विकास की अवस्थाएं (Stage of Development} से आशय है कि बालक के जन्म से लेकर प्रौढ़ावस्था तक प्रगतिशील क्रम में वृद्धि या परिवर्तनों को दर्शाया जाता है जिसमें शैशवावस्था, बाल्यवस्था, एवं किशोरावस्था से जुड़े सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक विकास सम्मिलित है और सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि में इस टॉपिक से संबंधित 2-3 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने Stage of Development MCQ Test (विकास और उसकी अवस्थाये प्रश्नोतरी) में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे
Stage of Development MCQ Test Specific Instructions -
- सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
- इस टेस्ट में 30 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है
- सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
- यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे
नीचे दिए गए Notes & Test Series को जरूर पढ़ें –
Specially thanks to – Pradeep Soni
आपको हमारे द्वारा आयोजित Stage of Development MCQ Test (बाल विकास की संकल्पना प्रश्नोतरी) कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद
0 Comments