दिल्ली सल्तनत गुलाम वंश और खिलजी वंश प्रश्नोत्तरी

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस दिल्ली सल्तनत गुलाम वंश और खिलजी वंश प्रश्नोत्तरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Delhi Sultanate : Ghulam Dynasty & Khilji Dynasty Quiz


Q1. ऐतिहासिक दृष्टि से दिल्ली का सस्थापक कौन माना जाता है?

Q2. भारत मे दिल्ली सल्तनत (तुर्की साम्राज्य) का सस्थापक माना जाता है?

Q3. कुतुबद्दीन ऐबक के बारे मे कोनसा कथन असत्य है?

Q4. शमसुद्दीन इल्तुतमिश किस वंश का था?

Q5. गुलाम वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी लाहौर के स्थान पर दिल्ली को बनाई?

Q6. इल्तुतमिश ने अपने चालीस वफादार गुलामो का एक समूह तैयार किया जो था?

Q7. इल्तुतमिश के बारे मे कोनसा कथन असत्य है?

Q8 किस गुलाम वंश के शासक को 'दरवेश राजाके नाम से जाना जाता है?

Q9 इल्तुतमिश के चालीस गुलामो के प्रसिद्ध दल का प्रधान कौन था?

Q10 बलबन के बारे मे कोनसा युग्म सुमेलित है ?

Q11 तारीख-ए-फिरोजशाही के रचनाकार थे?

Q12 किस के सिहांसनारोहण पर पहली बार दिल्ली की जनता ने उत्तराधिकार के प्रश्न पर स्वंय निर्णय लिया?

Q13 कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

Q14 दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी?

Q15 गुलाम वंश का अन्तिम शासक कौन था?

Q16 खिलजी वंश का सस्थापक कौन था?

Q17 किस खिलजी वंश के शासक ने दक्षिण भारत का पहला सैन्य आक्रमण किया और कहाँ किया?

Q18. अलाउद्दीन खिलजी मे बारे मे कोनसा कथन सही है?

Q19 दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान जिसने भूमि की पेमाइश (नाप) करवाकर लगान वसूल किया?

Q20 खिलजी वंश के बारे मे कोनसा युग्म असुमेलित है?

Q21 अमीर खुसरो ने अपनी प्रसिद्ध मसनवी "आशिका" किसके शासनकाल मे लिखी?

Q22 निम्न मे से कोनसी उपाधि अलाउद्दीन खिलजी की नही थी?

Q23 दिल्ली सल्तनत के सिहांसन पर बैठने वाला प्रथम भारतीय मुस्लिम था?

Q24 अलाउद्दीन खिलजी की विजयो मे उसके चार सेनानायको का महत्वपूर्ण योगदान था निम्न मे से कोनसा एक उनमे शामिल नही था ?

Q25 दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम शासक जिसका हिन्दू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण था ?

Q26 दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान जिसने शराब बनाने व बेचने पर प्रतिबंध लगाया ?

Q27 खजाइन-उल-फुतुह के लेखक कौन थे जिसमे अलाउद्दीन की सिकन्दर-ए-सानी की उपाधि का वर्णन है ?

Q28 खिलजी वंश मे गुप्तचर विभाग का प्रमुख कहलाता था ?

Q29 खिलजी वंश मे पडौसी राज्यो से सम्बध तथा विदेशी मामलात का प्रमुख होता था ?

Q30 स्वंय को खलीफा घोषित करने वाला पहला सल्तनत कालीन शासक था ?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test Notes भी जरुर पढ़े – 

 

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Quiz/Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website