Current Affairs September 2023 MCQ Test

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online Current Affairs September 2023 MCQ Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Current Affairs September 2023 MCQ Test

 

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Q.1 हाल ही में चोकवा चावल को GI Teg मिला है। यह किस राज्य का चावल है?

Q.2 वन नेशन वन इलेक्शन सीमित के अध्यक्ष कौन होगे?

Q.3 निम्न में कौनसी एक योजना किससे संबंधित नहीं है:-

Q.4 डूरंड कप 2023 किस टीम ने जीता है?

Q.5 विश्व की सबसे ऊंची नटराज की प्रतिमा कहा स्थापित की गई है?

Q.6 भारतमंडपम के आर्किटेक्ट कौन है?

Q.7 भारतीय सेना ब्राइट स्टार 23 युद्धाभ्यास किस देश में किया?

Q.8 ऑर्डर ऑफ द नाइलाॅन किस देश का सर्वोच्च सम्मान है जोकि भारत के PM नरेंद मोदी को दिया गया है?

Q.9 भारत के शिक्षा मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर Education to Entrepreneurship शुरू किया है?

Q.10 हाल ही में ISRO ने आदित्य L1 मिशन लॉन्च किया है यह मिशन किस रॉकेट के द्वारा लॉन्च किया गया है?

Q.11 कौनसा राज्य अपना स्थापना दिवस 15 अप्रैल के दिन पोइला बैशाख के अवसर पर मनायेगा?

Q.12 हाल ही में दिल्ली फुटबाल क्लब ने Climate Football Cup 2023 जीता। यह टूर्नामेंट किस जगह पर आयोजित हुआ?

Q.13 विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Q.14 भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में एशिया प्रशांत के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों (NHRIs) के द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किस दिन करेंगी?

Q.15 भारत की पहली गोरिल्ला ग्लास फैक्ट्री कहा स्थापित की गई है?

Q.16 हाल ही में PV सत्यनारायण को एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार दिया गय। यह किस नम्बर का पुरस्कार था?

Q.17 घर की वायु को स्वच्छ रखने के लिए एक नवीन कोल्ड प्लाज्मा डिटर्जेंट CODE डिवाइस किस आईआईटी ने विकसित किया है?

Q.18 DIKSHA पोर्टल किस वर्ष लॉन्च किया गया था?

Q.18 G20 मीटिंग की सुरक्षा पुख्ता करने दिल्ली पुलिस ने कौनसा App उपयोग में लिया था?

Q.20 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए मालवीय मिशन किसने लॉन्च किया है?

Q.21 इसरो का अगला चंद्र मिशन LUPEX किस कंपनी के साथ मिलकर कर रही है?

Q.22 एशियाई खेलों की भारतीय टीम की स्पॉन्सर कंपनी कौनसी थी?

Q.23 चांद पर जाने के लिए किस देश ने SLIM चंद्र अन्वेषण अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?

Q.24 भारतीय थल सेना का नया headquarter "थल सेना भवन" कहा बना है?

Q.25 हाल ही में भारत ने किस देश में भारत का दूतावास खोलने की घोषणा की है?

Q.26 आसियान 2024 का 44वां एवं 45वां सम्मेलन कहा होगा?

Q.27 37वें राष्टीय खेल देश के गोवा राज्य में हुए।38वें राष्टीय खेल किस राज्य में होगे?

Q.28 हाल ही में भारत सरकार ने बाघ के पंजे के आकार का लोहे का हथियार वाघ नख जोकि छत्रपति शिवाजी महाराज इस्तेमाल करते थे। यह भारत सरकार को किस देश ने वापिस सौप दी है?

Q.29 BRO ने दुनिया का सबसे ऊंचा लडाकू हवाई क्षेत्र किस जगह पर बनाया है?

Q.30 G20 2025 समिट किस देश में होगा?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Current Affairs September 2023 MCQ Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website