Stage of Development MCQ Test | Psychology Online Test Series

विकास की अवस्थाएं (Stage of Development} से आशय है कि बालक के जन्म से लेकर प्रौढ़ावस्था तक प्रगतिशील क्रम में वृद्धि या परिवर्तनों को दर्शाया जाता है जिसमें शैशवावस्था, बाल्यवस्था, एवं किशोरावस्था से जुड़े सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक विकास सम्मिलित है और सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि में इस टॉपिक से संबंधित 2-3 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने Stage of Development MCQ Test (विकास और उसकी अवस्थाये प्रश्नोतरी) में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे

Stage of Development MCQ Test Specific Instructions - 



  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे

  2. इस टेस्ट में 30 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है

  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा

  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे


Best of Luck for Quiz

विकास की विभिन्न अवस्थाओं का ज्ञान शिक्षण में कई कारणों से बहुत सहायक होता है ! कुछ कारण नीचे दिए गए हैं आप उनमें से एक कारण जो सबसे महत्वपूर्ण हो चुने -  

बालक के विकास में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव पड़ता है?  

विकास एक लगातार और धीरे-धीरे चलने वाली प्रक्रिया है उपर्युक्त कथन किसका है ?  

सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक है !  

मैकडुगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियां------ होती हैं!  

विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है !  

निम्नलिखित में से कौन संवेग की श्रेणी में नहीं आता!  

विकास की एक प्रमुख विशेषता नहीं है !  

बाल्यावस्था में शिक्षा की प्रमुख विशेषता क्या होनी चाहिए !  

अध्यापन के समय अध्यापक को निम्नलिखित में से किस का सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिए!  

नीचे संवेगों की कुछ विशेषताएं दी गई हैं !इनमें से कौन सी विशेषता उपयुक्त नहीं है -  

संवेग शब्द किसी भी प्रकार से आवेश में आने, भड़क उठने तथा उत्तेजित होने की दशा को सूचित करता है !यह कथन किसका है ?  

विकास के परिणाम स्वरूप व्यक्ति में नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रकट होती है! यह कथन किसका है -  

विकास का वही संबंध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का -------से !  

बच्चों के सामाजिक विकास में ------ का विशेष महत्व है !  

निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है।  

निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत विकास से संबंधित नहीं है।  

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा विकास एवं अधिगम के बीच के संबंध को सही प्रकार से सूचित करता है।  

आनुवांशिकता से तात्पर्य निम्नलिखित में से किससे होता है।  

विकास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक तथ्य है।  

विकास हमेशा बच्चे की उम्र से मेल खाता है यह......... के सिद्धांत के कारण होता है।  

....... का कथन है, शरीर संबंधी दृष्टिकोण व्यक्ति के विभिन्न अंगों के विकास में सामान्य और परस्पर संबंध बल देती है!  

निम्न में से कौन सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है!  

निम्नलिखित में से किसने विकास के चरणों से जुड़े विकास सिद्धांत को प्रस्तुत नहीं किया।  

किसी व्यक्ति के विकास के संबंध में क्या सही नहीं है।  

बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहां परिभाषित किया जा सकता है?  

------ को अनुप्रेरित शिक्षण के एक संकेत के रूप में विवेचन किया जाता है!  

श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अंतर्गत शामिल किया जा सकता है?  

एक बालक चलने लगता है ,यह उदाहरण है-  

भाषा विकास की प्रथम अवस्था में शिशु-----  



नीचे दिए गए Notes & Test Series को जरूर पढ़ें –

Specially thanks to – Pradeep Soni

आपको हमारे द्वारा आयोजित Stage of Development MCQ Test (बाल विकास की संकल्पना प्रश्नोतरी) कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website