राजस्थानी चित्रकला सम्बंधित प्रश्नोतरी | Rajasthan Art & Culture

सभी Rajasthan State परीक्षाओं (RAS, RPSC, RSMSSB, Rajasthan Police Constable & SI, Patwari, Forest Gard, High Court LDC, Lab Technician, Rajasthan Roadways, RPSC 1st Grade Teacher, 2nd Grade Teacher, School Peon Bharti, CHO, PTI 2nd & 3rd Grade) को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार टीम के द्वारा राजस्थानी चित्रकला सम्बंधित प्रश्नोतरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को निःशुल्क उपलब्ध कराया है आप इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ कर भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है

Free Online Rajasthan ki Chitrakala Quiz

प्रश्न 1 नीड़  का चितेरा कहते हैं..
 

प्रश्न 2 चान्दनी रात की सन्गोष्ठी" यह किसकी चित्रकारी है.

प्रश्न 3 प्रसिद्ध चित्र बणी ठणी किनकी कृति है

प्रश्न 4 किस शेली पर मुगल प्रभाव अधिक हे..

प्रश्न 5 श्रावक प्रति्क्रमण सुत्र चुर्णि ग्रन्थ किस चित्र शेली का आदि ग्रंथ माना गया..

प्रश्न 6 श्री कृष्ण की लीलाये कोनसे चित्रण की प्रमुख विशेषता है..

प्रश्न 7 बादाम सी आन्खे कोनसी चित्र शेली की विशेषता है.
 

प्रश्न 8 ढोला मारु कोनसी शेली का चित्रित ग्रन्थ है.

प्रश्न 9 कोनसी शेली में पशु पक्षी का चित्रण की बहुलता है.

प्रश्न 10 जयपुर शेली का स्वर्ण काल कोनसे राजा के काल को माना जाता है.

प्रश्न 11केले के वृक्ष को कोनसी शेली मे प्रधानता दी गयी है.

प्रश्न 12 रसिक प्रिया, बारहमासा कोनसी शेली के चित्रित ग्रंथ है.

प्रश्न 13 आलागीला पद्धति कहा से भारत लायी गयी.

प्रश्न 14 बिहारी सतसयी चित्रित ग्रंथ का निर्माण किया.

प्रश्न 15 किसके आदेश से भीमकचन्द्र द्वारा रसिकाष्टक की सचित्र प्रति तैयार की गयी.

Q.16 लगभग 700 वर्ष पूर्व मेवाड़ में विकसित परंपरा फड़ चित्र शैली को प्रसिद्ध चित्रकार जिसने शाहपुरा में पड़ चित्र कला शैली को आगे बढ़ाया प्रसिद्ध चित्रकार कौन था जिसने फड़ चित्र शैली को आगे बढ़ाया

Q.17 भीलवाड़ा जिले के श्रीलाल ने फ़ङ चित्रकला को अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। किस लोकदेवता की जीवनगाथा पर आधारित इनका एक बहुमूल्य फ़ङ  चित्र जर्मनी की कला संग्रहालय में है।

Q.18 राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फ़ङ पाबूजी की फड़ हैं। इस फ़ङ का वाचन किस जाति के भोपा - भोपी करते है इस  का वाचन रात्रि में किया जाता है।

Q.19 रामदेव जी की फड़ का वाचन कामङ जाति की भोपे करते हैं  इस में रावणहत्था यंत्र का उपयोग किया जाता है तो बताइए रामदेव जी की फड़ का निर्माण इसके द्वारा किया गया था

Q.20 किस फ़ङ में किसी प्रकार के वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है तथा उस का वाचन दिन में किया जाता है तथा इस का वाचन भाट जाति के भोपे हाङौती में सर्वाधिक करते हैं।

Q.21 सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को किस क्षेत्र के भोपा रामलाल व भोपी पतासी ने एक डॉक्यूमेंट्री में लोकदेवता के रुप में प्रदर्शित किया है वह इन दोनों ने किस क्षेत्र में अभिताभ की फड़ का वाचन एक महानायक के रूप में किया।

Q.22 बातीक चित्रण एक शिल्प है बातीक के कार्य के लिए सीकर का खंडेला देश-विदेश में प्रसिद्ध है खंडेला के किस प्रसिद्ध बातीक शैली के चितेरे ने इस शैली के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय चितेर के रूप में कार्य किया।

Q.23 उदयपुर का मछंदर नाथ मंदिर अपनी झाइयों के लिए इतना प्रसिद्ध है कि इसका नाम ही बदल गया। बताइए इस प्रसिद्ध मंदिर का क्या नाम है

Q. 24 राजस्थान के किस मंदिर में श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन आकर्षक सांझी बनाई जाती है जो काफी प्रसिद्ध हैर

Q.25 राजस्थान में विभिन्न पर्व-त्योहारों एवं मांगलिक अवसरों पर कागज पर बने चित्रों द्वारा देवताओं का प्रतिष्ठान किया जाता है कागज़ पर बने यह चित्र पाने के नाम से जाने जाते  हैं तो बताइए राजस्थान में पाना सबसे अधिक कलात्मक एवं जिसमें 24 श्रंगारों का चित्रण है कहां का प्रसिद्ध है

Q.26 मांडणे का अर्थ होता है चित्रित अथवा लिखित अंकन चित्र।
मांडणे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से । निम्न मे से सही सुमेलित नहीं हैं।

Q.27 पिछवाई नाथद्वारा शैली में श्रीनाथजी आकर्षण के प्रमुख केंद्र है तो बताइए जोशी परिवार के दोनों भाई टेकजी व मुकुंद जी ने पड शैली के भित्ति चित्र एवं पिछवाईयों  का निर्माण कब प्रारंभ किया

Q.28 क्लाँथ आर्ट के प्रणेता कौन है

Q.29 जैन चित्र शैली का प्रमुख चितेरा कौन था

Q.30 किसको भित्ति चित्रों के कारण ओपन आर्ट गैलरी कहा जाता है


Important Notes and Test Series

आपको हमारा ये छोटा सा प्रयास कैसा लगा Comment करके जरुर बताये - धन्यवाद 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website