Free Quiz on Computer Awareness : 26

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Quiz on Computer Awareness : 26 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 प्रेषक को वापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है?

Q.2 वेक्टर सुपर कम्प्यटर मे बिजली को एक तार के अंदर 10 से.मी. यात्रा करने मे कितना वक्त लगता है?

Q.3 क्रे कम्पनी सुपर कम्प्युटर बनाती है यह क्रे कम्पनी किस देश की कंपनी है?

Q.4 एक लैन से पैकेट उठाकर दूसरे लैन को भेजने के दौरान ब्रिज किस रूप मे कार्य करता है?

Q.5 फैक्स के चालन के लिये किस नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है?

Q.6 विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर की आकृति कैसी थी?

Q.7 सुपर कम्प्यूटर के इंटिग्रेटिड सर्किट का तापमान कितने ड्रिगी के आस पास स्थिर होना चाहिए?

Q.8 सीरियल प्रोसेसिंग के बारे मे कौन सी बात असत्य है?

Q.9 C लैंग्वेज मे लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?

Q.10 लाइटपेन मे एक फोटोसेल लगा होता है, यह किस व्यवस्था पर आधारित है?

Q.11 LIST SERVE नामक लिस्ट सर्वर की रचना किसने की थी?

Q.12 संपूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्यात वायरस है?

Q.13 वाइरस का पहला व्यवसायिक इस्तेमाल कब हुआ था?

Q.14 यदि Hidden File की संख्या बढती है तो इसकी जांच किस कमांड से होगी?

Q.15 रेनड्रॉप्स किस प्रकार का वाइरस है?


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Quiz on Computer Awareness : 26 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website