मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 3 | मध्यकालीन भारत

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस मध्यकालीन भारतीय इतिहास :  मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 3 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Free Online Important quiz related to Mughal period

Q1 निम्न में से कौन सा कथन बाबर के बारे में सत्य नहीं है?

Q2 बाबर ने किस किले को जीतने के लिए भारत में सर्वप्रथम तोप खाने (बारूद) का प्रयोग किया था?


Q3. भारत में बाबर ने युद्ध की कौन सी पद्धति का प्रारंभ किया है?

Q4 मुगल बादशाह बाबर द्वारा चलाए गए सिक्के थे?

Q5. बाबर ने तुजुक-ए-बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे?

Q6 मुगल काल के किस चित्रकार को पूर्व का राफेल कहा जाता है?

Q7 तुलुगमा पद्धति थी?


Q8 गाजी की उपाधि बाबर ने किस युद्ध के बाद धारण की थी?

Q9 चंदेरी का युद्ध कब और किस किस के बीच हुआ था?

Q10 बाबर द्वारा लड़ा गया अंतिम युद्ध था?

Q11 खानवा के युद्ध में राणा सांगा की पराजय के मुख्य कारणों में से कौन सा नहीं था?

Q12 बाबर ने बाबरनामा में हिंदुस्तान के तीन अभिशापों का उल्लेख किया है उनमें से कौन सा सही नहीं है?

Q13 बाबर की मृत्यु हुई थी?

Q14 बाबर के बारे में किसने लिखा कि "बाबर भागयशाली सैनिक था ना कि साम्राज्य निर्माता"?

Q15 निम्न में से कौन सा कथन बाबर के बारे में सत्य नहीं है?

Q16. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

Q17. बाबर की मृत्यु कहां हुई थी?


Q18. दिल्ली में पुराना किला का निर्माण किस शासक के शासनकाल में हुआ था?

Q19. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?


Q20. मैधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?

Q21. अकबर ने पंचमहल का निर्माण, जो खंभो के लिए विख्यात है, कहां किया था?

Q22. निम्नलिखित में से कौन सा एक फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?

Q23. निम्नलिखित में से कौन दीन-इ-इलाही का सदस्य बना?

Q24. जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?

Q25. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा की लिखी थी?

Q26. मुगल शासकों की दरबारी (अदालती) भाषा थी?

Q27. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी?

Q28. मुगल काल में धार्मिक मामलों का प्रमुख होता था

Q29. शेरशाह की मृत्यु कहां लड़ते हुए हुई थी?

30. किस मुगल बादशाह ने "आलमगीर" की उपाधि धारण की?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test Notes भी जरुर पढ़े – 

 

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Quiz/Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website