Sikar Jila Darshan MCQ Test | Rajasthan GK

यहां हमने राजस्थान के नए जिले पैटर्न के अनुसार सीकर जिला के इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल और नवीनतम समसामयिक पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Sikar Jila Darshan MCQ Test मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

1. पाइराइट्स नामक खनिज कौनसे स्थान पर पाया जाता है

2. उत्तरी अरावली की सबसे ऊँची चोटी स्थित है

3. कांतली नदी का उद्गम स्थल है

4. पीथमपुरी झील स्थित है

5. कोटरी लघु सिंचाई परियोजना नाबार्ड द्वारा किस जिले में चलाई गई

6. होहोबा जोजोबा (साइमोंड सियाचाइनेसिस) का प्लांट सीकर में कहां स्थित है

7. सीकर का अभ्रक उत्पादक क्षेत्र कौनसा है

8. सीकर का क्षेत्रफल है


9. कांतली नदी का अफवाह क्षेत्र कहलाता है

10. सीकर जिले की आकृति है

11. प्रथम महिला राष्ट्रपति का ससुराल कौन से जिले में है

12. ब्लू पॉटरी को विदेश में पहचान दिलाने वाले कलाकार कृपाल सिंह शेखावत है

13. राजस्थान में सबसे कम उम्र के आईएएस बनने वाले गौरव गोयल कहां के निवासी हैं


14. सीकर निवासी सुधीर जाखड़ ने 2007 में कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया

15. जीणमाता मन्दिर स्थित है

16. हर्षनाथ मंदिर सीकर का निर्माण कब करवाया गया

17.  हर्षनाथ मंदिर का निर्माण किस शासक के काल में करवाया गया

18. किस मंदिर को 3 दिसम्बर 1834 को सार्जेंट ई.डीन को प्रकाश में लाने का श्रेय प्राप्त है


19. सीकर के मालकेतु पर्वत पर प्रसिद्ध मंदिर कौनसा है


20. सेठ मंडन ने 647 ई. कौन से मंदिर का निर्माण करवाया

21. चित्रकूट धाम नीमड़ा श्री माधोपुर में कौनसा मंदिर स्थित है

22. भारत का चौथा व राजस्थान का प्रथम सप्त गोमाता मन्दिर स्थित है


23. रावराजा लक्ष्मण सिंह ने लक्ष्मणगढ़ दुर्ग का निर्माण कब करवाया


24. राजस्थान राज्य का प्रथम भेड़ प्रजनन एवं अनुसंधान केन्द्र है

25. राजस्थान का प्रथम हाइटेक जिला है

26. राजस्थान में अन्तिम सती 1987 सीकर में कहां हुई

27. राजस्थान का प्रथम कृर्षि विज्ञान केन्द्र स्थापित किया गया


28. 'बालमुकुंद बंशीधर राठी 'की हवेली कहां स्थित है

29. देश का सबसे बड़ा बकरी उद्योग पालन केंद्र है

30. कोटा किनारी उद्योग के लिए जाने जाना वाला केंद्र है

31. सीकर का कोनसा महल है जिसका सम्बन्ध नेपाल के गिरिराज प्रसाद कोइराला के पुर्वजों का बताया गया है

32. भवरो वाली माता किस देवी कहा जाता है 


33. तात्या टोपे ने 1859ईवी मे सीकर जिले में किसके नेतृत्व वाली अंग्रेजी सरकार पराजित किया

34. प्रितमपुरी झील कहां स्थित है 

35. निम्न में सर्वाधिक उत्पादन सीकर में किसका होता है

36. निम्न में कौनसी शताब्दी में सीकर जिला जयपुर रियासत का ठिकाना था

37. सीकर में कोनसा स्थान सलमा सितारों के लिए प्रसिद्ध है 


38. राजस्थान में पैराग्लाइडिंग के लिए कोनसा स्थान प्रसिद्ध है

39. राजस्थान में शेखावाटी की बकरी प्रमुख विशेषता क्या है

40. खण्डेला किस के लिए प्रसिद्ध है

41. देश का सबसे बड़ा बकरी फोर्म कहा स्थित है

42. सीकर जिले का लुगड़ा कहा का प्रसिद्ध है

43. सीकर की जलवायु आती हैं

44. राज्य का प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना कहां हुई 


45. राजस्थान का प्रथम पत्रकार किसे कहते हैं

46. सरस्वती पुस्तकालय कहा स्थित है

47. पंसारी की हवेली कहा स्थित है

48. सप्त गोमाता मंदिर कहां है 


49. हर्ष नाथ मंदिर को प्रकाश में लाने का श्रेय किसे जाता है


50. असंगत छांटिए


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - दीपक मीणा & मुकेश शेष्मा सीकर

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Sikar Jila Darshan MCQ Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

 

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website