भक्ति आंदोलन से संबंधित परीक्षा में आने वाले प्रश्न

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस मध्यकालीन इतिहास : भक्ति आंदोलन से संबंधित परीक्षा में आने वाले प्रश्न को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Indian History - Bhakti Movement Mock Test

Q1 Ramanujacharya का जन्म कहां हुआ

Q2 विजयनगर के राजा कृष्णदेव के संरक्षण मे रखा गया

Q3 अमरतानुभव रचना है

Q4 लवन पधति का प्रारम्भ किसने kiya

Q5 लाला लाजपत राय को कितने माह तक जेल (mandle ) मे रखा गया

Q6 गीता रहस्य के लेखक थे


Q7 लाला लाजपतराय ( Lala Lajpat Rai) की मृत्यु हुई

Q8. कौन से संत Shivaji के समकालीन थे

Q9. दक्षिण भारतीय वैष्णव संतो को कहते थे

Q10. अमर भगत कवित्री मीराबाई का संबंध कौन से कथन से नहीं है

Q11. किस चिश्ती संत की रचनाएं सिखों के आदि ग्रंथ में संकलित है


Q12. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक माने जाते हैं

Q13. Bhakti movement का आदि पुरुष कहा जाता है

Q14. द्वैतवाद के प्रवर्तक कौन है

 
Q15. अद्वैतवाद का प्रवर्तक कौन है

Q16. विशिष्ट द्वैतवाद का प्रवर्तक है


Q17. द्वैताद्वैतवाद का प्रवर्तक है

Q18. ऐसा प्रथम संत जो निर्गुण भक्ति धारा में होकर भी अंत तक गृहस्थ बने रहे

 
Q19. पूर्ण प्रज्ञभाषा किसकी रचना है 

Q20. Ramanand की भक्ति किस भाव की थी


Q21. सुरत संग्राम में किसके गीत संकलित हैं

Q22. आलवार संतो की संख्या कितनी थीं

Q23. रतनबावनी वीरचरित्र रचना किसकी है

Q24. कौनसा नयनार संत नहीं था

Q25. ज्योतिष पीठ अवस्थित है

Q26. दिल्ली सल्तनत के सुल्तान सिकंदर लोदी के समकालीन था


Q27. महाराष्ट्र में रहस्यवादी आंदोलन के प्रवर्तक थे

Q28. तुलसीदास किसके शिष्य थे

Q29. कौन सा कवि अकबर और जहांगीर के समकालीन था

Q30. ऐसा संत जो मूर्ति पूजा का कट्टर विरोधी और हिंदू मुस्लिम समुदाय के समर्थक

Q31. दासबोध रचना किसकी है

Q32. गुरु नानक देव ने देश के पांच भ्रमण किए से क्याकहा गया

Q33. गुरुमुखी लिपि किसने लिखी

Q34. Amritsar city किसके द्वारा बसाया गया

Q35. Akal takht की स्थापना किसने की

Q36. khalsa panth की स्थापना किसने की

Q37. कौन सा संत कंबल बेचने का काम करता था

Q38. यह किस सत की शिक्षा है विनय शील बने रहो सत्ता अहम से मुक्त रहो


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test Notes भी जरुर पढ़े – 

 

Specially thanks to Quiz Authors - गीता राठौड़, कुम्भाराम बेनीवाल, धन्ना जाट

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Quiz/Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website