Sultanate Era Questions and Answers Quiz 5

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Indian History : Sultanate Era Questions Quiz 5 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

दिल्ली सल्तनत काल पर अभ्यास प्रश्न

Q1हजार सितून महल किसने बनवाया था

Q2किस मध्यकालीन शासक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रारंभ की थी

Q3भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ

Q4दीवान ए सियासत का संस्थापक था

Q5नूहे सिपिहर के रचनाकार कौन थे

Q6. मुगलकाल मे प्रचलित सिक्का था

Q7. अकबर के चांदी के सिक्के का वजन था

Q8. इल्तुतमिश का अंतिम सैन्य अभियान जिसे अधूरा छोड़ना पड़ा था

Q9. मोहमंद गौरी ने ऐबक की जिस पद पर नियुक्ति की थी

Q10. 1208 में ऐबक को दासता से मुक्ति पत्र देने वाला था

Q11. ताजिक थे

Q12. चालीस गुलामो के दल को तुर्कान -ए-चिह्ल्गानी की संज्ञा दी

Q13. हजार खंभा महल का नर्माण किस शासक ने करवाया था

Q14. सुल्तान चुने जाने के समय इल्तुतमिश भारत में किस प्रांत का गवर्नर था

Q15. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी

Q16. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने 'विरोधो का मिश्रणबताया है

Q17. अलाउद्दीन ने जलालुद्दीन खिलजी के सेनापति के रूप में सर्वप्रथम देवगिरी पर कब आक्रमण किया।


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test Notes भी जरुर पढ़े – 

 

Specially thanks to Quiz Authors - कमलनयन पारीक, तेजेन्द्र राठौड़

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Sultanate Era Questions Test 3 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website