Computer Science Quiz 19 with Answers

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Computer Science Quiz 19 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है, ...... कहलाता है ?

Q.2 ट्रंकी सिस्टम क्या है ?

Q.3 वह व्यक्ति इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता कौन-सा सोफ्टवेयर कर सकता हैं ?

Q.4 निम्न में से किसमे सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

Q.5 कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम , नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज ) सामग्री को क्या कहा जाता हैं ?

Q.6 डाटाबेस में बैंक एप्स का क्या उपयोग होता हैं ?

Q.7 किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

Q.8 गलती एक एल्गोरिदम है जिससे "गलत" परिणाम निकलते हैं , इसे क्या कहा जाता हैं ?

Q.9 C, BASIC, COBOL, और जावा ...भाषाओं के उदाहरण हैं ?


Q.10 यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस में प्रयोग हेतु लाई जाती हैं ?

Q.11 अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा हैं ?

Q.12 छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ?

Q.13 हाल ही मे खोली गयी files को दोबारा खोलने का अवसर देती है ओर ऐसी files जो बार बार उपयोग मे ली जा रही हो को PIN करने मे मदद करता है ?

Q.14 Documents and Programs के नाम को दर्शाता है ?

Q.15 QAT क्या है ?

Q.16 रोलर्स बॉल का प्रयोग कौनसे माउस में होता है ?


Q.17 मॉनिटर स्क्रीन पर डोटस के बीच की रिक्त जगह को कहा जाता है ?

Q.18 TFT की full form…..?

Q.19 वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार कब हुआ था ?

Q.20 निम्नलिखित में से कौनसा कंप्यूटर अट्टनासोफ्फ और क्लिफर्ड द्वारा आविष्कार किया गया ?

Q.21 निम्न में से कौन सा कंप्यूटर बैबेज ने कल्पना की है?

Q.22 एटीएम तथा पेट्रोल पंपों पर निकलने वाली रसीद की छपाई मे कौनसे प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?

Q.23 कम्प्युटर में text और Numeric data को इनपुट करने के लिए की-बोर्ड में कोनसी keys का use किया जाता है ?

Q.24 Ctrl / Alt key को कहते है?


Q.25 यदि आप चौड़े फ्रॉमेंट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ओरिएंटेशन या अभिविन्‍यास का प्रयोग करेगें।

Q.26 Notepad फाइल का Extension क्या होता है?

Q.27 एक Window से दूसरी Window में जाने के लिए किस Short Cut का यूज़ किया जाता है?

Q.28 MS Word में कितने Text Alignment हैं?

Q.29 कर्सर के Right Side के Character को मिटाने के लिए किस Key का यूज़ किया जाता है?

Q.30 स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता हैं?

Q.31 एंड्राइड के नए वर्जन Android 8.0 का नाम क्या है?

Q.32 कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्‍ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?

Q.33 मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?

Q.34 www.google.com इस यूआरएल एड्रेस में डोमेन कोड कौनसा हैं?

Q.35 ......... प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।

Q.36 एक रिफ्रेंस हैं जो डॉक्‍यूमेन्‍ट के एक भाग की सूचना को दूसरे भाग में दिखाता हैं।

Q.37 पैराग्राफ या लाईन को सेंटर अलाईन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।

Q.38 बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?

Q.39 कंप्‍यूटर विज्ञान मेंं पीएचडी करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

Q.40 रिबन का इस्‍तेमााल किस प्रकार के प्रिंटर में किया जाता है?

Q.41 Cyber Law में ‘‘DOS” का पूरा रूप (Full Form) क्या है ?

Q.42 कम्प्यूटर के क्षेत्र में “महान क्रांति (Revolution)” कब से आई ?
 

Q.43 दशमलव 25 का “बाइनरी नंबर (Binary Number)” क्या होगा ?

Q.44 “Multi-User Operating” सिस्टम है ?

Q.45 इनमे से किस वर्ष विंडोज 8 को बनाया गया था?

Q.46 इनमे से किस प्रोग्रामिंग भाषा (language) से लिनक्स विंडोज को बनाया गया है?

Q.47 कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?

Q.48 यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

Q.49 विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?

Q.50 ड्रॉप केप ऑप्‍शन होता हैं, एमएस वर्ड के-


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Computer Science Quiz 19 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website