हिंदी साहित्य रीतिकाल से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 2

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं ( TGT/PGT, KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, 1st Grade Teacher, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए हिंदी साहित्य रीतिकाल से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 2 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

Hindi Sahitya : Ritikaal Objective Questions Mock Test

Q1  भूषण का वीर रसात्मक काव्य भले ही शिवाजी को आलम्बन रूप में लेकर चला, लेकिन उसमें हैं?

Q2 शिवाजी की प्रशस्ति और ओजपूर्ण वाणी प्रस्फुटन भूषण की किस रचना में मिलता है?

Q3 भूषण की भाषा की आलोचना किंसने की?

Q4  बिहारी के पश्चात किस रितिकवि की सतसई आती है?

Q5 बिहारी सतसई पर 'फिरंगी सतसई' नाम से फारसी भाषा में एक टीका लिखी गई जिसके टीकाकार है?

Q6 रीतिकालीन वह कोनसा कवि है जो अनेक आश्रयदाताओं के यहाँ भटकते हुए भी काव्य रचना में निरन्तर प्रवृत्त रहा?


Q7 देव रचित 'भाव विलास' सम्बंधित है?

Q8 देव किस दृष्टि से अधिक सफल है?

Q9 सर्वप्रथम देव ने किस राजा का आश्रय ग्रहण किया था?

Q10 बूंदी के महाराव भावसिंह के आश्रय में रहने वाला वह कवि कौन सा है, जिसने 'सतसई' की रचना की थी?

Q11 पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्र द्वारा घनानन्द की समस्त रचनाओं का सम्पादन किस ग्रन्थ के रूप में किया?

Q12 घनानंद की वर्णन शैली प्रेम की अनिवर्चनीयता का निष्ठुरता का प्रतिपादन करते समय सर्वाधिक प्रयोग करती है?

Q13 घनानंद के समूचे  कवित्व में प्रेम की निष्ठुरता ओर परस्पर स्नेह  सम्बन्ध को अभिव्यक्ति देने वाला बिम्ब कौन-सा है?

Q14 रीतिकाल के पतन का क्या कारण था?

Q15 रूप के पर्व में एन्द्रिय आनंद का पान करके नयनोत्सव का रंग जिन कवियों में सर्वाधिक मिलता है वे है?

Q16. श्रंगार रस का वर्णन किस कवि ने नही किया?

Q17. केशवदास की 'मुक्तक काव्य 'रचना निम्न में से है?


Q18. बिहारी की रस व्यंजना और अनुभव की प्रशंसा करने वाले आलोचक हैं?

Q19. रीतिमुक्त काव्य धारा के उपभेद में नहीं आता है?

Q20. आचार्य शुक्ल ने किसको 'लाक्षणिक मूर्तिमत्ता ' का कवि कहा है?

Q21. निम्न में से असंगत हैं?

Q22. श्रृंगार नीति और वैराग्य संबंधी शतकों के रचनाकार है?

Q23 रामभक्ति का ग्रंथ है?

Q24 किस कवि ने वीर रसात्मक प्रबंध काव्य लिखा है?

Q25 हरि चरण दास ने बिहारी सतसई की टीका किस नाम से लिखी है?

Q26. नीति विषयक सतसई लिखी है?

Q27. हिंदी साहित्य का उत्तर मध्यकाल- रीतिकाल नामक पुस्तक किसकी है?

Q28. जसवंत सिंह किस धारा के कवि हैं?

Q29. 'बोधा रसोन्मत्त कवि हैं'- किस आलोचक ने कहा है?


Q30. "सीख लीनो मीन मृग खंजन कमल नैन" किसकी पंक्ति है?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website