Hindi Sahitya Retikal Questions Quiz 3

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं ( TGT/PGT, KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, 1st Grade Teacher, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए Hindi Sahitya Retikal Questions Quiz 3 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

हिंदी साहित्य रीतिकाल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q1 पुस्तक और उसके रचयिता के नाम का कौन सा विकल्प गलत है?

Q2 किस समीक्षक ने रीतिकाल को 'कलाकाल' कहा है?

Q3 रीतिकालीन सामाजिक आर्थिक दशाएँ केसी थी?

Q4 रीतिकाव्य का प्रणय मुख्यतः किस क्षेत्र में हुआ?

Q5 रीतिकालीन काव्य की भाषा तो ब्रज-अवधी थी लेकिन राजकार्य की भाषा थी?

Q6 रीतिकालीन लौकिक श्रंगार  व्यंजनार्थ प्रयक्त आधार स्रोत क्या था?


Q7 रीतिकाल का उल्लेख आचार्य शुक्ल से पूर्व किस विद्वान ने किया?

Q8  रितिकवियों सौंदर्य भावना थी?

Q9  रीति कवियों का नारी विषयक दृष्टिकोण भले ही सामंती भोगवादी रहा हो लेकिन उनके निजी परवर्ती थी?

Q10  रीति मुक्त कवियों के प्रेम नीरुपण के विषय में कौनसा कथन असत्य हैं?

Q11  रीति मुक्तक काव्य के प्रेम की यह विलक्षणता है कि वह?

Q12  विवेचन की दृष्टि से नवरसों का सफल निरुपण करने वाले सर्वरस निरुपक आचार्य में एक नाम लिया जा सकता है?


Q13  रितिकवि 'रघुनाथ बंदी जन' किसके दरबारी कवि थे?

Q14 पदमाकर प्रणीत कौनसा ग्रंथ काव्य रसिकों में बहुत समय तक चर्चित रहा था?

Q15 'कविकुल कंठाभरण' किस प्रकार का ग्रन्थ है?

Q16 रीतिकाल में राम काव्य परंपरा में 'रामाश्वमेध' नामक प्रबंध काव्य की रचना करने वाले कवि कौन थे ?

Q17 रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि महाराज विश्वनाथ सिंह कहां के राजा थे ?

Q18 अनूप शहर का रहने वाला कवि इनमे से कौन सा था ?

Q19.  'अन्योक्ति कल्पद्रुम' के रचयिता कवि कौन है?


Q20.  'अनन्य निश्चयात्मक' ग्रंथ के रचयिता कौन हैं?

Q21. मतीराम कृत 'ललित ललाम' पर किस संस्कृत ग्रंथ का प्रभाव है ?


Q22. महाभारत का दोहा-चौपाई शैली में अनुवाद किस कवि ने किया?

Q23. यूरोप में बिहारी सतसई के समकक्ष कोई रचना नहीं है यह कथन किस आलोचक का है?


Q24. "भाषा पर जैसा अचूक अधिकार इनका था वैसा ओर किसी कवि का नही।" घनानन्द के विषय मे यह उक्ति किस आलोचक की है?

Q25. इनमें से सर्वांग निरूपक कवि कौन है?

Q26. बिहारी सतसई की 'अमर चंद्रिका 'टीका किसने लिखी

Q27. "मेरे कर मेहंदी लगी है नंदलाल प्यारे, लट उरझी है नकबेसर सम्भारिदै" पंक्ति किस कवि की है?

28. 'नेंन पचासा' ग्रन्थ के रचयिता कौन है?

Q29. 'गोरेलाल पुरोहित' किस कवि का नाम था?


Q30. भारतेंदु के पिता गोपाल चंद्र गिरधर दास से किस रीतिकालीन कवि का बड़ा स्नेह था?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website