Computer Science Knowledge Questions Quiz 22

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Computer Science Knowledge Questions Quiz 22 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल हैं।

Q.2 आईपी एड्रैस मुख्यता कितने प्रकार का होता है-

Q.3 किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी –

Q.4 E-mail भेजने के लिए special protocol कौन-सा है ?

Q.5 हार्डडिस्क एवं डिसकेट (Diskette) है?
 


Q.6 आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा है ?

Q.7 Resume बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं ?

Q.8 बिटमैप क्या है ?


Q.9 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है, ...... कहलाता है ?

Q.10 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता हैं ?

Q.11 इन्‍टरनेट को प्रारम्भिक विकास को किसने सपोर्ट किया था।

Q.12 Network में Autonomous होस्‍ट्स का जुड़ना कहलाता हैं।

Q.13 Computer की भाषा में Class की full form क्या हैं?

Q.14 In terms of network what is meaning of SAP ?

Q.15 What is full form of SOAP ?

Q.16 What is full form of ISO ?

Q.17 निम्न में से कौनसे TCP/IP protocol को एक मशीन से दुसरे तक इलेक्ट्रॉनिक मेल मैसेजेस को ट्रांसमिट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

Q.18 AIPV4 एड्रेस है?

Q.19 कौन सें नेटवर्क में कंप्‍यूटर से घिरा हुआ एक सेंट्रल सर्वर होता है?

Q.20 नीचें दी गई लिस्‍ट में कौनसा मेमोरी चिप्‍स का प्रकार नहीं है?
 

Q.21 हमारी आवाज द्वारा बनाया गया सिंग्‍नल का प्रकार।


Q.22 चीनी और जापानी की तरह अंतरराष्ट्रीय लैग्‍वेज को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया एक 16-बिट कोड है।

Q.23 कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्‍ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?


Q.24 प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्‍ट होते है और डयॉक्‍यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है।

Q.25 जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे कहा जाता है।


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Computer Science Knowledge Questions Quiz 22 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website