General Science Chemistry Questions Quiz 2

यहाँ हमने RAS, RPSC, MPPSC, HSSC, UPPSC, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, GD, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, REET, CTET, Super Tet, MPTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, RPSC 2nd Grade Teacher आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए General Science Chemistry Questions Quiz 2 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा –

Free Online रसायन विज्ञान सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी

Q1. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनो अॅाक्साइड को कार्बन  डाइ अॅाक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तन की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती हैं?


Q2. रॅाकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता हैं?


Q3. लौह धातु पर जिंक की परत चढ़ाने की क्रिया को कहा जाता हैं?


Q4. भारत में भारी जल बनता हैं?

Q5. हाइड्रोजन वायु में जलती है?


Q6. भारी जल को भारी इसलिए कहते हैं क्योंकि?


Q7. साधारण काँच निम्न में से किसका मिश्रण होता हैं?

Q8. प्रबलतम क्षारक हैं?

Q9. सर्वाधिक विधुतधनी हैं?

Q10. उच्चतम गलनांक किस का है?


Q11. हँसाने वाली गैस कौन सी है?


Q12. निम्न में से कौन सा लुइस अम्ल नहीं है?

Q13. कौन सी गैस ग्रिन हाऊस गैस नहीं हैं?


Q14. एक ही अणुसूत्र वाले विभिन्न यौगिकों को कहा जाता हैं?

Q15. काँच निम्न में विलेय हैं?

Q16. न चिपकने वाली फ्राइंग पैन में एक  पतली परत विलेपित रहती हैं?

Q17. राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्ललित ईंधन खनिज हैं?


Q18. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न की परत लगाई जाती हैं?


Q19. घर की सुरक्षित विधुत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्युज तार जिस धातु की बनी है उसका?

Q20. राजस्थान के किस जिले में हीलियम गैस के भंडार खोजें गया?

Q21. भोपाल गैस कांड में मुक्त गैस थी?

Q22. रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ कौन सी गैस क्रिया करती हैं?


Q23. प्रकृतिक रबर किसका बहुलक होता हैं?


Q24. घरेलू रसोई गैस के घटक हैं?

Q25. फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती हैं?


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

Important Notes and Test Series - 

 

Specially thanks to Quiz Authors -  ज्योति प्रजापति, कंचन पीरथानी, कपिल जी, चित्रकूट त्रिपाठी

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website