Free Online September 23 CA Mock Test

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online September 23 CA Mock Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Free Online September 23 CA Mock Test

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Q.1 नई दिल्ली में हुई आरोग्य मंथन 2023 में किस राज्य को आयुष्मान योजना के तहत दो पुरस्कार दिए गए हैं?

Q.2 भारत सरकार ने नागरिक उड्डयन में सहयोग को लेकर किस देश के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?

Q.3 भारतीय फुटबॉल टीम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का कौनसी कंपनी ग्लोबल पार्टनर कंपनी बनी है?

Q.4 देश में अब तक कुल कितने सैनिक स्कूल प्राइवेट मोड में स्थापित किए जा चुके हैं?

Q.5 हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड E बस बनाने के लिए किस जगह पर फैक्ट्री बना रही है?

Q.6 ग्लोबल क्रिप्टो एडाॅप्शन इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है?

Q.7 हाल ही में हुई एशिया कप 2023 को भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत लिया। भारत ने किस नम्बर का एशिया कप जीता?

Q.8 भारत का शिक्षा मंत्रालय ने किस बैंक के साथ मिलकर "स्किल ऑन व्हील्स" पहल शुरू की है?

Q.9 मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना किस राज्य की योजना?

Q.10 किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?

Q.11 भारतीय वायु सेना ने अपना 19वां स्थापना दिवस कहा मनाया?

Q.12 भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज में शामिल होने वाली पहली महिला सर्जन मेजर डॉ. पायल छाबड़ा का संबंध किस राज्य से है?

Q.13 ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप सिंगापुर किस राज्य के मुख्यमंत्री को दी?


Q.14 महाराष्ट्र के नवीं मुंबई में हुई वर्ल्ड स्पाइस कॉंग्रेस का कौनसा संस्करण हुआ?

Q.15 पहला ग्लोबल हल्दी सम्मेलन कहा हुआ?

Q.16 भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली बस को किस जगह पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाई?

Q.17 हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित सरीजा वैद्यनाथ का निधन हो गया इनका संबद्ध देश के किस नृत्य शैली से था?

Q.18 ICC WORLD CUP 2023 के क्रिकेट मैच भारत के 10 शहरों में आयोजित हो रहे हैं इनमें से किस एक राज्य के दो शहरों में क्रिकेट मैच हो रहे हैं?

Q.19 मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना किस राज्य सरकार की योजना है?

Q.20 मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Online September 23 CA Mock Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website