि ससुराल" पंक्ति किस कवि की हैं

7 जयपुर नरेश प्रताप सिंह के दरबार मे रहने का श्रये किस कवि को मिला

8 'भानु दत्त 'की 'रसमंजरी' के आधार पर रीति आचार्यो ने किस प्रकार के ग्रन्थों की रचना की

9 रीति काल का कवि नही हैं


10' इत आवति चलि जात उत चली छ: सातक हाथ'  पंक्ति किस कवि की है *

11 भूषण का कौनसा ग्रन्थ इनमें रीति ग्रन्थ है

12 शिवराज भूषण में अंलकारों की संख्या कितनी है?

13 बिहारी सतसई पर किसका प्रभाव नही है

14 सुजान चरित के रचयिता का नाम है

15 घनानंद को अमर करने वाली रचना है


16 वृत कौमुदी के रचनाकार कौन है


17 तुलसी भूषण नामक ग्रन्थ के रचनाकार है

18 व्यग्यार्थ कौमुदी किस की रचना है

19  यमुना लहरी के रचनाकार कौन है


20 सैयद गुलाम नवी किस कवि का नाम है


21. "कागद पर लिखत न बनत कहत संदेस लजात। कहिहै सब तेरो हियो मेरे मन की बात।"
उपर्युक्त दोहे में प्रस्तुत किया गया चित्र जिस नायिका से सम्बध्द है, उसे कहा जाता है??


22. रीतिकालीन काव्य में जीवन का कौन सा पक्ष उपेक्षित रह गया?


23. रीतिकालीन कवि को सर्वाधिक चिंता किसकी थी?


24. रीति की अविरल परम्परा किस कवि से चली मानी जाती है?


25. निम्न में से असंगत है?


26. 'करुणाभरम श्रुतिभरण' का सम्बंध निम्न लिखित में से किससे है?


27. "रावरे रूप की रीति अनूप नयो नयो लागत ज्यों ज्यों निहारिये" पंक्ति के रचनाकार कौन है?

28. रीतिकालीन रामकाव्य के कवि माने जाते है?


29. निम्न में से असंगत है?

30. कृपाराम के बाद रीती निरुपण में किसने महत्वपूर्ण योगदान दिया?
 


31. चिंतामणि ने काव्य के दस अंगो का वर्णन किस ग्रंथ में किया है?


32. चिंता मणि का 'नायक भेद' का विवेचन ग्रन्थ है?


33. मतिराम की 'नायिका भेद' सम्बन्धी रचना कोनसी है?


34. रीति विवेचक ग्रन्थ 'काव्य सिद्धान्त' के रचनाकार?


35. ब्रजभाषा व्याकरण के रचयिता?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website