Madhya Pradesh GK Questions Answers Test 26

यहां हमने मध्यप्रदेश के इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल और नवीनतम समसामयिक पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Madhya Pradesh GK Questions Answers Test 26 मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (MPPSC, MPPCGL, MPTET, MP Police, Patwari, MP Vyapam, Banking Asst, SET,  Technician Apprentice, Lecturer, Professor, Librarion, Anganwadi, Forest Guard, Veterinary Asst Surgeon, Gramin Dak Sevak, Junior Clerk, JRF, RA – II, Field Asst, Postman, MTS, Staff Nurse) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Q1 ओम्कारेश्वर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

Q2 किस शासक ने गुजरी महल का निर्माण करवाया था ?


Q3 मध्यप्रदेश में रामगढ़ (मंडला) की रानी ने किसके साथ युद्ध किया था ?

Q4 मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में मुख्य रूप से कोरकू जनजाति पाई जाती है ?

Q5 निम्न में से किस जनजाति के निवास को "सहराना" कहा जाता है ?

Q6 मध्यप्रदेश में निवास करने वाली किस जनजाति में "घोटुल व बाड़ा" परम्परायें पाई जाती है ?

Q7 ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सुरज़्से ने किसकी स्मृति में करवाया था ?

Q8 तानसेन मध्यप्रदेश के किस राजा के दरबार मे था ?

Q9 तानसेन किस वंश के राजश्रेय में थे ?


Q10 भोपाल राज्य को भारतीय संघ में कब शामिल किया गया था ?

Q11 प्राचीन भारत मे सतीप्रथा के प्रचलन का प्रथम साक्ष्य मध्यप्रदेश में कँहा से प्राप्त हुआ ?

Q12 बांधवगढ़ का किला किस जिले में स्थित है ?

Q13 मध्यप्रदेश में किस प्रकार के वन पाये जाते हैं ?

Q14 भारत का वन प्रबंधन संस्थान मध्यप्रदेश में कँहा पर है ?

Q15. निम्न में से नर्मदा नदी पर कौन सा बांध नही बना है ?

Q16. मध्यप्रदेश डाक-तार परिमंडल का गठन कब हुआ ?

Q17. मध्यप्रदेश का प्रथम समाचार पत्र है ?

Q18. इंदौर से प्रकाशित (1844 मे) साप्ताहिक पत्र मालवा अखबार के संपादक थे ?


Q19. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व-विध्यालय की स्थापना कब की गई ?

Q20. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई ?

Q21. हेडस्टार्ट योजना कब शुरू की गई ?

Q22. मध्यप्रदेश का यह विश्व विध्यालय यूनेस्को द्वारा मेगा यूनिवेर्सिटी का दर्जा प्राप्त कर चुका है-

Q23. मध्यप्रदेश मे कस्तूरबा गांधी विध्यालय कितने है ?

Q24. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे विश्व बैंक परियोजना के तहत प्रदेश के कुल कितने महाविध्यालय शामिल किए गए है

Q25. निम्म मे किस भाषा का प्रथम विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश मे 2012 मे खोला गया 

Q26. मध्यप्रदेश के बीना से राजस्थान से कोटा जाने वाला रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ ?

Q27. गौड़ जनजाति की व्यवसाय के आधार पर निम्न उपजातीय है ?

Q28. सार्क देशों का दो दिवसीय सम्मेलन इंदौर में हुआ इसमें कितने देशों ने हिस्सा लिया

Q29. इंदौर में हुए उपरोक्त सम्मेलन का विषय क्या था

Q30. मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता पहले किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - विष्णु गौर सीहोर मध्यप्रदेश

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Madhya Pradesh GK Questions Answers Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website